Hug Day Wishes & Quotes 2025: लग जा गले कि फिर ये हसीन रात हो न हो...हग डे पर इन रोमांटिक मैसेज, कोट्स और शायरी से करें पार्टनर को विश, रिश्ते में घुल जाएगी मिठास

Happy Hug Day Wishes 2025: वेलेंटाइन वीक चल रहा है और 12 फरवरी को हग डे सेलिब्रेट किया जाएगा। इस खास दिन पर पार्टनर को गले लगाने और प्यार जा इजहार करने से पहले खास मैसेज, कोट्स और शायरी भेजकर खुश कर सकते हैं। 
happy hug day wishes

फरवरी का महीना शुरू होते ही हवाओं में प्यार और रोमांस की खुशबू फैलने लगती है। ऐसे तो वेलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी से होती है लेकिन, फरवरी के पूरे महीने में ही प्रेमी जोड़े अपने प्यार का इजहार अलग-अलग तरह से करते रहते हैं। वेलेंटाइन वीक में एक खास दिन आता है, जिस दिन लोग अपनों को गले लगाते हैं और अपने दिल की बात बताते हैं। जी हां, प्यार जताने के कई तरीके हैं, लेकिन जब गले लगाने की बात आती है तो यह सबसे खूबसूरत अहसास माना जाता है।

गले लगाने को जादुई अहसास भी माना गया है, जिसमें बिना शब्दों के प्यार और केयर को दिखाया जा सकता है। गले लगाकर केवल प्यार का इजहार नहीं किया जाता है, बल्कि इसके साथ ही अपने पार्टनर को अपनेपन, सिक्योरिटी और रिश्ते की मजबूती का भी अहसास दिलाया जाता है। अगर आप वेलेंटाइन वीक के हग डे को और भी खास बनाना चाहते हैं और पार्टनर को विश करना चाहते हैं, तो हम यहां आपके लिए शानदार मैसेज, कोट्स और शायरियां लेकर आए हैं, जो आपके पार्टनर को प्यार का अहसास कराने के साथ-साथ खुश भी कर देंगे।

हग डे विशेज इन हिंदी (Hug Day Wishes 2025)

Hug Day wishes 2025

1. तुम्हारी बाहों में आने से हर दर्द हो जाता है दूर
जैसे जिंदगी में हो सिर्फ प्यार ही प्यार
Happy Hug Day, My Love

2. एक जादू की झप्पी, सब गम भुला देती है,
तेरे आगोश में आकर दुनिया थम जाती है।
प्यार का इजहार करते हैं
चलो मिलकर जिंदगी सजाते हैं।।
Happy Hug Day

3. हग डे है आज, चलो यूं करते हैं
एक-दूजे को गले लगाकर प्यार का इजहार करते हैं।।

4. हग डे पर बस यही दुआ है मेरी,
तेरी बाहों में, यूं ही सिमट जाऊं मैं सारी जिंदगी।।

इसे भी पढ़ें: लव बर्ड्स के लिए बेहद खास होता है हग डे, जानें इससे जुड़ा दिलचस्प इतिहास

हग डे कोट्स इन हिंदी (Hug Day Quotes 2025)

Hug day 2025 quotes in hindi

5. तेरा प्यार से गले लगना, एक मीठा-सा अहसास
जब तुम होते हो पास, तो लगता है सबकुछ खास
Happy Hug Day, Wifey!

6. बाहों में भरकर, तुझे यूं महसूस कराऊं
जैसे जन्नत मेरी, बस तेरी बाहों में है।।
Happy Hug Day, My Love!

7. एक ही ख्वाहिश
एक ही तमन्ना
तेरी बाहों के पनाह में हो जाएं हम फनाह।।

8. दिल की एक ही ख्वाहिश
घर हो एक अपना
उसमें तेरे साथ रहूं सजना
तुम्हारी ही बाहों में रहने का उम्र भर देखूं सपना।।
Happy Hug Day, Husband!!

हग डे शायरी (Hug Day Shayari)

Hug Day Shayri

9. दूरियां कम करने के लिए गले लगना है काफी
प्यार जताने का नहीं होता है कोई मौसम, बस काफी है तुम्हारी हंसी
आज का दिन है खास, तो आ जाओ मेरे पास
गले लगाएं तुम्हें और बनाएं अपना खास।।
Happy Hug Day

10. रोमियो ने जैसे जूलिएट को
लैला ने जैसे मजनूं को
हीर ने जैसे रांझा को
लगाया है गले
तुम भी मुझे समेट लो अपनी बाहों में और बना लो अपना हमेशा के लिए
Happy Hug Day, Wife!

11. हर धड़कन में तेरा नाम है,
हर सांस में तेरा अहसास है।
चलो आज गले लग जाएं
क्योंकि, मौका खास है।।

12. कोई शब्द नहीं,
कोई वादा नहीं,
बस तुम्हारी बाहों का सहारा चाहिए।
Love You, Happy Hug Day!!

इसे भी पढ़ें: वेलेंटाइन डे मनाने के लिए आखिर 14 फरवरी को ही क्यों चुना गया? बड़ी मजेदार है इसके पीछे की कहानी

हग डे मैसेज इन हिंदी (Hug Day Message 2025)

Hug Day Messages

13. तुम्हारी बाहों में बसती है मेरी दुनिया
तुम बिना अधूरी हूं मैं मेरे पिया।
Happy Hug Day, Jaan!

14. बाहों में भरकर, तुझे मैं दुनिया से छिपा लूं
वक्त ठहर जाए, और हमारी दुनिया यहीं थम जाए।।
Happy Hug Day!

15. आज का दिन है खास
चलो करें एक दूसरे का प्यार अहसास
गले लग जाएं और रिश्ते को मजबूत बनाएं।।
Happy Hug Day, Love You Forever!

Valentine's Day 2025: प्यार के इस महीने में अपने पार्टनर के लिए करना है कुछ खास, तो HerZindagi पर जानें कम्पलीट Valentine's Day Week List, बेस्ट डेकोरेशन एंड प्रपोजल आइडियाज, गिफ्ट सजेशन और बहुत कुछ। रोमांस से भरपूर इस हफ्ते को कैसे सेलिब्रेट करें, इसकी पूरी जानकारी के लिए विजिट करें हमारा Valentine's Day पेज।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP