बच्चों के कमरे में फ्लोटिंग शेल्फ को इस तरह करें इस्तेमाल

बच्चे के कमरे को डेकोरेट व आर्गेनाइज्ड करने के लिए फ्लोटिंग शेल्फ का इस्तेमाल करना अच्छा विचार है। आप इसे कई अलग-अलग तरीकों से काम में ला सकती हैं।

Where should floating shelves

घर में जिस कमरे में सबसे ज्यादा सामान होता है, वह है बच्चों का कमरा। अमूमन बच्चों के कमरे में ना केवल उनके कपड़े व किताबें होती हैं, बल्कि उनके सॉफ्ट टॉयज से लेकर प्लास्टिक के खिलौने व अन्य कई सारी चीजें होती हैं। शायद यही कारण है कि बच्चों का कमरा सबसे अधिक फैला हुआ होता है। ऐसे में सबसे अच्छा तरीका है कि बच्चों के कमरे में फ्लोटिंग शेल्फ लगाया जाए। इसकी मदद से आप वॉल स्पेस को मैक्सिमाइज कर सकती हैं और बच्चों के कमरे को आर्गेनाइज्ड रख सकती हैं।

बच्चों के कमरे में फ्लोटिंग शेल्फ कई तरीकों से काम आ सकती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आप बच्चों के कमरे में फ्लोटिंग शेल्फ को किस तरह इस्तेमाल करें-

रखें किताबें

Where shelves be placed in a kids room

कुछ ऐसी किताबें होती हैं, जो बच्चों को काफी अच्छी लगती हैं। ऐसे में उन किताबों को फ्लोटिंग शेल्फ पर रखनाकाफी अच्छा विचार हो सकता है। इस तरह जब भी बच्चा खाली बैठा होगा और उसका कुछ पढ़ने का मन करेगा तो वह अपनी पसंद की किताब निकालकर आसानी से पढ़ सकता हैं।

इसे जरूर पढ़ें-सर्दियां आने से पहले इस तरह करें कारपेट की सफाई

रखें बोर्ड गेम्स

बच्चे की उम्र चाहे जो भी हो, उसके पास कुछ बोर्ड गेम्स जरूर होते हैं। आमतौर पर, इन बोर्ड गेम्स को बच्चा कमरे में इधर-उधर ही रख देता है। जिसकी वजह से उसके पार्ट खो जाते हैं। लेकिन अगर आप इन्हें आर्गेनाइज्ड तरीके से रखना चाहती हैं तो फ्लोटिंग शेल्फ पर इन बोर्ड गेम्स को रखें।

रखें आर्ट पीस

floating shelves in kids bedroom

बच्चे अक्सर ड्रॉइंग करना काफी पसंद करते हैं। ऐसे में आप अपने बच्चे को मोटिवेट करने के लिए उनके द्वारा बनाए गए किसी खूबसूरत आर्ट पीस को फ्रेम करवाएं और उसे फ्लोटिंग शेल्फ पर रखें। ऐसा करने से ना केवल बच्चे को अच्छा लगता है, बल्कि वह अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल करके अन्य आर्ट पीस तैयार करने की कोशिश करता है।

रखें ट्रॉफी

How do you use floating shelves in kids bedroom

अमूमन बच्चे कई तरह के कॉम्पीटिशन में हिस्सा लेते हैं और कई बार वे उन्हें जीतते भी हैं। ऐसे में उन ट्रॉफी को भी फ्लोटिंग शेल्फ पर रखा जा सकता है। इस तरह जब पर उन्हें रखा जाता है तो ना केवल कमरा देखने में खूबसूरत लगता है, बल्कि अपनी अचीवमेंट्स देखकर बच्चे को भी काफी अच्छा लगता है और वह खुद को मोटिवेटिड महसूस करता है।

रखें सॉफ्ट टॉयज

फ्लोटिंग शेल्फ पर सॉफ्ट टॉयज रखना भी एक अच्छा आइडिया है। अमूमन बच्चों को इस तरह के टॉयज अपने कमरे में रखना अच्छा लगता है। इन्हें वे रात में अक्सर बेड पर रखकर सोते हैं। लेकिन दोपहर के समय आप इन टॉयज को फ्लोटिंग शेल्फ पर रख सकती हैं। इस तरह उनका कमरा अधिक आर्गेनाइज व ब्यूटीफुल नजर आता है।

इसे जरूर पढ़ें-कहीं कोई आपके फोन कॉल को तो नहीं कर रहा रिकॉर्ड? ये हैं बचाव के तरीके

इन बातों का रखें ध्यान

, What do you put under floating shelves in a bedroom

  • जब आप बच्चे के कमरे में फ्लोटिंग शेल्फ बनवा रही हैं और उसे इस्तेमाल कर रही हैं तो आपको कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना चाहिए। मसलन-
  • फ्लोटिंग शेल्फ को हमेशा थोड़ा नीचा बनवाएं। अगर आप फ्लोटिंग शेल्फ पर ऐसी चीज रख रही हैं, जिसकी बच्चे को बार-बार जरूरत पड़ने वाली है तो याद रखें कि बच्चे की पहुंच वहां तक आसानी से हो।
  • फ्लोटिंग शेल्फ को हमेशा सही जगह पर बनवाएं। मसलन, अगर आप फ्लोटिंग शेल्फ पर किताबें रखने वाली हैं तो उसे स्टडी टेबल के ऊपर बनवाना अच्छा रहता है।
  • फ्लोटिंग शेल्फ को कई साइज में बनवाया जा सकता है, इसलिए आप उसकी जरूरत को ध्यान में रखकर फ्लोटिंग शेल्फ बनवाएं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

मिताली जैन

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP