herzindagi
ias officer who got married with batchmate

Tina Dabi ही नहीं ये आईएएस भी कर चुके हैं अपने बैचमेट से शादी

Tina Dabi के अलावा ऐसे और भी कई आईएएस हैं जिन्होंने अपने बैचमेट से शादी की है।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2022-11-16, 14:56 IST

आज के समय में लोग स्टार्स के साथ-साथ तमाम आईएएस को भी फॉलो करते हैं। फिर चाहे आईएएस टीना डाबी हो या सृष्टि देशमुख, कुछ आईएएस हमेशा सुर्खियों में रहते हैं।

आज हम बात करने वाले हैं आईएएस की लव लाइफ के बारे में। दरअसल कुछ आईएएस अफसरों ने अपनी बैचमेट के साथ ही शादी है। चलिए जानते हैं इन आईएएस कपल के बारे में।

1. आईएएस टीना डाबी और अतहर आमिर

ias tina dabi and athar amir

  • आईएएस टीना डाबीऔर अतहर आमिर 2015 बैच के टॉप 2 आईएएस हैं। आईएएस टीना डाबी ने जहां पहली रैंक हासिल की थी। वहीं अतहर दूसरे नंबर पर थे। एक दूसरे के साथ लंबे समय तक समय बिताने के बाद दोनों ने 2018 में शादी की थी। शादी के बाद से इस कपल को लोग बहुत पसंद करते थे।
  • हालांकि शादी के कुछ साल बाद दोनों ने तलाक लेने का फैसला लिया। 2021 में दोनों अलग हुए और अपनी लाइफ में आगे बढ़ें। बता दें कि दोनों ने दोबारा शादी कर ली है। टीना डाबी ने आईएएस प्रदीप गवांडे से शादी की है और अतहर आमिर ने डॉ मेहरीन काजी से।

इसे भी पढ़ेंः IAS Tina Dabi के साथ इन उम्मीदवारों में बनाई थी टॉप 10 में जगह, जानिए उनके बारे में

2. सृष्टि देशमुख और नागार्जुन गौड़ा

View this post on Instagram

A post shared by Srushti Deshmukh Gowda (@srushtideshmukhias)

  • सृष्टि देशमुख ने 2018 में यूपीएससी क्लियर कर 5वीं रैंक हासिल की थी। वहीं नागार्जुन गौड़ा की भी 2018 में 418 रैंक आई थी। LBSNAA में दोनों की मुलाकात हुआ और यही से सफर शुरू हो गया।
  • साल 2021 में दोनों की सगाई की खबर वायरल हुई और कुछ ही दिनों में दोनों की शादी हो गई। सृष्टि देशमुखऔर नागार्जुन गौड़ा की शादी की तस्वीरें उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। इस कपल को यूपीएससी की तैयारी करने वाले उम्मीदवार और आम लोग बहुत पसंद करते हैं।

इसे भी पढ़ेंः IAS बनने में आएंगे ये टिप्स काम, टीना डाबी ने भी बताया है सही

3. अर्तिका शुक्ला और जसमीत सिंह संधू

View this post on Instagram

A post shared by Dr.Artika Shukla (@artikashukla.ias)

2015 में जसमीत सिंह संधू ने तीसरी और अर्तिका शुक्ला ने चौथी रैंक हासिल की थी। दोनों ने 2017 में शादी की थी जिसके बाद कपल लाइमलाइट में आ गया था। दोनों की मुलाकात LBSNAA में हुई थी। टीना डाबी जिस साल आईएएस बनी थी उसी साल अर्तिका शुक्ला और जसमीत सिंह संधू आईएएस बने थे।

यह विडियो भी देखें

आपको आईएएस कपल के बारे में जानकर कैसा लगा? यह हमें इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Rediff, Instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।