herzindagi
how to start a potato chips business at home

कम खर्च में शुरू करें आलू चिप्स का बिजनेस, लाखों में होगी कमाई

अगर आप कम पैसे में अपना खुद का आलू चिप्स का बिजनेस शुरू करना चाहती हैं तो हम आपको बताएंगे कि आप कैसे आलू चिप्स का बिजनेस कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-01-19, 11:58 IST

कई महिलाएं खुद का बिजनेस इसलिए नहीं शुरू करती हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि बिजनेस करने में कई सारे पैसों का निवेश करना होगा और बाद में मुनाफा होगा या नहीं इस बात पर भी वह चिंतित रहती हैं लेकिन आपको बता दें कि अगर आप कम पैसों में भी अपना बिजनेस करना चाहती हैं तो आप आलू चिप्स का बिजनेस कर सकती हैं। इस बिजनेस को आप कम पैसों से भी शुरू कर सकती हैं।

कैसे शुरू करें आलू चिप्स का बिजनेस?

potato chips business strategy plan

इस बिजनेस के लिए आवश्यक सामग्री के रूप में विभिन्न तरह के आलू जैसे साधारण आलू, मीठा आलू, आदि के साथ-साथ चिप्स बनाने के बर्तन और ताजे तेल, नमक एवं मिर्च पाउडर की आवश्यकता होती है। आप इस बिजनेस की शुरुआत के लिए साधारण आलू का ही प्रयोग कर सकती हैं।

आप किसी भी दुकान से मोलभाव करके सही रेट में आलू खरीद सकती हैं।(बिना पैसों के भी स्टार्ट किए जा सकते हैं ये बिजनेस) इसके बाद आपको चिप्स बनाने वाली मशीन को भी खरीदना होगा।

यह मशीन आप ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं। आप जब इस बिजनेस की शुरुआत करें तो आपको एक छोटी और सस्ती मशीन को ही खरीदना चाहिए। जब आपके चिप्स की डिमांड बढ़ जाए तो आप बड़ी मशीन खरीदने पर विचार कर सकती हैं।

स्थान का करें चयन

आपको एक सही स्थान का चयन करके अपने बिजनेस को शुरू करना चाहिए। (महिलाएं घर बैठे-बैठे कर सकती हैं खूब कमाई, जानें कैसे)अगर आप अपने घर पर ही इस बिजनेस को शुरू करना चाहती हैं तो आपको यह ध्यान रखना चाहिए की आपको कितनी जगह में चिप्स बनाना है और किस जगह पर उसकी पैकिंग करनी है।

इसके साथ-साथ आप इस बिजनेस में अन्य महिलाओं को अगर जोड़ रही हैं तो भी आपको यह ध्यान रखना होगा की जगह बहुत कम ना हो।

इसे जरूर पढ़ें: रसोई में काम करने वाली महिलाएं कैसे बनें बिज़नेस वुमेन

मार्केटिंग करें

आपको अपना एक बजट तय करना चाहिए और इस बजट के अनुसार अपनी मार्केटिंग स्ट्रेटजी बनानी होगी। आप अपनी सोसाइटी में अपने बिजनेस के बारे में प्रचार कर सकती हैं।

इसके अलावा आप सोशल मीडिया की मदद से आसानी से अपने बिजनेस को प्रमोट कर सकती हैं। इससे आपके बजट के अंदर ही आप अपने बिजनेस को बढ़ावा दे सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें: कुछ इस तरह आप भी पर्सनल ब्लॉग स्टार्ट करके कमा सकती हैं पैसे

इस तरह से आप अपने आलू चिप्स के बिजनेस को कम पैसों में शुरू करके अच्छे पैसे कमा सकती हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

image credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।