“मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि फ्लाइट टिकट का प्रिंट आउट लेना है या नहीं ? या बस फोन में मैसेज दिखाने से काम चल जाएगा। एयरपोर्ट कितनी देर पहले पहुंचना है ? पहली बार फ्लाइट ट्रेवल कर रही हूं। कुछ समझ ही नहीं आ रहा है कि क्या करना है और क्या नहीं ? कहीं कुछ जरूरी चीजें छूट ना जाएं।“
जब मैं फ्लाइट पहली बार ट्रेवल करने जा रही थी तो मुझे कुछ ऐसा ही महसूस हो रहा था। समझ में ही नहीं आ रहा था कि क्या लेकर जाना है और क्या नहीं।
अगर आप भी फ्लाइट से पहली बार ट्रेवल करने जा रही हैं तो आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना चाहिए। चलिए हम आपको बताते हैं कि ऐसी कौन सी बातें हैं जिन्हें फ्लाइट में ट्रेवल करने से पहले ध्यान से रखना चाहिए और कुछ चीजें ऐसी हैं जिन्हें अपने ट्रेवल बैग में गलती से भी नहीं रखना चाहिए।
जब आप पहली बार फ्लाइट से कहीं ट्रेवल करती हैं तो सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि एयरपोर्ट पहुंचने का सही समय क्या रहेगा ? जिस दिन आपकी फ्लाइट हो उस दिन आपको ऑनलाइन अपनी प्लाइट का टाइम चेक करना है क्योंकि हो सकता है कि आपकी फ्लाइट थोड़ा लेट हो या फिर टाइम पर भी हो सकती है। आप फ्लाइट के टाइम से 2 घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुंच जाएं।
जब कहीं ट्रेवल करना होता है तो हम अपने बैग में जरूरी सामान रखना भूल जाते हैं, लेकिन गलती से भी आप फ्लाइट टिकट की कॉपी रखना ना भूलना। फ्लाइट टिकट की कॉपी हमेशा अपने साथ रखें क्योंकि मोबाइल मैसेज मान्य नहीं होता है।
Image Courtesy: Wikimedia
फ्लाइट में अपना सामान ले जाने से पहले ऑनलाइन जरूर चेक कर लें कि आप कितना सामान प्लाइट में ले जा सकती हैं। वैसे ज्यादातर प्लाइट में एक छोटा केबिन बैग और दो बड़े बैग ले जा सकते हैं लेकिन आपके सामान का वजन शर्तों के अनुसार होना चाहिए।
यह विडियो भी देखें
Image Courtesy: Wikimedia
फ्लाइट में गलती से भी नुकीली चीजें या फिर कोई हथियार ना ले जाएं क्योंकि इन सब चीजों को फ्लाइट में ले जाने की अनुमति नहीं है।
आपका बैग चेक होने के बाद उस पर एक स्टिकर लगाया जाएगा। आप इस स्टिकर को गलती से भी ना हटाएं। एयरपोर्ट से बाहर निकलते टाइम ही इस स्टिकर को आप अपने बैग से हटा सकती हैं।
Image Courtesy: Wikimedia
जब आप अपना बोर्डिंग पास चेक इन काउंटर पर दिखा रही होंगी तो वहीं आपको अपना सामान देना होगा जो आपको प्लाइट से उतरने के बाद दे दिया जाएगा।
फ्लाइट में बैठने के बाद आपको डरने की जरूरत नहीं है। ध्यान से एयर होस्टेस की बात को सुनिए उन्हीं से आपको फ्लाइट में आपकी सीट और अन्य जानकारी मिल जाएगी।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।