सिर्फ 1 चीज से भीषण गर्मी में भी कमरा रहेगा ठंडा, जानें कैसे

Home Cooling Tips In Summer: इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद सिर्फ 1 चीज से कमरे को कई घंटों तक ठंडा रख सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे।     

 

how to use ice cubes for cooling home tips

Home Cooling Tips: गर्मियों का मौसम शुरु होते ही हजारों परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जब गर्मी में पारा 40 डिग्री से ऊपर पहुंचता है तो दिन तो छोड़ दीजिए रात को भी अच्छे से नींद नहीं आती है। ऐसे में चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए लोग AC का इस्तेमाल करना स्टार्ट कर देते हैं।

लेकिन अगर आपसे यह सवाल किया जाए कि अगर आपके घर में AC नहीं है और पंखा और कूलर चलाने के बाद भी गर्मी लग रही है तो फिर आप क्या करेंगे?

इस लेख में हम आपको 1 ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके इस्तेमाल भीषण गर्मी में भी घर को कई घंटों तक एकदम ठंडा रख सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे।

आइस क्यूब का करें इस्तेमाल

Home Cooling Tips

जी हां, जिस 1 चीज से भीषण गर्मी में भी घर को ठंडा रखने की बात कर रहे हैं उसका नाम आइस क्यूब है। अगर आपके घर में फ्रिज है तो फ्रिज में पानी को जमाकर आइस क्यूब से एक नहीं, बल्कि कई घंटों तक कमरे को ठंडा रख सकते हैं। इसके लिए आपको अधिक खर्च भी करने की जरूरत नहीं है और आप चैन की नींद भी सो सकते हैं।

कूलर में करें इस्तेमाल

uses of ice cubes in summer

अगर पंखा और कूलर के इस्तेमाल से भी कमरा ठंडा नहीं हो रहा तो आइस क्यूब का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे घर एकदम ठंडा-ठंडा रहेगा। इसके लिए दिन या रात के समय 10-15 आइस क्यूब पीस को कूलर के पानी में डाल दें और कूलर का ढक्कन अच्छे से बंद कर दें। इससे कूलर का पानी ठंडा रहता है और जब कूलर चलता है तो ठंडी-ठंडी हवा आती है। आइस क्यूब को आप प्लास्टिक कूलर या फिर अन्य कूलर में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:पंखे की स्पीड है कम तो बढ़ाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, बिजली बिल भी होगा कम

स्टैंड फैन के नीचे रखें आइस क्यूब

uses of ice cubes

गर्मी के मौसम में कई लोग सीलिंग फैन का इस्तेमाल नहीं करते हैं, क्योंकि छत से गर्म हवा आती है। ऐसे में कई लोग स्टैंड फैन का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप भी स्टैंड फैन का इस्तेमाल करते हैं तो स्टैंड फैन के नीचे आइस क्यूब को रखकर कमरे को ठंडा रख सकते हैं। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले एक टब में 2-3 लीटर पानी भर लें।
  • अब इसमें 15-20 आइस क्यूब को डालकर स्टैंड फैन के नीचे रख दें।
  • जब पंखा चलेगा तो ठंडी-ठंडी हवा आएगी।(विंडो कूलर फैन की स्पीड बढ़ाने के हैक्स)
  • नोट: पानी को पंखे के अधिक पास में न रखें इसे कुछ दूरी पर ही रखें।

खिड़की के पास आइस क्यूब को रखें

ice cubes for cooling home

कमरे को ठंडा रखने के लिए आइस क्यूब को खिड़की के पास भी रख सकते हैं। इसके लिए एक टब में 2-3 लीटर पानी भरकर उसमें 15-20 आइस क्यूब को डालें। इसके बाद पानी को खिड़की के पास रख दें। जब हवा चलेगी तो ठंडी-ठंडी हवा लगेगी।

इसे भी पढ़ें:गर्मियों में बिना एसी और पंखे के घर को ठंडा करने के तरीके


इस टिप्स का भी ध्यान रखें

घर के अंदर मौजूद हवा का क्रॉस वेंटीलेशन होना बेहद जरूरी है। ऐसे में घर को ठंडा रखने के लिए एग्जॉस्ट फैन का होना बहुत जरूरी होता है। घर में मौजूद गर्म हवा को बाहर करने और घर को ठंडा रखने के लिए एग्जॉस्ट फैन ऑन जरूर रखें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP