DIY Hacks: हमारे घर की जब सफाई होती है तो अक्सर ऐसी चीजें निकल कर आती हैं जो 2-3 बार इस्तेमाल होने के बाद दोबारा निकाली ही नहीं गई हैं। इसकी वजह से वो रखे-रखे बेकार होने लगती हैं। ऐसा ज्यादातर कपड़ों के साथ होता है क्योंकि हम बाजार से कई सारे नए कपड़े ले आते हैं लेकिन पुराने रखे कपड़ों को दोबारा इस्तेमाल करने के बारे में कभी नहीं सोचते हैं। ऐसे में अगर आपके घर में पुरानी बेडशीट रखी है जिसका इस्तेमाल बहुत कम होता है तो इसे फेंकने या फिर किसी कोने में रखने की बजाए यहां बताए गए तरीकों से दोबारा इस्तेमाल करें। इससे कपड़ा इस्तेमाल में आ जाएगा। साथ ही आपको कुछ क्रिएटिव करने का मौका मिलेगा।
पुरानी बेडशीट से बनाएं लॉन्ड्री बैग (Old Bedsheet Reuse)
अगर आपके कपड़े ऐसे ही कहीं पड़े रहते हैं तो इन्हें एक जगह पर रखने के लिए आप घर की पुरानी बेडशीट से लॉन्ड्री बैग बना सकती हैं। जिसे बनाने के लिए आपको बेडशीट, सिलाई मशीन और वायर की जरूरत पड़ेगी।
- इसे बनाने के लिए पहले आपको बेडशीट को चेक करना होगा कि ये कहीं से गली तो नहीं है।
- इसके बाद आपको इसकी कटिंग करनी है।
- फिर इसके एक सिरे को दूसरे सिरे के साथ सिलना है।
- अब इसमें वायर लगानी है ताकि ये खुला रहे।
- आप चाहे तो स्क्वायर या फिर गोल किसी भी तरह का लॉन्ड्री बैग बना सकती हैं।
- इसके बाद आपको इसमें कपड़े के हैंडल बनाने हैं।
- इस तरीके से आपको लॉन्ड्री बैग बनकर तैयार हो जाएगा।
बेडशीट से बनाएं पैंट (Tips To Use Old Bed Sheet)
View this post on Instagram
ऐसा जरूरी नहीं की बेडशीट का इस्तेमाल आप सिर्फ घर को सजाने के लिए कर सकती हैं। इसका इस्तेमाल आप अपने आउटफिट डिजाइन के लिए भी कर सकती हैं।
- पैंट बनाने के लिए पहले आपको बेडशीट (बेडशीट को इस्तेमाल करने का तरीका) के साइड की कटिंग करनी होगी।
- अब एक पैंट की मदद से उसकी शेप कटिंग करें।
- इस कटिंग को अपनी नाप के हिसाब से काटें।
- अब इन सभी टुकड़ों को सिलाई मशीन की मदद से जोड़े।
- इस तरीके से आपकी पैंट बनकर तैयार हो जाएगी।
- इसे आप किसी भी टॉप के साथ वियर कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Reuse Tips: घर पर पड़ी पुरानी चादर से बनाएं ये चीजें
बेडशीट से बनाएं ये चीजें
- बेडशीट की मदद से आप कुशन कवर तैयार कर सकती हैं।
- कमरे के लिए मैट बना सकती हैं।
- अगर बेडशीट का कपड़ा हल्का है तो इससे कमरे (चादर पर लगे दाग हटाने के हैक्स) के परदे बना सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Old Saree Reuse: पुरानी प्रिंटेड साड़ियों से बनाएं ये आसान आउटफिट्स, दिखेंगी लाजवाब
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको स्टोरी से जुड़े कुछ सवाल हैं तो इसके लिए हमारे कमेंट सेक्शन पर अपनी राय साझा कर सकते हैं। आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें और जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों