herzindagi

क्या आप जानते हैं इन 11 तरह की जीन्स के बारे में?

फैशन की बात करें तो हमेशा ही डेनिम को एक बहुत जरूरी चीज माना जाता है। डेनिम हर तरह से इस्तेमाल किया जाता है और अगर जीन्स की बात करें तो ये किसी के वॉर्डरोब की सबसे जरूरी चीज साबित हो सकती है। एक बार सोचकर देखिए कि जीन्स को धोना, स्टाइल करना, उसे मैनेज करना कितना आसान है और उसके साथ मिलने वाला कंफर्ट भी कितना सही होता है।&nbsp; हर किसी के पास उसकी फेवरेट जीन्स होती है, लेकिन क्या आपको पता है कि जीन्स किस तरह की होती हैं? तो चलिए आपको बताते हैं 11 अलग-अलग तरह की जीन्स के बारे में- <div>&nbsp;</div>

Shruti Dixit

Editorial

Updated:- 24 Nov 2021, 18:11 IST

स्किनी जीन्स-

Create Image :

ये वो जीन्स होती है जिससे पैर एकदम पतले दिखते हैं और कूल्हों का साइज अलग से दिखता है। जैसा की नाम बता रहा है ये स्किन से बिल्कुल चिपक जाती हैं। ये आमतौर पर काफी स्ट्रेचेबल होती हैं। 

फैशन टिप- स्किनी जीन्स के साथ एकदम स्किनी टॉप ना पहनें वरना अगर आपके शरीर में जरा सा भी फैट है तो वो साफ दिखेगा।

इसे जरूर पढ़ें- क्या आप जानते हैं महिलाओं की जीन्स में जिपर क्यों लगाया जाता है?

 

ओवरऑल जीन्स

Create Image :

ये जीन्स सस्पेंडर्स के साथ आती हैं जिन्हें डंग्री भी कहा जाता है। 90 के दशक का ये फैशन अभी तक बरकरार है और ये डेनिम बहुत अच्छा सपोर्ट देती है। ये जीन्स किसी भी कंट्रास्ट टॉप के साथ पेयर की जा सकती है। 

फैशन टिप- अगर आपको ब्रालेट को पेयर करने के लिए कोई जीन्स चाहिए तो ओवरऑल ट्राई करें। ये कंफर्ट, सपोर्ट और फैशन सभी देगा। 

जॉगर जीन्स

Create Image :

जॉगर जीन्स असल में आपको पैजामे वाला कंफर्ट दे सकती है। इस तरह की जीन्स बहुत ही यूनिक लुक देती है और साथ ही साथ ये किसी भी टॉप के साथ पेयर की जा सकती है। 

फैशन टिप- जैसा कि हमने कहा जॉगर पैंट्स सबसे बेस्ट हैं और किसी भी चीज के साथ पेयर की जा सकती हैं। 

तो अब अपने स्टाइल के हिसाब से आप जीन्स चुनें। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। 

बॉयफ्रेंड जीन्स-

Create Image :

नहीं ये आपके बॉयफ्रेंड की जीन्स नहीं होती है बल्कि ये आपके लिए खासतौर पर डिजाइन की गई बैगी जीन्स होती हैं जिनमें आपको हिप्स और लेग्स में ज्यादा स्पेस मिले और ये कंफर्टेबल होती हैं। 

फैशन टिप- अगर आपके थाई मोटे हैं तो ये अच्छी साबित हो सकती है, लेकिन अगर आपकी हाइट छोटी है तो ये आपको और छोटा दिखा सकती हैं। 

 

स्ट्रेट या सिगरेट जीन्स-

Create Image :

स्किनी जीन्स आपके वर्क पैंट्स का दूसरा ऑप्शन हो सकती है। अगर सिगरेट जीन्स की बात करें तो ये आपके एंकल्स को कवर नहीं करती हैं और ये स्ट्रेट होती हैं। 

फैशन टिप- इस तरह की जीन्स के साथ और कुछ भी पेयर कर सकते हैं, लेकिन सर्दियों के समय अगर बूट्स पहनें तो बूट्स से इन्हें कवर न करें और शॉर्ट बूट्स पहनने की कोशिश करें। 

बूटकट जीन्स-

Create Image :

60 और 70 के दशक की ये जीन्स अब दोबारा फैशन में है और ये हमेशा चौड़े बॉटम के साथ आती हैं। इसके कारण ये एक डिस्फ़िगर लुक दिखाती हैं और यही कारण है कि इसे पहनने वाला लंबा लगता है। 

फैशन टिप- इस तरह की जीन्स के साथ फॉर्मल शर्ट काफी अच्छी लगती है।

फ्लेयर जीन्स-

Create Image :

ये जीन्स भी आपको विंटेज लुक दे सकती है। ये बूटकट जैसी ही होती है पर इनमें सिर्फ बॉटम में नहीं बल्कि घुटनों से नीचे की ओर तक फ्लेयर्ड होती हैं। ये जीन्स काफी स्टाइलिश दिखती हैं। 

फैशन टिप- इनके साथ आप हील्स वाले फुटवियर ट्राई कर सकती हैं जिससे आपकी हाइट नेचुरली काफी लंबी दिखेगी। 

जेगिंग्स-

Create Image :

डेनिम जेगिंग्स शायद सबसे ज्यादा कंफर्टेबल हो सकती हैं। ये फैशनेबल जेगिंग्स आपके लिए बहुत काम की साबित हो सकती हैं। ये आपके कंफर्ट के हिसाब से स्ट्रेच हो सकती हैं और परफेक्ट फिट देती हैं। जेगिंग्स में बटन नहीं होती। 

फैशन टिप- आप अपने हिसाब से इसे किसी भी तरह से स्टाइल कर सकती हैं। 

लो राइज जीन्स-

Create Image :

ये वो जीन्स है जिनमें जीन्स आपके बेली बटन से थोड़ा नीचे से शुरू होती है। ये काफी अच्छे से डिजाइन होती है और साथ ही साथ आपके फ्लैट पेट को काफी अच्छे से दिखाती है। 

फैशन टिप- अगर आपका पेट फ्लैट है तब तो ये सबसे अच्छी च्वाइस हो सकती है, लेकिन अगर नहीं तो इससे लोअर बेली फूली हुई दिख सकती है। अपनी स्टाइलिंग उसी हिसाब से करें। 

हाई वेस्ट जीन्स-

Create Image :

2017-18 से ही हाई वेस्ट जीन्स सबका गो टू फैशन बन चुकी है। ये जीन्स आपके लिए बहुत अच्छी हो सकती है अगर आपका बेली फैट काफी ज्यादा है तो। ये आपकी लोअर बेली को कवर करके रखती है। क्रॉप टॉप के साथ इन्हें पेयर किया जा सकता है।

फैशन टिप- क्रॉप टॉप के साथ ये एब्स का इल्यूजन भी दे सकती है, लेकिन ऐसे समय में आपको ये ध्यान रखना है कि आपका पेट बहुत टाइट ना हो रहा हो। 

इसे जरूर पढ़ें- क्या आप जानते हैं महिलाओं की जीन्स में क्यों नहीं होतीं पुरुषों की तरह गहरी पॉकेट

 

रिप्पड जीन्स

Create Image :

पिछले काफी समय से रिप्पड जीन्स फैशन ट्रेंड का हिस्सा है और सेलेब्स के लिए तो जैसे ये बहुत ही ज्यादा पसंदीदा कपड़ा है। एक पैर, दोनों पैर, बैक, फ्रंट, थाई रिप्ड कई तरह की जीन्स आती हैं और ये स्टाइलिश भी लगती हैं। 

फैशन टिप- रिप्ड जीन्स के साथ सॉलिड टॉप्स की पेयरिंग काफी अच्छी लगती है। इन्हें भी अपने वॉर्डरोब में जगह दें।