Antim Panghal के लिए वर्ल्ड चैंपियनशिप तक पहुंचना नहीं था आसान, जानें उनका सफरनामा

Antim Panghal Biography: 19 साल की अंतिम पंघाल भारत के लिए ढेर सारी ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल कर चुकी हैं। इस आर्टिकल में जानें उनके बारे में सबकुछ। 

 
Which sport does Antim Panghal play

Antim Panghal Biography:"लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती और कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।" यह पंक्ति देश की बेटियों के लिए पूरी तरह से प्रासंगिक हैं। फिर चाहे कोई परीक्षा हो या खेल, लड़कियां हर क्षेत्र में अपना दम दिखा रही हैं। आज हम आपके लिए भारत की 19 साल की पहलवान अंतिम पंघाल (Antim Panghal) की जानकारी लेकर आए हैं। आइए जानते हैं उन्होंने इस मुकाम को कैसे हासिल किया।

कौन हैं Antim Panghal?

अंतिम पंघाल पहलवान हैं और भारत के लिए नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर खेल चुकी हैं। हाल ही में उन्होंने सर्बिया के बेलग्रेड में जारी वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है। इससे पहले भी वो अलग-अलग देशों के पहलवानों को धूल चटा चुकी हैं। (Bhagwani Devi Dagar के बारे में जानें)

इसे भी पढ़ेंःयौन शोषण के आरोपी अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों को नकारा

किस राज्य की है अंतिम पंघाल (antim panghal from which state)

अंतिम पंघाल हरियाणा के हिसार जिले के भागाना गांव की रहने वाली हैं। उनकी उम्र 19 साल है और वो सालों से भारत के लिए अलग-अलग मेडल जीत रही हैं।

अंतिम पंघाल की ट्रेनिंग में पिता ने निभाई अहम भूमिका

अंतिम पंघाल भाई-बहनों में सबसे छोटी हैं। उनके पिता किसान हैं, लेकिन बावजूद इसके अंतिम को तैयारी में कभी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। अंतिम ने महावीर स्टेडियम और हिसार के गंगवा में रहकर बाबा लाल दास अखाड़ा से ट्रेनिंग ली है।

अंतिम ने हासिल किया वर्ल्ड चैंपियनशिप में पदक

अंतिम पंघाल वर्ल्ड चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली आठवीं भारतीय महिला पहलवान बन चुकीं हैं। अंतिम से पहले साल 2006 में अलका तोमर, 2012 में गीता फोगाट, 2012 में गीता फोगाट, 2018 में पूजा ढांडा, विनेश फोगाट, सरिता मोर और अंशू मलिक जैसी पहलवान इस पदक को हासिल कर चुकी हैं।

इसे भी पढ़ेंःWomen Reservation Bill History: कौन थी गीता मुखर्जी और क्या था महिला आरक्षण बिल से उनका संबंध?

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP