herzindagi
how to stay alert from government scheme scams hindi

सरकारी स्कीम के नाम पर आपके साथ भी हो सकता है धोखा, ऐसे रहें सावधान

इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे सरकारी स्कीम के नाम हो रहे स्कैम से खुद को बचा सकती हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2022-12-12, 15:16 IST

आजकल कई तरह के फ्रॉड और स्कैम होते हैं जिससे आपको भारी नुकसान हो सकता है इसलिए आपको इन स्कैम से खुद को सुरक्षित रखना जरूरी है। आपको बता दें कि कई सारे स्कैम सरकारी स्कीम और योजनाओं के नाम पर भी होते हैं और इससे लोग धोखाधड़ी के जाल में फंस जाते हैं।

अगर आप इन सरकारी योजना के नाम होने वाले स्कैम से खुद को सुरक्षित रखना चाहती हैं तो हम आपको बताएंगे कि आप कैसे इन स्कैम्स से खुद को सुरक्षित रख सकती हैं।

सोशल मीडिया पर होता है स्कैम

frauds and scam

आपको बता दें कि नागरिकों के लिए सरकार समय-समय पर अनेक योजनाओं को शुरू करती रहती है। इनमें से कई योजनाओं का उद्देश्य गरीबों की स्थिति में सुधार तथा उनकी उन्नति होता है। इस उद्देश्य को पकड़कर ही स्कैमर अलग-अलग तरह के स्कैम करते हैं। सोशल मीडिया पर कई सारे सरकारी योजनाओं से जुड़े हुए स्कैम होते रहते हैं और इन स्कैम में वो लोग शिकार होते हैं जिन्हें योजनाओं को लेकर कोई भी अथवा पूर्ण जानकारी नहीं होती।

स्कैमर सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, व्हाट्सअप, यूट्यूब और इंस्टाग्राम का यूज करते हैं। स्कैमर सरकारी योजना का मैसेज लोगों को भेजते हैं और उसमें लिंक भी अटैच करते हैं जिससे जो भी उस लिंक पर क्लिक करता है वह स्कैम का शिकार बन जाते हैं।

नकली वेबसाइट का करते हैं यूज

आपको बता दें कि कई सारी सरकारी योजनाओं की नकली वेबसाइट बनाकर भी स्कैम और तरह-तरह के फ्रॉड होते हैं। कई बार योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए लोग इन गलत वेबसाइट का लिंक खोलकर पढ़ने लगते हैं और उसमें दी गई लिंक को ही ओपन करके अप्लाई कर देते हैं। इससे सारी जानकारी जैसे बैंक अकाउंट नंबर, आधार नंबर, पैन कार्ड नंबर और अन्य कई सारी जरूरी जानकारी स्कैमर को मिल जाती है। इससे वह आपके खाते से पैसे निकाल लेते हैं और आपको अपना शिकार बना लेते हैं।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर जरा सी लापरवाही से हो सकता है आपके साथ ऑनलाइन स्कैम, ऐसे रहें सावधान

कैसे रहें सावधान?

अगर आप किसी भी योजना के लिए अप्लाई करती हैं तो आपको सबसे पहले उसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर ही जाकर अपनी जानकारी को फॉर्म में भरना चाहिए। इसके साथ-साथ आपको अगर आपको सोशल मीडिया पर ऐसा कोई मैसेज किसी के द्वारा आता है तो वह फेक मैसेज ही होगा क्योंकि सोशल मीडिया पर कभी भी सरकार किसी अन्य व्यक्ति से योजना का फॉर्म भरने के लिए नहीं कहती है।

इसके अलावा आपको यह भी पता होना चाहिए कि अगर आपके पास अलग से कोई भी लिंक ऐसी आती है जिसमें आपकी खाते की डिटेल्स या फिर आधार नंबर की जानकारी को मांगा जा रहा है जो कि योजना से संबंधित भी नहीं है तो उसमें आपको ये सभी जानकारियां नहीं देनी चाहिए।(इंस्टाग्राम पर फेक अकाउंट की पहचान कैसे करें, जानें आसान टिप्स)

आपको सरकारी पोर्टलों पर योजना के संबंध में जानकारी को पहले सही से समझना चाहिए उसके बाद ही आपको उसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर अप्लाई करना चाहिए। इन तरीकों को अपनाकर आप सरकारी स्कीम और योजनाओं के नाम होने वाले स्कैम से बच सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: ऐसे सिक्योर रखें अपना गूगल अकाउंट, नहीं होगा कभी हैक

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

image credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।