Money Plant Care: जनवरी की ओस की वजह से खराब होने लगा है मनी प्लांट, इन 4 ट्रिक्स से पत्तियों को पीला पड़ने से बचाएं

Money Plant Care Tips: जनवरी की ठंड में मनी प्लांट के पत्तों ओस की वजह से पीले और कमजोर होने लगते हैं। ऐसे में मनी प्लांट को ज्यादा केयर की जरूरत होती है। आइए जानें, ऐसे 4 ट्रिक्स के बारे में जिससे आपके मनी प्लांट की ग्रोथ जनवरी की ठंड में भी बेहतर होगी। 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-01-14, 10:50 IST
how to take care of money plant in january winter season from dew drops and prevent yellowing leaves

Best Fertilizer For Money Plant in Water:सर्दी के मौसम में सभी तरह के पौधों को खास देखभाल की जरूरत होती है। जिस तरह से ठंड के इस मौसम में तुलसी का पौधा मुरझाने लगता है, उसी तरह से मनी प्लांट के पत्ते भी पीले पड़ने लगते हैं। जनवरी के इस महीने में ठंडी हवाओं और धूप की कमी के कारण पौधों में कई तरह की दिक्कतें आने लगती हैं। ऐसे में उन्हें ज्यादा देखभाल की जरूरत पड़ती है। तापमान में गिरावट के चलते मनी प्लांट के पत्ते कमजोर पड़कर गिरने लगते हैं।

ओस की वजह से जनवरी और फरवरी की ठंड में पौधे जल्दी खराब होने लगते हैं। ऐसे में मनी प्लांट को एक्ट्रा केयर की जरूरत होती है। इससे सर्दी में आपका पौधा खराब नहीं होगा और हरा-भरा भी बना रहेगा। आज हम आपको कुछ ऐसे गार्डनिग टिप्स के बारे में बताएंगे, जिनकी मदद से आप अपने मुरझाते हुए मनी प्लांट को बर्बाद होने से बचा सकते हैं और उसे हरा-भरा बना सकते हैं। आइए जानें, मनी प्लांट को ओस से बर्बाद होने से बचाने के टिप्स...

पौधे की जगह बदलें

change plant location

मनी प्लांट अगर ओस की वजह से खराब होने लगा है, तो सबसे पहले उसकी जगह बदलें। मनी प्लांट को अच्छी धूप की जरूरत होती है। ठंड के मौसम में धूप की कमी से ही ज्यादातर पौधे खराब होने लगते हैं। ऐसे में दिन में पौधे को खुली धूप वाली जगह में रखें और रात होते ही इसे ओस से बचाने के लिए घर के अंदर रखें। इससे पौधा सही से ग्रो कर पाएगा और हरा-भरा बना रहेगा।

सही मात्रा में दें पानी

give right amount of water

सर्दियों में पौधों को ज्यादा पानी की जरूरत नहीं पड़ती। इसी तरह ठंड में मनी प्लांट की मिट्टी भी जल्दी सूखती नहीं। ऐसे में आपको पौधे में ज्यादा पानी देने से बचना चाहिए। पानी डालने से पहले मिट्टी की जांच करें। अगर मिट्टी ड्राई है, तो उसमें पानी डालें। इसके अलावा महीने में एक मनी प्लांट के पत्तों को भी पानी से जरूर साफ करें।

खाद की नहीं होगी जरूरत

सर्दियों में सभी पौधे की ग्रोथ धीमी हो जाती है, ऐसे में उन्हें उसमें खाद डालने का कोई फायदा नहीं होता। ऐसे में पौधे में किसी भी तरह का फर्टिलाइजर डालने से बचें। इसके लिए आप 2 महीने में एक बार नीम की खली का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे पौधे को कीड़ों से बचाया जा सकता है।

कटिंग जरूर करें

do the cutting

ठंड के मौसम में मनी प्लांट की कटिंग जरूर करें। इससे मनी प्लांट की हेल्दी ग्रोथ होगी। सूखी हुई पत्तियां पौधे का सारा पोषण खींच लेती हैं। ऐसे में इन्हें समय-समय पर काटते रहें।

यह भी देखें- दीवाली से पहले मनी प्लांट में डालें 2 रुपये की यह एक चीज, फटाफट घने होने लगेंगे लत्तर

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Her Zindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP