एक बार फिर इंडियन क्रिकेट टीम ने अपना दबदबा कायम रखते हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। यह तीसरी बार है, जब भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की है और इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम के पास कुल 7 ICC ट्रॉफियां हो चुकी हैं। इस बार पूरे टूर्नामेंट के दौरान, इंडियन क्रिकेट टीम ने एक भी मैच हारे बिना यह खिताब अपने नाम किया है।
हर बार जब भारतीय टीम कोई बड़ी ट्रॉफी जीतती है, तो खिलाड़ियों की ट्रॉफी के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं। वहीं, कैप्टन का खास फोटोशूट होता है और टीम की जीत का जश्न हर क्रिकेट फैन के लिए गर्व का क्षण होता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ये सभी ICC ट्रॉफियां जाती कहां हैं? क्या ये खिलाड़ियों के पास रहती हैं या BCCI के पास जमा हो जाती हैं? वहीं, सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या आम जनता इन ऐतिहासिक ट्रॉफियों को देख सकती है? आज हम इस आर्टिकल में आपके सभी सवालों के जवाब देने वाले हैं।
इसे भी पढ़ें- भारतीय क्रिकेट टीम की 6 महिला क्रिकेटर्स जिन्होंने अपने खेल से बना दिया इतिहास
क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा ICC ट्रॉफी जीतने वाली टीमों की लिस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम दूसरे नंबर पर है। अब तक इंडियन टीम ने कुल 7 ICC ट्रॉफियां अपने नाम की हैं।
जब इंडियन क्रिकेट टीम कोई ICC ट्रॉफी जीतती है, तो फैंस इसकी खुशी सबसे ज्यादा मनाते हैं। जीत के बाद इन ट्रॉफियों को सुरक्षित स्थानों पर रखा जाता है।
भारत की ज्यादातर ICC ट्रॉफियां मुंबई में स्थित भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के मुख्यालय में सुरक्षित रखी जाती हैं। यह हेडऑफिस वानखेड़े स्टेडियम में स्थित है।
यह विडियो भी देखें
वहीं कुछ ट्रॉफियों और ऐतिहासिक क्रिकेट की यादगार चीजों को बेंगलुरू में स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में रखा जाता है। यहां पर आपको ट्रॉफियों के साथ-साथ दिग्गज खिलाड़ियों की पुरानी जर्सी, बल्ले और भी पुरानी चीजें देखने को मिल जाएंगी। नेशनल क्रिकेट एकेडमी में क्रिकेट की ट्रेनिंग भी दी जाती है।
भारत का सबसे बड़ा क्रिकेट म्यूजियम ब्लेड्स ऑफ़ ग्लोरी क्रिकेट म्यूजियम, पुणे में स्थित है, जहां इंडियन क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीतों की झलक देखने को मिलती है। यहां पर क्रिकेटर्स के साइन किए हुए बैट्स, बॉल, ग्लव्स, जर्सी को सुरक्षित रखा जाता है।
वहीं कई बार ICC ट्रॉफियों की Replica टीम के कैप्टन्स और कुछ खिलाड़ियों को दे दी जाती है। जैसे- एमएस धोनी ने 2007 T20 वर्ल्ड कप, 2011 वनडे वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में कप्तानी की थी और उनके पास जीत से जुड़ी कुछ यादगार चीजें हैं।
इसे भी पढ़ें- जानें कब और कैसे हुई महिला क्रिकेट टीम की शुरुआत
अगर आप भी क्रिकेट फैन हैं और आप ICC ट्रॉफियों को करीब से देखना चाहते हैं, तो यहां कुछ आसान तरीके हैं।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - jagran, instagram/@irsashok
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।