IAS ऑफिसर ने जमीन पर बैठकर सुनी बुजुर्ग की परेशानी, सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो

हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज वायरल हो रही है जिसमें आईएएस सौम्या पांडे एक बुजुर्ग व्यक्ति के पास बैठकर उनकी परेशानी के बारे में पूछती हैं। यह देखकर लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। 

 
ias officer saumya pandey success story in hindi
ias officer saumya pandey success story in hindi

हमारे देश में लाखों लोग हर साल आईएएस अधिकारी बनने का सपना देखते हैं लेकिन सिर्फ कुछ ही ऐसे होते हैं जो इस सपने को पूरा कर पाते हैं। हाल ही में आईएएस अधिकारी सौम्या पांडे की ऐसी फोटोज वायरल हो रही हैं जिसे देखकर लोग उनकी तारीफ करने से थक नहीं रहे हैं।

IAS ऑफिसर कानपुर देहात में सीडीओ के पद पर हैं और जब वह अपने कार्यालय से निकल रही थी तो उन्होंने अपने ऑफिस के पास एक बुजुर्ग व्यक्ति को देखा जो जमीन पर बैठा हुआ था। फिर IAS ऑफिसर ने जमीन पर बैठकर उनकी परेशानी के बारे में पूछा। इसी दौरान किसी ने उनकी फोटो कैमरे में कैद कर ली। सोशल मीडिया पर ये सभी फोटोज खूब वायरल हो रही हैं।

जमीन पर बैठकर सुनी पूरी परेशानी

viral post of ias officer saumya pandey who sat on ground to listen the complaint of elderly man

मुख्य विकास अधिकारी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट के अनुसार, IAS ऑफिसर ने एक बुजुर्ग व्यक्ति से जब उनकी परेशानी के बारे में पूछा तो उन्हें पता चला की बुजुर्ग दिव्यांग था और उन्हें एक इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदनी थी जिसके लिए वह सहायता मांग रहे थे।

आईएएस अधिकारी सौम्या पांडे और एक अपंग बूढ़े व्यक्ति के बीच दिल को छू लेने वाली बातचीत की तस्वीरें वायरल हो गई हैं। लोगों ने बुजुर्ग व्यक्ति की चिंता करने और उसे गंभीरता से लेने के आश्वासन के लिए IAS अधिकारी सौम्या पांडे की सराहना की।

इसे भी पढ़ें- सिर्फ 22 साल की उम्र में ऐसे बनी स्वाति मीणा आईएएस अफसर, आप भी ले सकती हैं इंस्पिरेशन

ट्विटर पर वायरल हुई फोटोज

ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट में लिखा कि मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे ने इलेक्ट्रॉनिक साइकिल लेने पहुंचे अमरौधा नगर पंचायत निवासी दिव्यांग वृद्ध धनीराम का दर्द सुना एवं हर संभव मदद किए जाने हेतु दिव्यांगजन अधिकारी को निर्देश दिए ताकि वृद्ध जन को सरकार की योजनाओं का समस्त लाभ मिल सके।

कौन हैं IAS ऑफिसर सौम्या पांडे

IAS ऑफिसर सौम्या पांडे साल 2017 बैच की एक युवा आईएएस अधिकारी हैं, जो प्रयागराज की रहने वाली हैं। उन्होंने बहुत कम समय में बड़ी सफलता हासिल की और साल केवल 23 साल की उम्र में ही उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में चौथी रैंक प्राप्त की थी। उन्हें साल 2020 में बेस्ट कलेक्टर का भी अवॉर्ड मिल चुका है।(22 साल की अनन्या सिंह ने पहले प्रयास में ही ऐसे क्लियर किया यूपीएससी एग्जाम, आप भी लें इंस्पिरेशन)

सौम्या की आईएएस बनने की यात्रा यूपीएससी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए बेहद प्रेरणादायक है।आपको बता दें कि आईएएस अधिकारी के रूप में अपनी पहली पोस्टिंग में सौम्या पांडे को उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के सहायक कलेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया था। अपने कार्यकाल के समय उन्होंने कई विकास परियोजनाओं को लागू करने पर ध्यान केंद्रित किया।

इसे भी पढ़ें- स्कूल के दौरान फेल हुए ये बच्चे बड़े होकर कैसे बन गए IAS? आप भी जानें

आईएएस पांडे ने अपने कर्तव्यों को ईमानदारी से किया जिसके कारण उन्हें प्रशंसा मिली। उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। साथ ही, आपको यह आर्टिकल कैसा लगा? हमें कमेंट कर जरूर बताएं और इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी के साथ।

image credit- twitter

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP