Sleeping Championship Contest: हमें आए दिन पैसे कमाने के तरह-तरह के तरीके सुनने को मिलते हैं। किसी को कुत्ते की रखवाली करने के लिए पैसे मिलते हैं तो किसी को खाना खाने के लिए इनाम दिया जाता है। हालांकि इन दिनों सोशल मीडिया पर पैसे कमाने का एक अजब-गजब तरीका सामने आया है।
क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि किसी को सोने के लिए भी पैसे मिलते होंगे? हमारे लिए इस बात पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल है पर ऐसा सच में हुआ है। जी हां, भारत की एक लड़की ने सोकर अपनी किस्मत जगा ली है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
वेकफिट सॉल्यूशन नाम (Wakefit Solutions) की कंपनी ने इंडियाज फर्स्ट स्लिप चैम्पियनशिप कॉन्टेस्ट आयोजित किया था। इसी कॉन्टेस्ट में कोलकाता की 26 वर्षीय त्रिपर्णा चक्रवर्ती ने हिस्सा लिया और विजेता बन लाखों का इनाम हासिल किया है। (खरीदने जा रही हैं गद्दा तो इन बातों का रखें खास ध्यान)
इसे भी पढ़ेंःViral News: अंतिम संस्कार पर क्यों मुस्कुरा रहा है केरल का ये परिवार?
वेकफिट सॉल्यूशन एक मैट्रेस कंपनी है। इस कंपनी द्वारा आयोजित कॉन्टेस्ट के बारे में जैसे ही त्रिपर्णा चक्रवर्ती को पता चला उन्होंने भाग ले लिया। 100 में 95 स्लीप स्कोर के साथ 9 घंटे तक सोकर उन्होंने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है। बता दें कि उन्हें इस कॉन्टेस्ट की विजेता बनने के बाद कुल 5 लाख रुपए के इनाम से नवाजा गया है।
वेकफिट सॉल्यूशन कंपनी के ट्विटर हैंडल पर दी गई जानकारी के मुताबिक कोई भी सामान्य व्यक्ति सोकर 10 लाख रुपए तक की इनाम राशि हासिल कर सकता है। बस आपको 100 दिन तक 9 घंटे सोना होगा। आवेदन देने के लिए आप @wakefit.co/sleepintern मेल आईडी पर अपना नाम भेज सकते हैं।
#OpportunityMissed 🙈
— 𝘀𝘂𝘀𝗶𝗺 mohanty (@altertwit) September 4, 2022
Triparna Chakraborty, a 26-year-old from Kolkata was awarded India's first sleep champion.
She slept 9 hours for 100 days and was rewarded with 5 lakhs in a competition organised by @WakefitCo. pic.twitter.com/XuvFuX4kuv
इसे भी पढ़ेंःकर्नाटक में मरने के बाद भी कराई जाती है शादी, जानें क्या है प्रेत कल्याणम
भारत में इस तरह के कॉन्टेस्ट बहुत कम आयोजित होते हैं। हालांकि भारत के बाहर बहुत सारी गद्दे बनाने की कंपनी अक्सर ऐसे कॉन्टेस्ट आयोजित कराती रहती हैं। दरअसल गद्दा सोने में कितना आरामदायक है, यह पता लगाने के मकसद से इस तरह के कॉन्टेस्ट की रूपरेखा तैयार की जाती है। (कौन से मैट्रेस पर आएगी बढ़िया नींद?)
इस लड़की ने तो सोकर लाखों रुपए कमा लिए। आप भी सोकर लाखों रुपए कमाना पसंद करेंगे या नहीं? यह हमें इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Twitter/Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।