हमारे देश में लाखों लोग हर साल आईएएस अधिकारी बनने का सपना देखते हैं लेकिन सिर्फ कुछ ही ऐसे होते हैं जो इस सपने को पूरा कर पाते हैं। हाल ही में आईएएस अधिकारी सौम्या पांडे की ऐसी फोटोज वायरल हो रही हैं जिसे देखकर लोग उनकी तारीफ करने से थक नहीं रहे हैं।
IAS ऑफिसर कानपुर देहात में सीडीओ के पद पर हैं और जब वह अपने कार्यालय से निकल रही थी तो उन्होंने अपने ऑफिस के पास एक बुजुर्ग व्यक्ति को देखा जो जमीन पर बैठा हुआ था। फिर IAS ऑफिसर ने जमीन पर बैठकर उनकी परेशानी के बारे में पूछा। इसी दौरान किसी ने उनकी फोटो कैमरे में कैद कर ली। सोशल मीडिया पर ये सभी फोटोज खूब वायरल हो रही हैं।
जमीन पर बैठकर सुनी पूरी परेशानी
मुख्य विकास अधिकारी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट के अनुसार, IAS ऑफिसर ने एक बुजुर्ग व्यक्ति से जब उनकी परेशानी के बारे में पूछा तो उन्हें पता चला की बुजुर्ग दिव्यांग था और उन्हें एक इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदनी थी जिसके लिए वह सहायता मांग रहे थे।
आईएएस अधिकारी सौम्या पांडे और एक अपंग बूढ़े व्यक्ति के बीच दिल को छू लेने वाली बातचीत की तस्वीरें वायरल हो गई हैं। लोगों ने बुजुर्ग व्यक्ति की चिंता करने और उसे गंभीरता से लेने के आश्वासन के लिए IAS अधिकारी सौम्या पांडे की सराहना की।
इसे भी पढ़ें- सिर्फ 22 साल की उम्र में ऐसे बनी स्वाति मीणा आईएएस अफसर, आप भी ले सकती हैं इंस्पिरेशन
ट्विटर पर वायरल हुई फोटोज
मुख्य विकास अधिकारी@saumyapandey999ने इलेक्ट्रॉनिक साइकिल लेने पहुंचे अमरौधा नगर पंचायत निवासी दिव्यांग वृद्ध धनीराम का दर्द सुना एवं हर संभव मदद किए जाने हेतु दिव्यांगजन अधिकारी को निर्देश दिए ताकि वृद्ध जन को सरकार की योजनाओं का समस्त लाभ मिल सके।@CMOfficeUP@InfoDeptUP@UPGovtpic.twitter.com/89Uaaz7vkX
— CDO Kanpur Dehat (@CdoKanpurDehat) March 31, 2023
ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट में लिखा कि मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे ने इलेक्ट्रॉनिक साइकिल लेने पहुंचे अमरौधा नगर पंचायत निवासी दिव्यांग वृद्ध धनीराम का दर्द सुना एवं हर संभव मदद किए जाने हेतु दिव्यांगजन अधिकारी को निर्देश दिए ताकि वृद्ध जन को सरकार की योजनाओं का समस्त लाभ मिल सके।
कौन हैं IAS ऑफिसर सौम्या पांडे
IAS ऑफिसर सौम्या पांडे साल 2017 बैच की एक युवा आईएएस अधिकारी हैं, जो प्रयागराज की रहने वाली हैं। उन्होंने बहुत कम समय में बड़ी सफलता हासिल की और साल केवल 23 साल की उम्र में ही उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में चौथी रैंक प्राप्त की थी। उन्हें साल 2020 में बेस्ट कलेक्टर का भी अवॉर्ड मिल चुका है।(22 साल की अनन्या सिंह ने पहले प्रयास में ही ऐसे क्लियर किया यूपीएससी एग्जाम, आप भी लें इंस्पिरेशन)
सौम्या की आईएएस बनने की यात्रा यूपीएससी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए बेहद प्रेरणादायक है।आपको बता दें कि आईएएस अधिकारी के रूप में अपनी पहली पोस्टिंग में सौम्या पांडे को उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के सहायक कलेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया था। अपने कार्यकाल के समय उन्होंने कई विकास परियोजनाओं को लागू करने पर ध्यान केंद्रित किया।
इसे भी पढ़ें- स्कूल के दौरान फेल हुए ये बच्चे बड़े होकर कैसे बन गए IAS? आप भी जानें
आईएएस पांडे ने अपने कर्तव्यों को ईमानदारी से किया जिसके कारण उन्हें प्रशंसा मिली। उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। साथ ही, आपको यह आर्टिकल कैसा लगा? हमें कमेंट कर जरूर बताएं और इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी के साथ।
image credit- twitter
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों