Disposable Glass Reuse: घर में छोटे से प्रोग्राम से लेकर बड़े फंक्शन में डिस्पोजल गिलास का इस्तेमाल होना आम बात है। अब ऐसे में इन गिलासों का एक बार यूज करने के बाद कचरे में फेंक देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, कि आप इन गिलासों को अलग तरीके से इस्तेमाल कर घर को सजा सकती हैं।
डिस्पोजल गिलास, जो अक्सर एक बार इस्तेमाल के बाद फेंक दिए जाते हैं उन्हें आप घर के विभिन्न कामों में उपयोग किया जा सकता है। ये गिलास न सिर्फ कचरे की मात्रा को कम करते हैं बल्कि घर को सजाने में भी मदद करते हैं। इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसे आसान डीआईवाई के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे जानने के बाद आप आस-पड़ोस से भी डिस्पोजल गिलास को मांगकर इकट्ठा करेंगी। आइए जानते हैं कि कैसे आप डिस्पोजल गिलास को घर के कामों में कैसे उपयोग कर सकती हैं।
डिस्पोजल गिलास को दोबारा से आप पेंसिल या पेन स्टैंड की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए पांच से छह गिलास लें। अब इन गिलासों को साफ कर पेंट की मदद से कलर कर सूखने के लिए रख दें। सूखने के बाद गिलास को आपस में जोड़कर मल्टीपल स्टैंड बना सकती हैं। अगर आपके पास ज्यादा गिलास नहीं है, तो आप एक या दो गिलास से भी पेंसिल स्टैंड बना सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- पटाखों के कार्डबोर्ड बॉक्स को इस तरह करें मिट्टी में इस्तेमाल, मिलेगा जादुई फायदा
घर में अक्सर छोटे सामान को रखने और खोजने में काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है। ऐसे में अगर आपके पास डिस्पोजल गिलास हैं, तो आप इसकी मदद से अपनी समस्या का समाधान निकाल सकती हैं। इसके लिए गिलास के ऊपरी हिस्से को काटकर आधा कर लें। इसके बाद आप इसे अलग-अलग रंग से पेंट कर सूखने के लिए धूप में रख दें। अब आप गिलास को छोटे सामान जैसे बटन, पिन और अन्य छोटे-छोटे सामान को रखने के लिए कर सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
बीजों को ग्रो करने के लिए आप डिस्पोजल गिलास का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए गिलास को आधा काटें। अब इसमें मिट्टी भरकर पानी का छिड़काव करें और उसमें बीज को लगाएं। इसके अलावा आप डिस्पोजल गिलास का यूज टूथ ब्रश, पेंटिंग ब्रश और मेकअप ब्रश आदि को रखने के लिए कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- DIY Hacks: पिघली हुई मोमबत्ती से बना सकती हैं ये 3 शानदार चीजें, ट्रिक्स जान आप कभी नहीं फेंकेंगी कैंडल्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।