डिजिटल युग में सोशल मीडिया का इस्तेमाल केवल चिट-चैट के लिए नहीं हो रहा है। आज के समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने के लिए लोग अपना बिजनेस ऑनलाइन लेकर आ रहे हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि इसमें ट्रेडिशनल बिजनेस की तरह ज्यादा निवेश और जोखिम नहीं होता है। अगर आप भी घर बैठे अपनी स्किल्स और क्रिएटिविटी का इस्तेमाल करके अच्छा पैसा कमाना चाहती हैं, तो ऑनलाइन बिजनेस शुरू कर सकती हैं।
ऑनलाइन बिजनेस शुरू करना बेहद आसान है, लेकिन इसे आगे बढ़ाने और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए सही रणनीति और प्लानिंग की जरूरत होती है। सक्सेस के लिए आपको सही बिजनेस आइडिया चुनने से लेकर सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल तक, जैसी चीजों का ध्यान रखने की जरूरत होती है। अगर आप ऑनलाइन बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रही हैं, तो यहां हम ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जो आपकी मदद कर सकते हैं।
ऑनलाइन बिजनेस शुरू करने में मदद करेंगे ये टिप्स
बिजनेस आइडिया
सबसे पहले आपको ऐसा बिजनेस आइडिया चुनना होगा, जो आपकी रूची और स्किल्स के साथ मार्केट की डिमांड से मेल खाता हो। क्योंकि, बिना रूची और स्किल्स के लंबे समय तक बिजनेस करने में मुश्किल हो सकती है। वहीं, अगर आपका बिजनेस आइडिया बिल्कुल भी मार्केट की डिमांड से मेल नहीं खाता होगा, तो भी आपको नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
इसे भी पढ़ें:घर को होमस्टे बनाकर करनी है कमाई, तो इन 5 बातों का रखें ध्यान
फील्ड रिसर्च
किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले मार्केट की रिसर्च करना सबसे फायदेमंद माना जाता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि इसी से आपको मार्केट की डिमांड और आपका प्रोडक्ट उसमें किस तरह से फिट होगा, इस बारे में पता चलता है।
बिजनेस प्लान
किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले प्लानिंग जरूरी होती है। बिजनेस प्लानिंग में आपको अपनी काबिलियत, टारगेट ऑडियंस, प्रॉफिट और मार्केटिंग स्ट्रेटेजी पर फोकस करना होता है।
बिजनेस रजिस्टर करें
प्लानिंग के बाद दूसरा बड़ा काम बिजनेस रजिस्ट्रेशन माना जाता है। इसके लिए पहले बिजनेस स्ट्रक्चर बनाएं और फिर जरूरी लाइसेंस के लिए अप्लाई करें। जैसे- GST रजिस्ट्रेशन
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बनाएं
शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर अपना प्रोडक्ट डालने के साथ ही अपना खुद भी ऑनलाइन पेज बनाएं। यूजर-फ्रेंडली वेबसाइट बनाने के लिए आप वर्डप्रेस और शॉपिफाई का इस्तेमाल कर सकते हैं।
पेमेंट गेटवे सेट करें
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बनाने के बाद पेमेंट गेटवे भी सेट करना जरूरी है। क्योंकि, इसी से पेमेंट आपके अकाउंट में आ पाएगी। आप पेटीएम (Paytm), रेजरपे और फोन पे जैसे पेमेंट प्रोवाइडर्स के साथ पार्टनरशिप कर सकते हैं।
डिजिटल मार्केटिंग
जब तक आप अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग नहीं करेंगे, तब तक आपका प्रोडक्ट बिकेगा नहीं। आज का समय टेक्नोलॉजी का है, ऐसे में मार्केटिंग के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से बेहतर कुछ नहीं है। इसलिए, अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग करने के लिए सोशल मीडिया, Facebook Ads, SEO, ईमेल मार्केटिंग, डिजिटल मार्केटिंग और इन्फ्लुएंसर्स के कैंपेन की मदद ले सकते हैं।
कस्टमर सपोर्ट
आपको केवल अपना प्रोडक्ट बेचना नहीं है, बल्कि कस्टमर को हमेशा अपने पास बांधकर रखना है। इसके लिए आफ्टर सेल सर्विस जरूरी हैं। आफ्टर सेल सर्विस के लिए कस्टमर सपोर्ट तैयार करना होगा, जिसके लिए 24/7 सपोर्ट करने वाले चैटबोट, ईमेल और टोल-फ्री नंबर जनरेट करें।
इसे भी पढ़ें:बिजनेस बढ़ाने के लिए इस तरह से बना सकते हैं App
लगातार सीखें और अपडेट रहें
टेक्नोलॉजी हर दिन बदल रही है और ऐसे में ऑनलाइन बिजनेस की दुनिया भी लगातार बदल रही है। इसलिए बिजनेस शुरू करके हर दिन नई चीजें सीखने की कोशिश करें और मार्केटिंग ट्रेंड्स, प्रोडक्ट क्वालिटी मेंटेन और कस्टमर बिहेवियर को बेहतर बनाने के लिए काम करते रहें।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों