सभी कारों में प्राइमरी ब्रेक के साथ साथ कंपनी की तरफ से ही हैंडब्रेक भी असेंबल किया जाता है। इसका इस्तेमाल सुरक्षा को ध्यान में रख कर ही किया जाता है। वहीं, अगर लंबे समय से गाड़ी खड़ी है या फिर रिपेयरिंग नहीं कराई गई है, तो इस सिचुएशन में हैंड ब्रेक का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। क्योंकि दुर्घटना होने संभावना बढ़ जाती है। अगर आप के कार में किसी वजह से हैंड ब्रेक नहीं लगती, तो कार चलाते वक्त हो सकती कई परेशानियां।
सेफ्टी के लिहाज से किसी भी गाड़ी में हैंड ब्रेक काफी अहम होता है। हैंड ब्रेक, कई बार एक्सीडेंट का कारण भी बन जाता है। ऐसे में आपके लिए जरूरी है कि आपकी गाड़ी का हैंडब्रेक परफेक्ट कंडीशन में रहे और किसी भी इमरजेंसी में इंस्टेंट एक्टिव हो। हैंड ब्रेक का इस्तेमाल करना गुड ड्राइविंग हैबिट में शुमार किया जाता है। हैंड ब्रेक को बेहतर कंडीशन में रखने के लिए अपनाएं ये तरीके।
इमरजेंसी पार्किंग ब्रेक, जिसे हैंडब्रेक या इमरजेंसी ब्रेक भी कहा जाता है, हैंडब्रेक मोटर कार का अहम सेफ्टी डिवाइस माना जाता है। इसका काम कार को पार्किंग के दौरान गाड़ी रोके रखने के लिए किया जाता है, लेकिन इमरजेंसी सिचुएशन में गाड़ी को रोकने में भी मदद करता है। कार को पार्क करते समय, भले ही गियर या ट्रांसमिशन फेल हो जाए, कार अपनी जगह पर ही रहेगी। पहाड़ी पर पार्किंग करते समय भी यह खास तरीके से काम में आता है।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: बार-बार फ्यूज होते हैं बल्ब तो जानिए इसकी असली वजह
इमरजेंसी सिचुएशन में, पार्किंग ब्रेक का इस्तेमाल गाड़ी को रोकने के लिए भी किया जा सकता है। अगर आपके गाड़ी का प्रा ब्रेक फेल हो जाते हैं, तो पार्किंग ब्रेक को धीरे-धीरे लगाने से कार को धीमा किया जा सकता है। हालांकि, यह भी ध्यान रखना जरूरी होता है कि पार्किंग ब्रेक उतनी पावरफुल नहीं है जितना कि आपके प्राइमरी ब्रेक, इसलिए यह कार को जल्दी से रोक नहीं पाएगा।
अगर आपको कभी भी इमरजेंसी ब्रेक का इस्तेमाल करने की जरूरत होती है, तो इसे धीरे-धीरे लगाएं। अगर आप इसे बहुत तेजी से लगाते हैं, तो आप पहियों को लॉक कर सकते हैं और स्किड का कारण बन सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: कार चलाना सीख रही हैं तो ये 4 टिप्स आएंगे बहुत काम
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik/ wikihow
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।