Tips to Keep Your Tulsi Plant Green: हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत ही शुभ माना जाता है। इसे घर में रखने से नकारात्मकता दूर रहती है। इस पौधे का धार्मिक महत्व होने के साथ-साथ इसका औषधीय महत्व भी है। इसके पत्तों में औषधीय गुण होते हैं। सर्दियों के मौसम में तुलसी का काढ़ा और चाय पीने से सेहत दुरुस्त रहती है। वहीं, सर्दियों के मौसम में इस पौधे को ज्यादा केयर की भी जरूरत पड़ती है।
अगर तुलसी के पौधे को सही देखभाल ना मिले, तो इसके पत्ते पीले पड़ने लगते हैं। धीरे-धीरे पौधा सूखने लगता है। अगर आपके तुलसी के पौधे में भी पत्ते पीले पड़ने लगे हैं, तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं, जिससे आपका पौधा फिर से खिल उठेगा। आइए जानें तुलसी के पत्ते को हरा-भरा रखने के टिप्स...
यह भी देखें- Tulsi Plant Care in Winter: सर्द हवाओं में ऐसे करें तुलसी के पौधे की देखभाल, बिना धूप के भी रहेगा हरा-भरा
अगर आपके तुलसी के पत्ते सर्दियों में ठंडी हवा से पीले पड़ने लगे हैं और सूखने लगे हैं, तो आप उसके ठीक करने के लिए गोबर खाद का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए मिट्टी की गुड़ाई करें। मिट्टी की जड़ों में खाद डालकर इसे अच्छे से मिक्स करें। साथ में कोकोपीट भी मिला सकते हैं। ध्यान रहे गोबर सूखी हुई होनी चाहिए। गीली गोबर खाद डालने से पौधा खराब हो सकता है। पौधे में आप गोबर खाद का पाउडर बनाकर डाल सकते हैं।
केले के छिलके की खाद पौधों के लिए बहुत ही अच्छी मानी जाती है। तुलसी के पौधे के लिए भी इसे बहुत फायदेमंद माना गया है। इसे तैयार करने के लिए केले के छिलकों को छोटा-छोटा काट लें और इसे धूप में अच्छे से सुखा लें। बाद में इसे पीसकर इसका पाउडर तुलसी के पौधे में डालें। ये पौधों की ग्रोथ के लिए बहुत अच्छे से काम करता है और पत्तों को पीला होने से भी रोकता है।
सर्दियां आते ही तुलसी के पत्ते पीले पड़ने लगे हैं, तो आप उन्हें हरा-भरा करने के लिए सरसों की खली का इस्तेमाल कर सकते हैं। सरसों की खली एक बहुत ही अच्छी खाद का काम करती है। सरसों की खली को मिट्टी में मिला लें। इसे अपने पौधे में डालें। इस खाद को आप हर 20 दिन में एक बार गमले में डालें। इससे आपको पौधा खिल उठेगा।
यह विडियो भी देखें
फिटकरी भी खाद के तौर पर काम करती है। इससे पौधे को हेल्दी रखने में मदद मिलती है। इसके लिए तुलसी के पौधे में फिटकरी का पाउडर डालें। इससे आपके तुलसी के पौधे में हरे-भरे पत्ते नजर आएंगे।
यह भी देखें- इन 5 गलतियों से मर सकता है आपका तुलसी का पौधा
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: shutterstock
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।