herzindagi
t world cup  winner

क्रिकेट लवर्स के लिए बेस्ट हैं ये पांच फिल्में, दिलाएगी 1983 वाले वर्ल्ड कप की याद

क्रिकेट मैच कोई खेल नहीं बल्कि भारतीय लोगों की भावना का प्रतीक है। अगर आप क्रिकेट लवर्स है और उससे जुड़ी फिल्में ओटीटी पर सर्च कर रहे हैं तो यहां जानें बेस्ट स्पोर्ट्स मूवीज। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-07-02, 15:36 IST

T20 Cricket World Cup 2024 क्रिकेट मैच के शुरुआती इनिंग से लेकर आखिरी मैच तक सबकी नजरें प्लेयर और उनके खेल पर टिकी हुई थी। साउथ अफ्रीका और इंडिया के बीच फाइनल का मैच देखने को मिला था। खेल के दौरान दोनों टीमों का प्रदर्शन काफी शानदार और काबिले तारीफ था। साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी को देखकर ऐसे आसार लगाए जा रहे थे कि भारत की हार होनी तय है। लेकिन इसी बीच भारत की बेहतरीन पारी ने खेल को पलट कर रख दिया थी। साल 2024 टी-20 का वर्ल्ड कप हिंदुस्तान के हाथ लगा। अगर आप क्रिकेट मैच के शौकीन है और रियल क्रिकेट मैच पर बेस्ड फिल्में देखना चाहते हैं, तो इन फिल्मों को ओटीटी पर देखना न भूलें।  

'83'(Eighty Three)

 Film

साल 2021 में बॉक्स ऑफिस पर आई फिल्म '83' क्रिकेट के बादशाह माने जाने वाले पूर्व क्रिकेटर कपिल देव के जीवन पर बनाई गई है। कपिल देव के कैरेक्टर को रणवीर सिंह ने निभाया था। वहीं रणवीर की पत्नी की भूमिका में दीपिका पादुकोण नजर आई थी। साल फिल्म साल 1983 में हुए वर्ल्ड कप की ऐतिहासिक जीत को याद दिलाती है। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें- चंदू चैंपियन के अलावा ओटीटी पर देखें ये स्पोर्ट्स फिल्में

अजहर(Azhar)

Azhar

साल 2016 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'अजहर' पूर्व क्रिकेट प्लेयर मोहम्मद अजहरुद्दीन के जीवन पर आधारित रियल स्टोरी है। इस फिल्म में  मोहम्मद अजहरुद्दीन  का कैरेक्टर इमरान हाशमी ने निभाया था। इसके साथ ही फिल्म 'अजहर'  में नरगिस फाखरी, प्राची देसाई, कुनाल रॉय, गौतम गुलाटी, राजेश शर्मा, कुलभूषण खरबंदा  जैसे कई बड़े कलाकार नजर आए थे। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर देख सकते हैं।

यह विडियो भी देखें

घूमर(Ghoomar)

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Saiyami Kher (@saiyami)

अभिषेक बच्चन की फिल्म 'घूमर' साल 2023 में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म की स्टोरी में दिखाया गया है कि कैसे एक विकलांग लड़की क्रिकेट खेलने के जुनून को लेकर पूरी दुनिया से लड़ती है। विकलांग बच्ची का करेक्टर सैयामी खेर ने निभाया है। इस फिल्म को आप जी5 पर देख सकते हैं। 

जर्सी (Jersey)

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor)

शाहिद कपूर की फिल्म 'जर्सी' साल 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह फिल्म एक ऐसे व्यक्ति के बारे में जो एक क्रिकेटर बनना चाहता है। लेकिन किसी कारणवश वह प्लेयर नहीं बन पाता है। लेकिन  रिटायरमेंट लेने के कुछ समय पहले वह अपने इस सपने को पूरा करता है। इस फिल्म को आप सोनी लिव पर देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- इन बड़ी फिल्मों के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर रह चुके हैं Arjun Kapoor

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

 Image credit- IMDB, Instagram (Celebrity Official Page)

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।