
भारत में साल 2020 में कोविड महामारी आ गई थी। साल 2020 में जब कोविड के केस की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ने लगी तब भारत सरकार ने न केवल एक राज्य से दूसरे राज्य जाने पर रोक लगा दी थी, बल्कि इंटरनेशनल फ्लाइट्स भी बंद कर दी थी । जिसके कारण अर्थव्यवस्था को और भी ज्यादा झटका लगा। लेकिन आज यानी रविवार को भारत ने पूरे दो साल बाद इंटरनेशनल फ्लाइट्स फिर से शुरू कर दी हैं। सरकार ने बताया कि वैश्विक वैक्सीन कवरेज को व्यापक बनाने के बीच यह एक बड़ा कदम उठाया गया है।

आज से 100 प्रतिशत कैपेसिटी पर इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू की जा रही हैं। भारत सरकार ने साल 2020 में इंटरनेशनल फ्लाइट्स की उड़ान पर बैन लगा दिया था। भारत सरकार ने आज समर शेड्यूल 2022 के लिए 60 विदेशी एयरलाइन्स के लिए 40 देशों को 1783 फ्लाइट ऑपरेट करने की अनुमति दी है। इन देशों में मॉरीशियस, मलेशिया, थाईलैंड, तुर्की, संयुक्त राज्य अमेरिका, इराक जैसे कई अन्य देश शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें:7 latest tips जिससे आप सस्ते में बुक कर सकती हैं flight और hotel

महामारी का असर सबसे ज्यादा अर्थव्यवस्था पर पड़ा है। कोविड के कारण (कोरोना से बचने के टिप्स) सबसे ज्यादा हॉस्पिटैलिटी और टूरिज्म इंडस्ट्री प्रभावित हुई थी। क्योंकि इंटरनेशन फ्लाइट्स बंद कर दी गई थी। जिसकी वजह से विदेशी लोग भारत घूमने नहीं आ पा रहे थे। सरकार द्वारा इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर बैन हटाने का कारण हॉस्पिटैलिटी और टूरिज्म इंडस्ट्री को बढ़ावा देना है। यही कारण है कि भारत सरकार ने सभी विदेशी नागरिकों के वीजा भी रिस्टोर कर दिए थे और फिर नए वीजा भी जारी किए गए ।आपको बता दें कि भारत सरकार ने साल 2020 में भारत और अन्य देशों के बीच एयर बबल अरेंजमेंट के तरह स्पेशल इंटरनेशल फ्लाइट्स चलाई थीं।
इसे भी पढ़ें:फ्लाइट से पहली बार करने जा रही हैं ट्रेवल तो जान लें ये 7 जरूरी बातें
इंटरनेशनल फ्लाइट्स पहले ही शुरू कर दी जाती, लेकिन रूस और यूक्रेन युद्ध के कारण इसमें देरी हो गई। रूस ने जब यूक्रेन के खिलाफ जंग छेड़ी तो इस स्थिती में सारे देश यूक्रेन से अपने नागरिकों को निकालने में जुट गए थे। भारत के भी हजारों की संख्या में बच्चें यूक्रेन में फंसे हुए थे, जिन्हें वहां से सुरक्षित निकालना बेहद जरूरी था। (रूस से जुड़े फैक्ट्स जानें)
इसी तरह के लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Google.Com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।