घर की बदबू को दूर करने के लिए कॉफी का ऐसे करें इस्तेमाल

अगर आपके घर से अजीब सी स्मेल आ रही है तो ऐसे में आप उसे दूर करने के लिए कॉफी का बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल कर सकती हैं। जानिए इस लेख में।
image

अक्सर यह देखने में आता है कि हम सभी सिर्फ और सिर्फ अपने घर की साफ-सफाई करने पर ही जोर देते हैं। लेकिन सिर्फ इतना करना ही काफी नहीं है। अमूमन यह देखने में आता है कि कई बार घर से अजीब सी स्मेल आती है और ऐसे में उसे दूर करने के लिए हम सभी होम फ्रेशनर का सहारा लेते हैं या फिर कई तरह के अलग-अलग उपायों को अपनाते हैं। हालांकि, अगर आप नेचुरल तरीके से अपने घर से आने वाली बदबू को दूर करना चाहती हैं तो ऐसे में आप कॉफी का सहारा ले सकती हैं।

कॉफी की महक हम सभी को अच्छी लगती है। लेकिन इस बारे में बहुत कम लोगों को पता होता है कि कॉफी बीन्स और ग्राउंड घर से आने वाली बैड स्मेल को अब्जॉर्ब करने में बहुत अधिक मददगार है। जहां मार्केट में मिलने वाले केमिकल बेस्ड एयर फ्रेशनर गंध को छिपा देते हैं, वहीं, कॉफी वास्तव में अवांछित गंध पैदा करने वाले अणुओं को फंसाकर उन्हें बेअसर कर देती है। इसलिए इनका इस्तेमाल करना ज्यादा बेहतर माना जाता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आप कॉफी की मदद से अपने घर से आने वाली बैड स्मेल को किस तरह दूर कर सकती हैं-

बनाएं कॉफ़ी डियोडोराइज़र स्प्रे

Coffee spray

अगर आपको घर पर एयर फ्रेशनर बनाने का शौक है, तो आप कॉफी की मदद से खुद इसे बनाकर तैयार कर सकती हैं। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि आप एक कॉफ़ी बनाएं। इसमें आपको चीनी या दूध नहीं डालना है। बस अब आप इसे ठंडा होने दें और स्प्रे बोतल में डालें। आप इसे उन जगहों पर स्प्रे कर सकते हैं जहां आपको गंध को बेअसर करने की ज़रूरत है। कॉफ़ी की महक आपके घर से आने वाली बदबू को दूर करेगी और साथ ही साथ भीनी-भीनी महक आएगी।

जूतों की बदबू करें दूर

जूतों में अक्सर पसीने के कारण अजीब सी स्मेल आने लगीत है। इस बदबू को दूर करने के लिए आप कुछ बड़े चम्मच कॉफ़ी ग्राउंड लें और उन्हें एक मोजे या एक पुराने टी बैग के अंदर रखें। अब आप इसे बांध लें और फिर आप गंध को सोखने के लिए इसे रात भर अपने जूतों के अंदर रखें। अगली सुबह आप देखेंगे कि जूतों से आने वाली बदबू गायब हो गई है।

इसे भी पढ़ें: बाथरूम की गंदी बदबू ने कर दिया है परेशान? इस सफेद चीज वाली ट्रिक से मिनटों में मिलेगी राहत

कालीन या फर्नीचर की बदबू करें दूर

Carpet clean

अगर आपके फ़र्नीचर या कालीन से अजीब सी स्मेल आ रही है और आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि आप उसे किस तरह दूर करें तो ऐसे में कॉफी आपकी काफी मदद कर सकती है। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि आप उस सरफेस सूखे कॉफ़ी ग्राउंड को हल्के से छिड़कें। उन्हें 15-20 मिनट तक ऐसे ही रहने दें, फिर उन्हें वैक्यूम करें। यह गंध को सोख लेगा और आपके घर को साफ़-सुथरा करने के साथ-साथ महकाएगा।

इसे भी पढ़ें:सर्दी आने से पहले ही घर में आने लगी है अजीब-सी बदबू? नमक वाली इन ट्रिक्स के इस्तेमाल के बाद पड़ोसी भी करेंगे तारीफ

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP