डिजिटल मार्केटिंग एक ऐसा करियर फील्ड है, जिसने पिछले कुछ सालों में बहुत अधिक पॉपुलैरिटी हासिल की हैै। आज के समय में हर व्यक्ति के लिए उसकी ऑनलाइन प्रेजेंस बहुत अधिक जरूरी हो गई है। अपनी डिजिटल मार्केटिंग किए बिना आगे बढ़ना यकीनन काफी मुश्किल है। शायद यही कारण है कि अब हर कोई अपनी ऑनलाइन प्रेजेंस पर भी उतना ही ध्यान देता है और इसके लिए एक डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट की मदद लेना चाहता है।
चाहे बिजनेस छोटा हो या बड़ा, डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट की जरूरत लोगों को पड़ती ही है। जिसके चलते डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट की डिमांड काफी बढ़ने लगी है। यह एक बेहद ही रोमांचक और फायदेमंद करियर है, लेकिन इसके लिए अच्छी तरह से तैयार होना जरूरी है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसी ही कुछ बातों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको डिजिटल मार्केटिंग में करियर बनाने से पहले जरूर जान लेनी चाहिए-
डिजिटल मार्केटिंग में करियर शुरू करने के लिए पहले एसईओ, एसईएम, एनालिटिक्स, सोशल मीडिया मार्केटिंग, एड्स और ईमेल मार्केटिंग जैसे कॉन्सेप्ट्स को समझना होगा। इसके अलावा आपको अच्छे लेखन से लेकर अन्य सॉफ्ट स्किल्स पर भी काम करना होगा। इससे आप अपने काम में बेस्ट दे पाएंगे।
इसे भी पढ़ें: IIT-IIM Free Courses: बहुत से लोग नहीं जानते फ्री में महंगा कोर्स करने की यह ट्रिक
डिजिटल मार्केटिंग एक ऐसा फील्ड है, जिसमें हमेशा ही अपडेट्स आते रहते हैं या फिर कुछ ना कुछ बदलाव होते रहते हैं। इसलिए, अगर आप डिजिटल मार्केटिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपको हमेशा ही इन अपडेट्स की जानकारी रखनी चाहिए। आपको इंडस्ट्री ट्रेंड्स से लेकर एल्गोरिदम अपडेट्स के बारे में जरूर पता होना चाहिए।
चूंकि आपकी फील्ड ही ऑनलाइन है, इसलिए यह बेहद जरूरी है कि आप अपनी ऑनलाइन प्रेजेंस भी क्रिएट करें। कोशिश करें कि आप अपने डिजिटल मार्केटिंग स्किल्स को ऑनलाइन दिखाएं। जब आप सोशल मीडिया, ब्लॉग या पर्सनल वेबसाइट के जरिए अपनी ऑनलाइन प्रेजेंस क्रिएट करते हैं तो इससे आपको सफल होने में काफी मदद मिलती है। (इन 5 तरीकों को अपनाकर किसी भी भाषा को सीखें)
यह विडियो भी देखें
डिजिटल मार्केटिंग फील्ड में सक्सेसफुल होने के लिए नेटवर्किंग बेहद जरूरी है। जब आप नेटवर्क अच्छा होता है तो आपको अच्छे प्रोजेक्ट्स मिलने के चांसेस कई गुना बढ़ जाते हैं। इसलिए, कोशिश करें कि आप इंडस्ट्री इवेंट्स का हिस्सा जरूर बनें। साथ ही साथ, अपडेट रहने और कुछ बेहतरीन अवसरों के लिए अपनी फील्ड के एक्सपर्ट के साथ कनेक्ट होने की कोशिश करें।
इसे भी पढ़ें: चेक रिपब्लिक में स्टूडेंट्स को मिल सकती है स्कॉलरशिप, हर महीने 48 हजार रुपये लेकर पढ़ने के लिए ऐसे करना होगा अप्लाई
बहुत से लोग यह सोचते हैं कि अगर वे डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स कर लेंगे तो उन्हें सभी टूल्स की नॉलेज हो जाएगी। ऐसे में वे खुद को आसानी से सेटअप कर लेंगे। जबकि वास्तव में ऐसा नहीं है। इस फील्ड में टेक्निकल नॉलेज के साथ-साथ क्रिएटिविटी भी बेहद जरूरी है। आपको किसी बेहतरीन कंटेट तैयार करने से लेकर विजुअल्स डिजाइन व इनोवेटिव कैंपेनिंग आदि में भी उतना ही माहिर होना बेहद जरूरी है। ऐसा केवल तभी संभव है, जब आपका क्रिएटिव माइंडसेट हो।
तो अब आप भी इन छोटी-छोटी बातों पर गौर करें और फिर उसके बाद ही डिजिटल मार्केटिंग फील्ड में कदम रखें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।