विंटर सीजन की शुरुआत हो चुकी है। ठंडी हवाओं के साथ सर्दियों ने दस्तक दे दी है। इसी के साथ लोगों ने सर्दियों वाले गर्म कपड़े भी पहनने शुरु कर दिए हैं। इस मौसम के कपड़े गर्मियों के मुकाबले थोड़े मोटे होते हैं। अगर इन कपड़ों की सही देखभाल न की जाए, तो उसके रंग फीके पड़ने लगते हैं। साथ ही, इसमें रोएं भी निकलने लगते हैं। कई वुलन कपड़ों में तो एक से दो बार धोने के बाद ही इसमें से रोएं निकल जाते हैं, जिससे कपड़े काफी पुराने लगने लगते हैं। यही वजह की सर्दियों के कपड़ों को नया जैसा रखने के लिए काफी केयर करने की जरूरत होती है।
अगर आप भी अपने ऊनी कपड़ों को नए जैसा बरकरार रखना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में बताए गए टिप्स को फॉलो कर सकते हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसे आसान और असरदार उपाय बताने वाले हैं, जिन्हें फॉलो करके आप अपने विंटर के कपड़ों को नए जैसा चकाचक रख सकती हैं।
कैसे रखें ऊनी कपड़ों को फ्रेश?
ऊनी कपड़ों को हमेशा फ्रेश और नए जैसा रखने लिए आप इसे ठंडा पानी में धो सकते हैं। ऊनी कपड़ों को कभी भी गर्म पानी में न धोएं। इससे उसकी चमक फीकी पड़ सकती है और वो जल्दी खराब होने लगते हैं। इसके अलावा गर्म पानी में ऊनी कपड़े धोने से उसके सिकुड़ने का भी खतरा रहता है। इसलिए अगर आपने स्वेटर को एकदम नया और फ्रेश रखना चाहती हैं तो कोशिश करें की ठंडे पानी में धोएं।
ऊनी कपड़ों को इन जगहों पर बिल्कुल न रखें
ऊनी कपड़ों को घर की नमी वाली जगह पर स्टोर नहीं करना चाहिए। यानी बाथरुम के किचन के पास बने अलमीरा में स्वेटर को स्टोर करने से आपको बचना चाहिए। अगर रखते भी हैं, तो ध्यान रखें कि अलमारी सूखा हो और अंदर से सीलन न लगे। इसके अलावा, लंबे समय से बंद पड़े स्वेटरों को निकाल कर सबसे पहले इसे धूप दिखाएं, तभी पहनें।
इसे भी पढ़ें-गंदी से गंदी टोपी और मफलर को इन आसान ट्रिक्स की मदद से करें मिनटों में साफ
लिक्विड और सॉफ्ट डिटर्जेंट में धोएं ऊनी कपड़े
ऊनी कपड़ों को धोने के लिए हार्ड डिटर्जेंट का उपयोग न करें। इसके लिए हमेशा सॉफ्ट और लिक्विड वाले डिटर्जेंट या क्लीनर का इस्तेमाल करें। क्योंकि हार्ड केमिकल, ऊनी कपड़ों के लिए सूटेबल नहीं होता है और इससे कपड़ों को नुकसान पहुंच सकता है। यह भी ध्यान रखें कि गर्म और ऊनी कपड़ों को सॉफ्ट ब्रश से ही साफ करें। ऐसे में, आपको वाशिंग मशीन में ऊनी कपड़ों को धोने से बचना चाहिए।
इसे भी पढ़ें-Party Wear Sweater को धोते वक्त कहीं आप भी तो नहीं करती हैं ये गलतियां?
ऊनी कपड़े को सीधा प्रेस करने से बचें
ऊनी कपड़ों का सीधा प्रेस करने से बचना चाहिए। इसके लिए आप गर्म कपड़ों के ऊपर पर अखबार या दुपट्टा रखकर ही उन्हें प्रेस करें। इससे कपड़े खराब नहीं होंगे। साथ ही उनकी बनावट और गर्माहट भी नई जैसी हमेशा बनी रहेगी।
इसे भी पढ़ें-गर्म कपड़े धोते वक्त भूल कर भी न करें ये पांच गलतियां, ब्रांडेड स्वेटर भी हो जाएगा पुराना
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों