herzindagi
Help to rape victim main

रेप और यौन शोषण की पीड़िता की इस तरह आप कर सकती हैं मदद

रेप एक ऐसी घटना है जिसका कोई इलाज नहीं है। ऐसे में अगर आप उनकी मदद करना चाहती हैं तो ये चार काम करें। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-05-18, 11:32 IST

अगर इस दुनिया में कोई भी पुरुष किसी दिन यह समझ जाए कि रेप के दौरान कितना दर्द होता है और छेड़छाड़ के दौरान कैसा महसूस होता है तो इस दुनिया में रेप और छेड़छाड़ की घटनायें होना खुद ही बंद हो जाएंगी। लेकिन अफसोस की बात है कि हमारी दुनिया में इस दुर्घटना के दर्द और एहसास को कुछ महिलाएं तक खुद नहीं समझती हैं। तभी तो रेप और यौन शोषण की पीड़िताओं को सबसे ज्यादा ताने और बातें समाज की महिलाओं की तरफ से ही तो सुनने मिलते हैं। इसलिए ही तो यह लाइन निकल पड़ी है कि "पुरुष तो एक बार रेप कर के चले जाता है लेकिन समाज की बातें उस पीड़िता का हर दिन रेप करती हैं।" 

ऐसे में क्या किया जाए? 

आपके मन में भी सवाल आता होगा कि आपके सामने कोई रेप पीड़िता आ जाए तो आप क्या करेंगी? ऐसे स्थिति में बहुत कुछ किया जा सकता है। आप व्यक्तिगत तौर पर बहुत कुछ कर सकते हैं। ये चार काम तो जरूर करें। 

उनका साथ दें

लड़कियों के रेप और यौन शोषण के मामले शायद ही उनका साथ कोई देता है। जबकि उस वक्त उन्हें सबसे ज्यादा साथ की जरूरत होती है। इसलिए ऐसे वक्त में उनसे बात करें। उनके दर्द को समझें और उन्हें एहसास दिलायें कि आप उनके साथ हैं। इस समय उनसे बात करते वक्त उन्हें दिलासा दें कि आप उनके साथ हैं। यह वह स्थित है जब आप उसकी किसी भी तरह से मदद नहीं कर सकते हैं। ऐसे में भाषा का ख्याल रखेँ और उन्हें अपनी बातों को खुलकर बोलने दें। 

Help to rape victim inside

उन पर खुल कर भरोसा करें

नॉर्मली हमारे समाज में रेप पीड़िता को ही दोषी माना जाता है। अब तो नेता भी खुलकर बोलने लगे हैं कि "लड़कियां अगर छोटे कपड़े पहनेंगी और पब में रात में जाएंगी तो रेप होगा ही।" अधिकतर महिलाओं का भी मानना है कि लड़कियों का चरित्र अच्छा नहीं होता है इसलिए उनका रेप होता है। ऐसे में उन्हें लोगों के भरोसे की बहुत जरूरत होती है। इसलिए उन पर भरोसा करें और उन्हें विश्वास दिलायें कि वह आपकी नजर में सही है।  

यह विडियो भी देखें

More For You

उनके रिएक्शन पर रिएक्ट करें

उनकी बातों को सुनने का मतलब यह नहीं है कि आप केवल खामोशी से उन्हें सुनते रहें। बल्कि उनके रिएक्शन पर खुद का भी रिएक्शन दें। उनकी बातों पर रिएक्ट करें। अगर वह गुस्सा होती है तो आप भी गुस्सा करें। ऐसी स्थितियों में पीड़िता केवल मरने के बारे में सोचती हैं। ऐसे में आप उनपर गुस्सा करें और कहें, "जो हुआ सो गलत था और बहुत ही ज्यादा गलत था, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि यह दुनिया का अंत है।" 

Read More: 265 से अधिक महिलाओं के साथ यौन शोषण करने के आरोप में 175 साल की सज़ा पाने वाले को 125 साल की हुई और सजा

Help to rape victim inside

उनको समझें

यदि आप एक पीड़िता के साथ कुछ चर्चा करने वाली हैं जो उन्हें उस घटना की याद दिला सकती है तो इससे वह अच्छा भी महसूस कर सकती हैं और बुरा भी। ऐसे में उनके रिएक्शनस पर ध्यान दें और उसकी तरह बिहेव करें। अगर वे परेशान हो जाती हैं तो उनसे बात ना करें और अगर वे इस पर बात कती हैं तो उनसे खुलकर बात करें। बेवजह उन्हें केवल छेड़े नहीं। 

बाद बाकि आप किसी के भी दर्द को समय से पहले नहीं भर सकती हैँ। ऐसे में केवल उनके साथ रहना ही आपकी सबसे बड़ी मदद होगी। हां ऐसी घटनाओं के बाद पीड़िता बहुत डरी रहती हैं। ऐसे में उनके साथ हमेशा रहें और हर वक्त उनके डर को कम करने की कोशिश करें। 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।