Gulab Jal Ke Fayde: रोज रात में सोने से पहले चेहरे पर लगाएंगी गुलाब जल तो सुबह उठकर पाएंगे ये 5 अद्भुत फायदे

रात में सोने से पहले चेहरे पर गुलाब जल लगाने से त्वचा को मिलते हैं ये 5 अद्भुत फायदे। जानिए गुलाब जल के उपयोग से स्किन पर क्या असर होता है और कैसे यह आपके चेहरे का नूर बढ़ा सकता है।
Rose water skincare
Rose water skincare

अगर सबसे सस्‍ते और अच्‍छे स्किन प्रोडक्‍ट की बात की जाए, तो गुलाब जल का नाम सबसे पहले जुबान पर आता है । वाकई गुलाब जल स्किन केयर के लिए सबसे बेस्‍ट है और इसे त्‍वचा के लिए वरदान कहा जा सकता है। बस 1 चम्‍मच गुलाब जल ही आपके चेहरा का नूर बढ़ा सकता है। इसे इस्‍तेमाल करना बहुत ही आसान है और आप इसे किसी भी सामग्री के साथ मिक्‍स करके भी यूज कर सकती हैं। बेस्‍ट बात तो यह है कि गुलाब जल को आप रात के वक्‍त चेहरे पर लगाकर सो भी जाएं तो आपको नुकसान की जगह फायदे ही होंगे। इसलिए हमने ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट पूनम चुघ से यह जाना कि आखिर गुलाब जल को रातभर के लिए चेहरे पर लगा छोड़ दिया जाए, तो इससे त्‍वचा को क्‍या फायदे होंगे।

क्‍या कहती हैं ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट पूनम चुघ?

"रात में सोने के कुछ 1 घंटे पहले आपको गुलाब जल से चेहरे को क्‍लीन करना चाहिए और थोड़ा सा गुलाब जल चेहरे पर लगा कर रातभर के लिए छोड़ देना चाहिए। इसके बाद सुबह जब आप उठेंगी, तो चेहरे पर एक अलग ही ग्‍लो आपको देखने को मिलेगा।" केवल ग्‍लो ही नहीं पूनम जी रात में चेहरे पर गुलाब जल लगाकर रखने के और भी कई सारे लाभ बताती हैं।

गुलाब जल के फायदे

त्‍वचा के लिए गुलाबजल के एक नहीं अनेक फायदे हैं, मगर रातभर जब आप चेहरे पर गुलाब जल लगाकर सोती हैं, तो इसके क्‍या लाभ मिलते हैं, चलिए हम आपको बताते हैं-

त्‍वचा में कसाव आना

गुलाबजल न केवल स्किन पोर्स को डीप क्‍लीन करता है बल्कि त्‍वचा को में कसाव भी लाता है क्‍योंकि इससे पोर्स का साइज कम होता है। अगर आप रात में इसे चेहरे पर लगाकर सो जाती हैं, तो आपके चेहरे से एक्‍सट्रा ऑयल भी नहीं निकलेगा। आपकी स्किन अगर ऑयली है, तो आपने देखा होगा कि सुबह सो कर उठने के बाद चेहरा ऑयली लगता है और पोर्स भी बड़े हो जाते होंगे। लेकिन गुलाब जल लगाकर सोने से यह समस्‍या कम हो जाती है।

इसे जरूर पढ़ें-Gulab Jal: रातभर चेहरे पर गुलाबजल लगाकर रखने से क्‍या होता है? एक्‍सपर्ट से जानें

Rose water skin treatment

झाइयों का कम होना

चेहरे पर झाइयां हैं और किसी भी तरह से वह कम होने का नाम नहीं ले रही हैं, तो बस रोज रात में सोने से पहले गुलाब जल में दो बूंद नींबू के रस को मिक्‍स करें और चेहरे पर लगा लें। ऐसा करने से आपको कुछ ही दिनों में झाइयां कम होती नजर आएंगी। इतना ही नहीं, इस मिश्रण को रोज चेहरे पर लगाने से आपका रंग भी साफ होगा ।

ड्राइनेस दूर होना

गुलाब जल में प्राकृतिक मॉइश्‍चराइजर होता है और अगर आप रोज रात में इसे चेहरे पर लगाकर सोती हैं, तो त्‍वचा कभी ड्रई नहीं होगी। इससे आपका चेहरा हमेशा ही हाइड्रेटेड रहेगा और कभी त्‍वचा में खिंचाव महसूस नहीं होगा।

दाग-धब्‍बे हल्‍के होना

चेहरे पर मुंहासे के दाग-धब्‍बे, जले-कटे के दाग-धब्‍बे या फिर किसी संक्रमण के दाग-धब्‍बे हैं, तो रोजाना रात में सोने से पहले अपने चेहरे पर गुलाब जल लगाएं। इससे आपके चेहरे के सभी दाग-धब्‍बे हल्‍के पड़ जाएंगे। अगर आपके चेहरे पर किसी तरह के चोट के निशान भी हैं, तो वह भी गुलाब जल लगाने से हल्‍के पड़ जाएंगे।

Overnight beauty tips

त्‍वचा का रंग निखरना

गुलाब जल विटामिन-सी से भरपूर होता है और इसे रोज रातभर के लिए चेहरे पर लगाकार सोने से आपका रंग बहुत जल्‍दी निखरता है। इतना ही नहीं, रात में जब स्किन सेल्‍स एक्टिव होते हैं और डैमेज‍ स्किन को रिपेयर करने का काम कर रहे होते हैं, तो गुलाब जल हमारे लिए और भी ज्‍यादा मददगार हो जाता है।

नोट- वैसे तो गुलाबजल हर तरह की स्किन टाइप के लिए बेस्‍ट है, मगर सेंसिटिव स्किन वालों को बिना पैच टेस्‍ट के किसी भी चीज को यूज नहीं करना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें-Expert Advice: आंखों के लिए बेहद लाभदायक है गुलाबजल, ऐसे करें इस्तेमाल

आप भी कुछ दिनों के लिए रोज ही चेहरे पर गुलाबजल लगाएं और पॉजिटिव रिजल्‍ट्स मिलने पर इस ब्‍यूटी रूटीन को जारी रखें। लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहे हरजिंदगी से।

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • क्या गुलाब जल को रातभर चेहरे पर लगा कर सो सकते हैं?

    हां, गुलाब जल को रात में चेहरे पर लगाकर सोना पूरी तरह से सुरक्षित है। यह स्किन को हाइड्रेट करता है, पोर्स टाइट करता है और त्वचा को नेचुरल ग्लो देता है।
  • क्या गुलाब जल ऑयली स्किन के लिए फायदेमंद है?

    जी हां, गुलाब जल ऑयली स्किन के लिए बहुत असरदार है। यह स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल हटाता है और पोर्स को छोटा करता है।