घर में बगीचा तैयार करना हर किसी को पसंद होता है। इसके लिए हम सभी महंगे से महंगे फ्लावर प्लांट्स खरीद कर लाते हैं और उनकी देखभाल करते हैं। खिले हुए फूल और लहराते हुए पौधे न सिर्फ बगीचे को सुंदर बनाते हैं बल्कि मन को भी खुश करते हैं। गर्मी के मौसम में अगर हम एक दिन भी पौधे को पानी देना भूल जाते हैं तो ये मुरझा जाते हैं। यह दिक्कत तब बढ़ जाती है जब हम छुट्टियों के दौरान घर से बाहर जा रहे होते हैं। इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने पौधों को घर पर न रहते हुए भी हरा-भरा रख सकते हैं।
पौधे को हरा-भरा रखने के लिए सबसे जरूरी पानी होता है। ऐसे में अगर गर्मी के मौसम में प्लांट्स में पानी नहीं डाला जाए तो वह सूख जाएगा। मुरझाने से बचाने के आप पौधे में नारियल के सूखे छिलके का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप चाहें तो छिलके को बड़े साइज में ही रख सकती हैं। अगर चाहें तो आप छिलके को कैंची की मदद से काटकर सूती कपड़े में सिलकर उसे पानी में भिगोकर पौधे में रखें। इस तरीके से मिट्टी में नमी 4-5 दिन तक बनी रहेगी।
इसे भी पढ़ें- देखभाल के बाद भी सूख रहा ऐरेका पाम, मिट्टी में डालें ये एक चीज...पूरी गर्मी हरा-भरा रहेगा प्लांट
पौधे में लंबे समय तक नमी को बरकरार रखने के लिए प्लास्टिक की बोतल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए प्लास्टिक की बोतल कीछोटी-बड़ी बोतल ले सकते हैं। अब बोतल में पानी भरकर ढक्कन में छोटे-छोटे छेद करके पौधे के ऊपर उल्टा लटका दें। ध्यान रखें कि यह पानी गमले की मिट्टी पर भी गिरे।
यह विडियो भी देखें
घर से बाहर जाते वक्त पौधों को धूप से हटाकर छाया वाली जगह पर रखें। ऐसा करने से पौधे खराब होने से बच सकते हैं। पौधों के लिए ऐसी जगह चुनें जहां पर सुबह या शाम हल्की धूप आती हो।
घूमने जाते समय घर में लगे पौधों को खाद, पानी और पेस्टिसाइड स्प्रे जरूर करें। ऐसा करने से प्लांट्स को जल्दी खाद की जरूरत नहीं पड़ेगी। ऐसा करने से आप बेफ्रिक होकर घूम सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- इन आसान तरीकों से घर पर तैयार कर सकती हैं सदाबहार प्लांट का Bonsai
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit-Freepik, Shutterstock
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।