
Turmeric in Garden| गार्डन अगर हरा-भरा दिखे तो किसे अच्छा नहीं लगेगा, लेकिन कई बार हमारे पौधों की ग्रोथ एकदम रुक जाती है, उनमें कीड़े लग जाते हैं या फिर मिट्टी इतनी उपजाऊ नहीं रह जाती है। ऐसे में अगर आपसे कहा जाए कि आपके किचन में मौजूद एक आम चीज़ आपके पौधों को बहुत ज्यादा बेहतर बना सकती है और कीड़ों की समस्या को भी दूर कर सकती है तो आपका क्या कहना होगा?
हम आज बात कर रहे हैं हल्दी की जो हमारे गार्डन के लिए बहुत ही अच्छी साबित हो सकती है। अब आप सोचेंगे कि भला हल्दी को किस तरह से पौधों में यूज किया जा सकता है, लेकिन सही मायने में ये बहुत ही मददगार साबित होगी। आज हम आपको इसके इस्तेमाल के 5 अलग तरीके बताते हैं।
हल्दी का इस्तेमाल गार्डन के कीड़े दूर करने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। ये एक बहुत ही अच्छा पेस्टिसाइड बनाने के लिए इस्तेमाल हो सकती है।

इसे जरूर पढ़ें- प्लांट्स की नहीं हो रही है ग्रोथ तो मिट्टी तैयार करते समय इन बातों का ध्यान रखें
गार्डन के कीड़े ही नहीं बल्कि फंगस और पत्तियों में होने वाली बीमारियों को हल करने के लिए भी हल्दी बहुत काम आ सकती है।

इसे जरूर पढ़ें- मरते हुए पौधे भी हो जाएंगे हरे भरे, बस उनमें डालें ये एक चीज़
हल्दी जिस तरह से हमारे शरीर की परेशानी को दूर कर देती है वैसे ही हल्दी का इस्तेमाल पौधों की परेशानी को दूर करने के लिए भी किया जा सकता है। पौधों को भी चोट लगती है जैसे टूटी टहनी, ग्राफ्टिंग से तकलीफ, प्रूनिंग की समस्या आदि। ऐसे में हल्दी बहुत ही ज्यादा काम की साबित हो सकती है।
आपको ध्यान इस बात का रखना है कि पौधों में बहुत ज्यादा हल्दी छिड़कने या इसका इस्तेमाल करने से ये ज्यादा खराब होते हैं। हां, अगर आपके पौधों में बग अटैक बहुत ज्यादा हुआ है तो केमिकल पेस्टिसाइड की जरूरत होगी। इसलिए पौधे को बचाने की कोशिश जरूर करें। अगर आपके गार्डन में इससे जुड़ी कोई समस्या है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बताएं जिससे हम उसके निदान के लिए स्टोरी कर सकें। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें।
Image Credit: Shutterstock
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।