shri ram mata sita puja at home on ram mandir dhwajarohan

नहीं हो पा रहे हैं राम मंदिर ध्वजारोहण उत्सव में शामिल तो घर पर ऐसे करें श्री राम एवं माता सीता की पूजा

अगर आप अयोध्या में राम मंदिर के ध्वजारोहण उत्सव में शामिल नहीं हो पा रहे हैं तो निराश होने की आवश्यकता नहीं है। आप उसी उत्साह और श्रद्धा के साथ अपने घर पर ही प्रभु श्री राम और माता सीता की पूजा करके उस उत्सव का हिस्सा बन सकते हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-11-24, 14:42 IST

विवाह पंचमी के दिन यानी कि 25 नवंबर को राम मंदिर पर ध्वजारोहण होगा। धार्मिक दृष्टि से यह बहुत ही शुभ और महत्वपूर्ण आयोजन है। ऐसे में हर भक्त की इच्छा होगी कि राम मंदिर के ध्वजारोहण में हिस्सा ले सकें और उसे साक्षात देख सकें, लेकिन अगर आप अयोध्या में राम मंदिर के ध्वजारोहण उत्सव में शामिल नहीं हो पा रहे हैं तो निराश होने की आवश्यकता नहीं है। आप उसी उत्साह और श्रद्धा के साथ अपने घर पर ही प्रभु श्री राम और माता सीता की पूजा करके उस उत्सव का हिस्सा बन सकते हैं। घर पर की गई भक्ति, प्रेम और सरलता से की गई पूजा को प्रभु अवश्य स्वीकार करते हैं। ऐसे में वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि राम मंदिर ध्वजारोहण के दिन श्री राम और माता सीता की पूजा विधि के बारे में। 

राम मंदिर ध्वजारोहण के दिन श्री राम और माता सीता की पूजा विधि

पूजा स्थल और पूरे घर को स्वच्छ करें। स्वयं स्नान करके साफ वस्त्र पहनें। एक चौकी पर लाल या पीला वस्त्र बिछाएं। इस पर भगवान राम और माता सीता की मूर्ति या तस्वीर स्थापित करें। अगर आपके पास राम दरबार है तो उसे स्थापित करना सर्वोत्तम है।

shri ram mata sita puja at home

फूल, तुलसी दल, फल, मिठाई, अक्षत , चंदन या रोली, दीपक, घी, धूपबत्ती और जल का कलश एकत्र कर लें। हाथ में थोड़े से चावल, फूल और जल लेकर मन में यह भाव लाएँ कि आप किस उद्देश्य से यह पूजा कर रहे हैं। फिर जल को धरती पर छोड़ दें।

यह भी पढ़ें: 10 हजार अनुष्ठानों के बराबर है सीताराम महायज्ञ, जानें घर में करने की सही विधि और लाभ

शुद्ध घी का दीपक प्रज्वलित करें। दीपक को भगवान के दाहिनी ओर रखें। हाथ जोड़कर प्रभु श्री राम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी का मन में ध्यान करते हुए उनका आह्वान करें और उनसे प्रार्थना करें कि वे आपकी पूजा स्वीकार करें और आसन ग्रहण करें।

अगर मूर्ति है तो उन्हें पंचामृत और फिर शुद्ध जल से स्नानकराएं। अगर तस्वीर है तो जल के छींटे लगाएं। भगवान को नए वस्त्र और आभूषण समर्पित करें। भगवान श्री राम को चंदन का और माता सीता को रोली या कुमकुम का तिलक लगाएं।

राम जी को पीले या लाल फूल और माता सीता को लाल फूल अर्पित करें। अक्षत समर्पित करें। ध्यान रहे कि राम जी को तुलसी दल अवश्य चढ़ाएं। भगवान श्री राम के मंत्रों 'श्री राम जय राम जय जय राम' या 'ॐ जानकी वल्लभाय नमः' का जाप करें।

lord ram goddess sita puja at home on ram mandir dhwajarohan

आप सुंदरकांड के कुछ अंश या रामचरितमानस की चौपाइयों का पाठ भी कर सकते हैं। ऋतु फल और मिठाई का भोग लगाएं। भोग लगाते समय तुलसी दल अवश्य रखें। अंत में घी के दीपक से प्रभु श्री राम और माता सीता की आरती गाएं।

यह भी पढ़ें: कब होगा Ram Mandir के शिखर पर ध्वजारोहण? जानें सही तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व

इस दौरान घर के अन्य सदस्य भी शामिल हो सकते हैं। हाथ जोड़कर पूजा में हुई किसी भी गलती के लिए प्रभु से क्षमा मांगें। भोग को सभी भक्तों और परिवार के सदस्यों में प्रसाद के रूप में वितरित करें। इस तरह, आप अपने घर को ही राम मंदिर की तरह भक्तिमय बना सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;