UPI Payment without PIN: Paytm का नया फीचर बिना पिन डालें कर पाएंगे पेमेंट.. ये यूजर्स उठा सकते हैं फायदा

Paytm ने एक ऐसा फीचर लॉन्च किया है जिसकी मदद से आप बिना पिन डाले ही पेमेंट कर सकते हैं। यह फीचर उन लोगों के लिए बहुत काम का है, जो अक्सर छोटी-छोटी खरीददारी करते हैं और हर बार पिन डालने की झंझट से बचना चाहते हैं।
Paytm UPI Lite wallet

पैसा भेजने के लिए घंटों लाइन में लगने की जहदोजहद से छुटकारा पाने के लिए आज के समय हम सभी आनलाइन पेमेंट ट्रॉजेक्शन का इस्तेमाल करते हैं। अब ऐसे हम चुटकी बजाते ही 100 रुपये से लेकर 50 हजार रुपये को कुछ ही सेकंड में सामने वाले पर्सन को भेज देते हैं। पेमेंट ट्रांसफर करने के लोग अपनी सुविधा के अनुसार अलग-अलग ऐप जैसे गूगल पे, फोन पे, मोबाइल बैकिंग इत्यादि का उपयोग करते हैं।

पैसा भेजने के लिए आप चाहे जिस भी ऐप का इस्तेमाल करें आपको पिन नबंर जरूर डालना पड़ता है। अगर आप इस पिन को नहीं डालते हैं, तो पेमेंट ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि अब आप बिना पिन नबंर के भी पैसे भेज सकती हैं। जी हां बिना पिन नंबर।

इस लेख में हम आपको Paytm के एक ऐसे फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो यह सुविधा देता है। चलिए जानते हैं इसके बारे में-

बिना पिन नंबर के पैसा कैसे भेज सकते हैं?

paytm payment without pin

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सितंबर 2022 में UPI लाइट नामक एक नई लेन-देन प्रणाली शुरू की। यह मुख्य रूप से UPI भुगतान प्रणाली का एक सरल तरीका है, जो यूजर को बिना किसी परेशानी के रोजाना छोटे-मूल्य के लेनदेन शुरू करने की परमिशन देता है। इसके बाद UPI लाइट जो UPI का एक ईजी तरीका है, जिसे छोटे अमाउंट के लेन-देन के लिए डिजाइन किया गया है। नियमित UPI लेन-देन के अलावा, इसमें प्रतिदिन 1 लाख रुपये की सीमा होती है। वहीं UPI लाइट 200 रुपये प्रति लेन-देन तक सीमित है।

इसे भी पढ़ें-जानें गलत अकाउंट में ट्रांसफर हुए पैसे वापस पाने के तरीके, एक्शन लेने से पहले किन बातों का रखना चाहिए ख्याल

बता दें, पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने बीते दिन यूपीआई लाइट ऑटो टॉ-अप फीचर लॉन्च करने की घोषणा की थी। इसकी मदद आप बिना पिन डाले पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। यह सुविधा यूपीआईयूजर्स के लिए जारी की गई है।

कैसे करें पेटीएम यूपीआई लाइट का इस्तेमाल?

upi payment

Paytm यूपीआई लाइट एक ऐसा फीचर है, जिसकी मदद से आप छोटी-छोटी रकम बिना पिन डाले भेज सकते हैं। ये फीचर उन लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद है, जो छोटी-छोटी खरीददारी करते हैं। इस ऐप का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को अपना यूपीआई लाइट बैलेंस ऑटोमैटिकली रिचॉर्ज कर सकते हैं। इसके लिए एक तय लिमिट में अमाउंट निर्धारित कर सकते हैं। इसके बाद आप बिना पिन नंबर डालें उतना पेमेंट ट्रांसफर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-विदेश भेजना चाहती हैं पैसा तो पहले जान लीजिए इससे जुड़े नियम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP