IAS Simi Karan: "लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती और कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।" आज हम आपको एक ऐसी आईएएस ऑफिसर के बारे में बताने वाले हैं जिनके बारे में जान आपको लगेगा जैसे ये पंक्तियां उन्हीं के लिए लिखी गई है।
सिर्फ और सिर्फ 22 साल की उम्र में देश की सबसे मुश्किल परीक्षा को क्लियर करने वाली आईएएस सिमी करन 2020 बैच की आईएएस हैं। तो चलिए जानते हैं उनके बारे में और लेते हैं इंस्पिरेशन।
जानें IAS Simi Karan के बारे में
आईएएस सिमी करन ओडिशा से हैं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा छत्तीसगढ़ से पूरी की है। बता दें कि उनके पिता भिलाई स्टील प्लांट में काम करते थे और मां शिक्षिका। आईएएस सिमी ने 12वीं के बाद इंजीनियरिंग करने का फैसला लिया और आईआईटी बॉम्बे में एडमिशन ले लिया। हालांकि असल में उन्हें इंजीनियर नहीं आईएएस अफसर बनना था।
इसे भी पढ़ेंःIAS Tina Dabi ने दिए विद्यार्थियों को सफल होने के टिप्स, आप भी जानें
ऐसे शुरू की यूपीएससी की तैयारी
आईआईटी बॉम्बे में दाखिला लेने के कुछ समय बाद सिमी ने फैसला लिया की उन्हें यूपीएससी की तैयारी शुरू करनी है। इस दौरान उन्होंने अलग-अलग आईएएस अफसरों के इंटरव्यू देखें और मोटिवेशन ली। उन्होंने अपने कॉलेज के फाइनल ईयर के दौरान ही यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी।
22 साल की उम्र में बनीं अफसर
साल 2019 में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा दी और पूरे भारत में 31वीं रैंक हासिल की। 22 साल की उम्र में देश की सबसे मुश्किल परीक्षा पास करना कोई आसान बात नहीं है। यही कारण है कि यूपीएससी उम्मीदवार उनसे समय-समय पर इंस्पिरेशन लेते रहते हैं।
इस अवार्ड से किया जा चुका है सम्मानित
The L. V. Reddy Memorial Award & Certificate
— LBSNAA (@LBSNAA_Official) July 8, 2022
for best performing officer trainee from North-East Cadres was awarded to Ms Simi Karan, IAS OT 2020 (Assam-Meghalaya).
The Director & Faculty congratulate Ms Simi Karan on her achievement. pic.twitter.com/2vi4qAFYI4
लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्टिट की गई जानकारी के मुताबिक उन्हें आईएएस ओटी 2020 नॉर्थ-ईस्ट कैडर (असम-मेघालय) को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अधिकारी के रूप में एलवी रेड्डी मेमोरियल अवॉर्ड और सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया था।
कैसे की तैयारी
सिमी करन के यूट्यूब पर कई वीडियो मौजूद हैं जिनमें वो अपनी तैयारी के बारे में बता रही हैं। उन्होंने फोकस के साथ, अच्छा किताबों का चुनाव करके अपनी तैयारी जारी रखी। साथ ही एग्जाम परीक्षा में भी अपने समय को बहुत अच्छे से इस्तेमाल करते हुए परीक्षा दी।
इसे भी पढ़ेंःIAS Tina Dabi के बाद Srushti Deshmukh की मार्कशीट आई सामने, जानें उनके 12वीं के नंबर
तो ये थी आईएएस सिमी करन से जुड़ी सारी जानकारी। अगर आप इसके अलावा किसी और आईएएस से जुड़ी जानकारी लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल करें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Twitter
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों