ias saumya pandey biography

आईएएस सौम्या पांडे ने पहले प्रयास में कैसे क्लीयर किया यूपीएससी? जानें

IAS Saumya Pandey Biography: आईएएस अफसर सौम्या पांडे (IAS Saumya Pandey) ने 2016 में यूपीएससी क्लीयर किया था। आइए जानते हैं उनकी जर्नी जो काफी इंस्पायरिंग है।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-04-27, 17:25 IST

IAS Saumya Pandey Biography: आईएएस अफसर सौम्या पांडे (IAS Saumya Pandey) हमेशा अपनी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा को लेकर चर्चा में रहती हैं। आज हम आपको बताएंगे उनकी आईएएस बनने की जर्नी। यूं तो सौम्या पांडे शुरुआत से ही पढ़ाई से अच्छी थीं, लेकिन बावजूद इसके उन्होंने कई समस्याओं का सामना किया। चलिए पढ़ते हैं उनका फर्श से अर्श तक का सफरनामा।

गोल्ड मेडलिस्ट हैं आईएएस सौम्या पांडे

आईएएस सौम्या पांडे 2016 बैच की आईएएस अफसर हैं। उन्होंने अपने पहले ही अटेंप्ट में यूपीएससी क्रैक कर लिया था। बता दें कि सौम्या शुरुआत से ही पढ़ाई में बहुत अच्छी थीं। उन्होंने 10वीं में 98 फीसदी और 12वीं में 97.8 फीसदी नंबर प्राप्त किए थे। इससे भी खास बात यह है कि सौम्या इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान गोल्ड मेडलिस्ट भी रह चुकी हैं।

इसे भी पढ़ेंःजानिए कैसे आईएएस अफसर श्रीधन्या सुरेश ने क्रैक किया यूपीएससी एग्जाम, आप भी लीजिए इंस्पिरेशन

आईएएस सौम्या पांडे की रैंक

आईएएस सौम्या पांडे ने दिन-रात की मेहनत कर यूपीएससी क्लीयर किया था। उन्होंने पूरे भारत में चौथी रैंक हासिल की थी जो अपने आप में बहुत बड़ी बात है। आईएएस सौम्या पांडे ने एक दफा बताया कि यूपीएससी का रिजल्ट सामने आने के बाद उन्होंने पीडीएफ फाइल डाउलोड की। उन्होंने नीचे से नाम देखना शुरू किया हलांकि उनका नाम ऊपर था। सौम्या और उनका पूरा परिवार परिणाम देख चोंक गया था।

कैसे की तैयारी

लगातार पढ़ाई करने के साथ-साथ उन्होंने जमकर मेहनत की। एनसीआरटी बुक्स की मदद ली। पढ़ाई के साथ-साथ आईएएस सौमया ने शास्त्रीय नृत्य भी सीखा है और उन्हे बास्केटबॉल खेलना भी पसंद है।

अक्सर चर्चा में रहती हैं सौम्या

ias saumya saumya sharma

आईएएस सौम्या अक्सर लोगों की मदद करने के बाद चर्चा में आ जाती है। सोशल मीडिया पर लोग उनकी बहुत तारीफ करते हैं। कुछ समय पहले वो अपने बेबी को लेकर दफ्तर पहुंची थीं तब भी सुर्खियों में आ गयी थीं।

इसे भी पढ़ेंःआईएएस प्रीति बेनीवाल बिना कोचिंग लिए कैसी बनीं अफसर? बहुत खास है जर्नी

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछनसी सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Image Credit: Instagram

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।