herzindagi
how to grow and care areca palm

देखभाल के बाद भी सूख रहा ऐरेका पाम, मिट्टी में डालें ये एक चीज...पूरी गर्मी हरा-भरा रहेगा प्लांट

गर्मी के मौसम में पौधों का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी हो जाता है क्योंकि अधिक तपन के कारण आउटडोर प्लांट ही नहीं बल्कि इंडोर प्लांट्स भी सूखने लगते हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-05-21, 12:53 IST

वर्तमान में लोग अपने अपने टेरेस पर प्लांट्स को लगाने के साथ-साथ घर को सुंदर बनाने के लिए इंडोर प्लांट्स को लगाना पसंद करते हैं। इंडोर प्लांट घर की हवा को शुद्ध रखने के साथ-साथ आकर्षक लुक भी प्रदान करते हैं। अगर बात इंडोर प्लांट्स की करें तो लोग अधिकतर ऐरेका पाम जैसे बड़े प्लांट्स को लगाना पसंद करते हैं। हालांकि गर्मियों में पौधों को खास देखभाल की जरूरत होती है। अधिक उमस के कारण ऐरेका पाम सूखने लगता है। ऐसे में लोगों को अक्सर यह शिकायत रहती हैं कि यहीं पौधा जब नर्सरी में होता है तो काफी घना और हरा-भरा रहता है। लेकिन घर लाते ही सूखने लगता है। अगर आपके घर पर लगे ऐरेका पाम देखभाल के बाद भी सूखने लगा है, तो आप इस मिट्टी में इस एक चीज को डालकर उसे फिर से हरा-भरा और घना बना सकती हैं। चलिए जानते हैं क्या है तरीका।

ऐरेका पाम प्लांट को ऐसे रखे हरा-भरा

how to care areca palm in summer

इंडोर प्लांट ऐरेका पाम को हरा-भरा रखने के लिए सबसे पहले पौधे पर लगे उन पत्तियों को हटा दें, जो पीली या सूखने लगी है। ऐसा करने से पौधों को मिलने वाला न्यूट्रीशियन अच्छे से काम करेगा। गमले की मिट्टी की गुड़ाई कर खराब पत्ती व छोटे पौधों को निकालकर साफ कर दें। इसके बाद इसके किनारे पर मिट्टी की मदद से क्यारी बनाएं। ऐसा इसलिए ताकि आप जब खाद या लिक्विड खाद डालें तो वह पौधों में अच्छी तरह से मिक्स हो जाए।

इसे भी पढ़ें- पौधे में डाले गर्म पानी और आलू से बना ये लिक्विड, फूलों से भर जाएगा गमला

नींबू के पाउडर का करें मिट्टी में इस्तेमाल

how to grow areca palm in summer

पौधे को हरा-भरा रखने के लिए आप न्यूट्रिशन रहित खाद का इस्तेमाल करें। इसके लिए आपको एक्स्ट्रा पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है। इसके लिए नींबू के छिलके को सुखाकर उसे पीसकर पाउडर बनाकर डिब्बे में स्टोर कर लें। अब आप इसे हफ्ते में एक से दो बार मिट्टी में डालकर अच्छे से मिलाएं। इसके अलावा आप इस पाउडर को पानी में मिक्स करके भी प्लांट में डाल सकते हैं। 

यह विडियो भी देखें

कीड़ों को दूर करने के लिए करें छिलके का स्प्रे

how to grow and care areca palm summer season

ऐरेका पाम पौधा हमेशा हरा-भरा रहे इसके लिए आप छिलके से तैयार स्प्रे का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप चाहे तो छिलके को पानी में उबाल कर पौधे पर स्प्रे करें। इसके अलावा बने हुए पाउडर को पानी में घोलकर पत्तियों के ऊपर और अंदर के हिस्से पर महीने में दो से तीन बार स्प्रे करें।

इसे भी पढ़ें- घर पर इस तरह से ग्रो करें मसालों के पौधे, खाने के स्वाद का रखेंगे ख्याल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit-Freepik

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।