herzindagi
important tips related to home renovation

होम रिनोवेशन के दौरान ये टिप्स आएंगे आपके काम

घर को रिनोवेट करवाकर उसे बेहद आसानी से एक नया लुक दिया जा सकता है। लेकिन जब आप होम रिनोवेशन करवाएं तो आपको कुछ टिप्स पर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए।   
Editorial
Updated:- 2023-02-15, 12:06 IST

घर खरीदना किसी के लिए भी काफी महंगा सौदा साबित हो सकता है। लेकिन एक बार घर खरीदने के बाद बारी आती है उसे रिनोवेट करवाने की। हर व्यक्ति अपनी पसंद के अनुसार अपने घर को सजाना चाहता है। यही कारण है कि वह घर को अपने हिसाब से रिनोवेट करवाता है। लेकिन रिनोवेशेन करवाने में आपका समय, मेहनत और पैसा तीनों ही खर्च होते हैं। जरा सोचिए कि आप बहुत सारा पैसा लगाकर घर को रिनोवेट भी करवाएं और बाद में आपको वह लुक ना मिले, जैसा कि आपने सोचा था। तो ऐसे में यकीनन आपको बेहद दुख होगा।

यही वजह है कि होम रिनोवेशन करवाने से पहले आपको कुछ बातों का विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए, जिससे कि आपको बाद में पछताना ना पड़े। तो चलिए आज इस लेख में हम आपके साथ कुछ ऐसे ही टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जो होम रिनोवेशन के दौरान आपके बेहद काम आने वाले हैं-

पहले करें प्लानिंग

home renovation tips

किसी भी काम को शुरू करने से पहले उसकी सही तरह से प्लानिंग होना बेहद जरूरी है। जब आप एक प्लानिंग के साथ आगे बढ़ते हैं तो इससे आप बेहतर रिजल्ट पाते हैं। होम रिनोवेशन के लिए भी यह बेहद अहम् है। आप सीधे होम रिनोवेशन का काम शुरू करने से पहले यह देखें कि आपको घर के किस हिस्से को रिनोवेट करवाना है, उसके लिए आपका बजट कितना है।

यह रिनोवेशन वर्क लगभग कितने दिन में पूरा होगा और उस समय आपको घर में रहने में कोई समस्या होगी या नहीं। ऐसे कई जरूरी प्वॉइंट्स पर अगर पहले विचार कर लिया जाता है तो इससे रिनोवेशन के दौरान आपको परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है।

इसे भी पढ़ें:घर को सजाने के लिए इन lighting decor ideas की लें मदद

करें थोड़ी रिसर्च

home renovation ideas

जब आप अपने घर को रिनोवेट करवाने का मन बना चुकी हैं तो अब बारी आती है थोड़ा रिसर्च करने की। यूं तो एक्सपर्ट आपको बहुत अच्छी तरह से गाइड करेंगे। लेकिन एक्सपर्ट की सलाह लेने से पहले आप खुद भी इंटरनेट पर सर्चिंग अवश्य करें। इससे आपके माइंड में एक पिक्चर तैयार होगी कि आप रिनोवेशन के बाद अपने घर को किस तरह देखना चाहते हैं। इसके बाद आप एक्सपर्ट के साथ बैठकर अपने होम रिनोवेशन लुक को कस्टमाइज भी करवा सकती हैं।

बार-बार चेंज ना करें

यह एक जरूरी टिप है, जिस पर आपको ध्यान देना चाहिए। होम रिनोवेशन शुरू करवाने से पहले घर के नए लुक का पूरा खाका तैयार करवाना सबसे अच्छा माना जाता है। कुछ लोग होम रिनोवेशन शुरू हो जाने के बाद बार-बार उसमें चेंज करवाते हैं। ऐसा करने से आपको यह समझ में नहीं आता है कि बाद में आपका घर कैसा दिखेगा। इसके अलावा, ऐसा करने से आपका बहुत सारा पैसा भी वेस्ट होता है, क्योंकि बार-बार बदलाव के लिए नए सामान आदि की जरूरत होती है। साथ ही साथ, कॉन्ट्रैक्टर भी अतिरिक्त काम के लिए आपसे अधिक पैसे चार्ज करता है।

इसे भी पढ़ें:छोटी-छोटी चीजों से घर को सजाएं, जानें होम डेकोर के आसान आइडियाज

लाइटिंग पर करें फोकस

home improvement tips

अक्सर लोग होम रिनोवेशन के दौरान वॉल कलर से लेकर फ्लोरिंग पर पर्याप्त ध्यान देते हैं, लेकिन लाइटिंग की ओर उनका ध्यान ही नहीं जाता है। लेकिन लाइटिंग घर के ओवर ऑल लुक को बहुत अधिक प्रभावित करती है। इसलिए, होम रिनोवेशन के दौरान इस पर भी फोकस करें। जब आप घर को रिनोवेट करवा रही हैं तो ऐसे में एनर्जी व मनी सेविंग लाइटिंग ऑप्शन चुनें। साथ ही, कोशिश करें कि दिन के समय घर में नेचुरल लाइटिंग आए। इसके लिए रिनोवेशन के दौरान आप घर में बड़ी साइज की खिड़कियों या फिर स्लाइडिंग ग्लास डोर आदि का इस्तेमाल करने पर विचार कर सकती हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।