Kangana Ranaut Birthday: लग्जरी लाइफ जीती हैं कंगना रनौत, जानिए कितनी है नेट वर्थ

बेबाक बयान के लिए कंगना रनौत चर्चा का विषय बनीं रहती हैं। लक्ष्मीबाई कंगना को एक समय फिल्मों में काम करने के लिए स्ट्रगल करना पड़ा था।

 
Kangana net worth

Kangana Ranuat Net Worth: कंगना रनौत अपने बेबाक और धकड़ बयान के लिए चर्चा का विषय बनीं रहती हैं। बॉलीवुड की कंगना रनौत को बॉलीवुड की 'लक्ष्मीबाई' भी कहा जाता है। कंगना अपनी बातों और बेबाकी के लिए पहचानी जाती हैं। इस एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में काफी कम उम्र में कदम रखा था। लंबे स्ट्रग्ल के बाद कंगना को फिल्मों में काम मिला लेकिन फिल्म जगत में अपनी पहचान बना पाना कंगना के लिए इतना भी आसान नहीं था। अपनी पहचान बनाने के लिए उन्हें कई असफलताओं का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। इस मेहनत की वजह से बॉलीवुड में उस मुकाम पर खड़ी जहां उन्हें किसी इंड्रोडक्शन की जरूरत नहीं है।

कंगना रनौत को बॉलीवुड क्वीन भी कहा जाता है। 15 साल के करियर में कंगना ने राष्ट्रीय पुरस्कार समेत कई प्रतिष्ठित फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। आपको बता दें कि कंगना रनौत को भारत सरकार द्वारा 'भारत रत्न' से भी सम्मानित किया जा चुका है। बॉलीवुड 'क्वीन' कंगना रनौत ने कई हिट फिल्में दी। कंगना बेहद ही लग्जीरियस लाइफ जीना पसंद करती हैं।

हिमाचल से रखती हैं रिश्ता

कंगना का जन्म 23 मार्च, 1987 को हिमाचल प्रदेश के सूरजपुर में हुआ था। कंगना के माता-पिता उन्हें डॉक्टर बनाना चाहते थे। लेकिन कंगना बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थी। इसके लिए उन्होंने 16 साल की उम्र में घर से भाग गई थी।

इसे भी पढ़ें- कभी इन सितारों के घर होता था होली सेलिब्रेशन, जानिए क्यों हुआ बंद

एक वक्त फिल्मों के लिए करना पड़ा था स्ट्रग्ल

कंगना रनौत बॉलीवुड एक्ट्रेस होने के साथ-साथ फिल्म निर्देशक भी हैं। इन्होंने अपनी फिल्म 'इंमरजेंसी' का निर्देशन खुद किया था। इमरजेंसी फिल्म से पहले कंगना ने मणिकर्णिका लेकर आई थी। अगर बात कंगना की कमाई की करें तो वह करोड़ों में अर्निंग करती हैं। 'फोर्ब्स रिपोर्ट' के अनुसार कंगना की नेटवर्थ करीब 124 करोड़ रुपये है। कंगना हर महीने 1 करोड़ से ज्यादा रुपये कमाती हैं।

कंगना रनौत के पास लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन

कंगना रनौत न सिर्फ फिल्मों में ही काम करती हैं, बल्कि विज्ञापन में भी काम करती हैं। मुंबई में कंगना का एक आलीशान फ्लैट भी है। इसके साथ उनका मनाली में भी आलीशान बंगला है। कंगना के पास लग्जरी गाड़ियां भी हैं। आपको बता दें कि कंगना के पास बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज, मर्सिडीज बेंज GLE समेत कई महंगी गाड़ियां हैं।

कंगना रनौत की आने वाली फिल्म

अगर बात करें कंगना रनौत के वर्कफ्रंट की तो वह जल्द ही अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म को कंगना रनौत ने खुद निर्देशित किया है। इस फिल्म में कंगना भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी। 'इमरजेंसी' फिल्म में भूमिका चावला, सतीश कौशिक, मिलिंद सोम, अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े जैसे कलाकारों ने काम किया है। यह फिल्म 14 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।

इसे भी पढ़ें-Alka Yagnik के इन 5 गानों ने रिलीज के बाद मचा दी थी धूम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP