रंग उतरने के बाद भी पुरानी जीन्स को कर सकती हैं एक दम नया, जानें कैसे?

क्या आपकी भी पुरानी जीन्स से रंग निकल गए हैं? अगर हां, तो चलिए हम आपको बताते हैं- जीन्स को फिर से नए जैसा बनाने के टिप्स।

how to turn your old jeans into new

आजकल इस व्यस्त सेड्यूल में महिलाएं सूट-साड़ी कम और जीन्स ज्यादा पहनने लगी हैं। चूंकि, ये जीन्स काफी महंगे होते हैं। इसे बार-बार खरीदना सभी के बजट में नहीं होता है, जिसके कारण महिलाओं को एक ही जीन्स लंबे समय तक चलाने पड़ते हैं। हालांकि, आपने देखा होगा कि जीन्स के रंग बेहद जल्दी निकल जाते हैं और यह फेडेड हो जाता है। जो दिखने में बिल्कुल भी अचछा नहीं लगता है। अगर आपके जीन्स का रंग उतर गया है, लेकिन इसकी फीटिंग और कपड़े अभी भी एकदम ठीक है, तो आप इसमें कुछ चेंजेज करके दोबारा से वियर कर सकते हैं। यहां हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं, जिससे आप अपनी पुरानी जीन्स को बिल्कुल नए जैसा बना सकती हैं।

जीन्स पर लगाएं पैचेज

How do I renew my jeans at home

अगर आपके जीन्स के रंग भी फेडेड हो गए हैं, पर आप इसे अभी भी पहनना चाहती हैं, तो आप इसको नए तरीके से बदल सकती हैं। इसके लिए आप बाजार से जीन्स में लगाने वाले पैचेज खरीदकर ला सकते हैं। इसे घर लाकर खुद ही जीन्स में आप अटैच कर सकती हैं। यह फंकी लुक क्रिएट करने के साथ काफी ज्यादा ट्रेंडी भी लगेगा। दरअसल, आजकल कोई भी ड्रेस को किसी भी स्टाइल में बदलकर पहन सकते हैं। यह हर सूरत में अच्छा ही दिखेगा।

घर पर करें टाई-डाई

how do you change old jeans to new

जीन्स का रंग उतर जाने के बाद कई लोग इसे पहनना छोड़ देते हैं। हालांकि, आप चाहें तो इसे घर पर ही टाई-डाई करके इसे पहन सकती हैं। इसके लिए आपको मार्केट से कलर के पैकेट लाना है। इसके बाद आप अपने जीन्स को जहां-जहां पर डाई करना है, उस जगह को छोड़कर बाकी के जगह को बांध दें। फिर, इसे कलर कर दें। इसके लिए आप अपनी मर्जी के अनुसार रंग का चुनाव कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-क्या आप जानते हैं इन 11 तरह की जीन्स के बारे में?

प्रिंटेड कपड़े को करें अटैच

how to upcycle jeans that are too small

अगर आपकी जीन्स ज्यादा पुरानी लग रही है, तो आप इसमें किसी दूसरे प्रिंटेड कपड़े को अटैच कर नया लुक दे सकती हैं। जीन्स के आगे और पीछे लंबाई के अनुसार, फ्लोरल कपड़े को सिल दें। यह आपके जीन्स को एक नया और यूनीक लुक दे सकता है। इसे पहनने के बाद आपके फ्रेंड्स भी आपकी फैशन सेंस की तारीफ करेंगी।

इसे भी पढ़ें-टॉप और जींस में दिखना चाहती हैं स्टाइलिश तो इन टिप्स और ट्रिक्स को करें ट्राई

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik, Myntra, Unsplash

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP