Kis Mandir Mein Shri Krishna Pahante Hain Ghadi: भारत में अनेकों मंदिर हैं और हर मंदिर में सिमटा हुआ है एक रहस्य।
ऐसा ही एक मंदिर है श्री कृष्ण का जिसका रहस्य आज तक भी अनसुलझा है। मान्यता है कि इस मंदिर में श्री कृष्ण साक्षात रहते हैं।
इस मंदिर में मौजूद श्री कृष्ण की मूर्ति में प्राण हैं। यह मूर्ति सांस लेती है यानी कि श्री कृष्ण की यह प्रतिमा जीवित स्वरूप में स्थित है।
ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से जब हम ने इस मंदिर के बारे में पूछा, तब उन्होंने हमें कई हैरान कर देने वाली रोचक बातें बताईं।
ऐसे में आइये जानते हैं कि कौन सा है ये मंदिर जहां श्री कृष्ण की जीवित मूर्ति स्थापित है और क्या है इस रहस्य से जुड़ी दिव्य कथा।
जयपुर के गोपीनाथ मंदिर में है श्री कृष्ण की जीवित प्रतिमा
- हम जिस मंदिर की बात कर रहे हैं वह जयपुर में स्थित गोपीनाथ जी मंदिर है।
- इस मंदिर में श्री कृष्ण (श्री कृष्ण का आकर्षण मंत्र) की जीवित प्रतिमा स्थापित है जिसका प्रमाण देती है घड़ी।
- इस मंदिर में श्री कृष्ण घड़ी पहनते हैं। श्री कृष्ण के उल्टे हाथ में घड़ी बंधी हुई है।
- कलाई पर मौजूद घड़ी श्री कृष्ण की मूर्ति में प्राण होने का सबूत मानी जाती है।
जयपुर के गोपीनाथ मंदिर में श्री कृष्ण की मूर्ति से जुड़ी मान्यता
- मान्यता है कि गोपीनाथ जी श्री कृष्ण की मूर्ति स्वयं प्रागट्य प्रतिमा है।
- यह मूर्ति खुद प्रकट हुई थी इसे किसी शिल्पकार ने बनाया नहीं है।
- यहां तक की यह भी मान्यता है कि श्री कृष्ण की मूर्ति में प्राण हैं।
- इसलिए गोपीनाथ जी मंदिर को लेकर बहुत आस्था मानी जाती है।
जयपुर के गोपीनाथ मंदिर में श्री कृष्ण की मूर्ति से जुड़ी कथा
- माना जाता है कि श्री कृष्ण के हाथों में घड़ी पहले नहीं हुआ करती थी।
- एक अंग्रेज ने मूर्ति में प्राण है या नहीं यह देखने के लिए घड़ी पहनाई थी।
- एक बार एक अंग्रेज भारत आया था जिसने इस मंदिर के बारे में सुना।
- उसने जब श्री कृष्ण की मूर्ति में प्राण की बात सुनी तो एक युक्ति लगाई।
- वह दोबारा अपने देश लौटा और वहां से एक घड़ी (हाथ घड़ी के वास्तु टिप्स) लेकर आया।
- घड़ी की खासियत यह थी कि वह सिर्फ व्यक्ति की पल्स से चलती थी।
- अगर कोई इंसान जिंदा है तो ही वह घड़ी चलेगी और सही समय बताएगी।
- अंग्रेज ने उस घड़ी को श्री कृष्ण की कलाई पर बांध दिया।
- इसके बाद वह घड़ी सही समय दिखाते हुए चल पड़ी।
- यह देख न सिर्फ अंगेज बल्कि वहां मौजूद सभी भक्त हैरान हो गए।
- तभी से यह घड़ी श्री कृष्ण के हाथ में बंधी है और आज भी सही वक्त बता रही है।
आप भी अगर श्री कृष्ण की जीवित मूर्ति के बारे में जानना चाहते हैं तो यहां पढ़ सकते हैं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: wikipedia
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों