घर को होमस्टे बनाकर करनी है कमाई, तो इन 5 बातों का रखें ध्यान

आजकल भारत में होमस्टे का प्रचलन काफी बढ़ गया है। पर्यटक होटल या हॉस्टल में रहने की जगह लोकल रहने वालों के घरों में रुकना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप होमस्टे बिजनेस शुरू करने का सोच रही हैं, तो यह आर्टिकल जरूर पढ़ें। 
What Is Homestay Business In India
What Is Homestay Business In India

जब हम कहीं घूमने की प्लानिंग करते हैं, तो सबसे पहले स्टे करने को लेकर मन में सवाल आता है। सोलो ट्रिप करने वाले आमतौर पर हॉस्टल में रहना पसंद करते हैं, लेकिन जब आप अपनी फैमिली के साथ घूमने जाते हैं, तो आप ऐसी जगह रहना पसंद करते हैं जहां आपको घर जैसा माहौल और सुविधाएं मिल सके। आजकल इंडियन मार्केट में होमस्टे की काफी डिमांड बढ़ चुकी है।

होमस्टे हॉस्पिटैलिटी का एक रूप है, जब आप कहीं घूमने जाते हैं, तो आप उस शहर या गांव के रहने वाले के घर पर ही रुकते हैं। आजकल, कम भीड़ और रूरल लाइफ को जीने के लिए भारत में पर्यटक होमस्टे को सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं। होमस्टे नॉर्मल होटल की तुलना में काफी अच्छे होते हैं और यहां पर पर्यटकों का ख्याल बिल्कुल घर की तरह ही रखा जाता है।

क्या होता है होमस्टे बिजनेस?

होमस्टे बिजनेस किसी रेगुलर होटल या हॉस्टल से काफी अलग है। यह एक ऐसा बिजनेस है, जिसमें किसी कस्बे या शहर के निवासी अपने घर में खाली पड़े कमरों या जगह को किराए पर दे देते हैं और उससे पैसा कमाते हैं। होमस्टे बिजनेस में पर्यटकों को घर जैसा खाना, बिस्तर और माहौल प्रदान किया जाता है। आपको बता दें कि कई होमस्टे खूबसूरत जगहों पर स्थित होते हैं, जहां पर आम पर्यटक नहीं पहुंच पाते हैं। इन होमस्टे से आप पहाड़ों, बादलों, गांव और जंगलों के नजारे बिल्कुल पास से देख पाते हैं।

होमस्टे बिजनेस शुरू करने का कारण

how to start homestay business

हाई मार्केट डिमांड

आजकल मार्केट में डोमेस्टिक और इंटरनेशनल पर्यटकों के बीच होमस्टे को तेजी से पसंद किया जा रहा है।

सरकारी सहायता

होमस्टे बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही मुद्रा लोन स्कीम का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए आप किसी भी बैंक, नॉन फाइनेंशियल कंपनी या स्मॉल फाइनेंस बैंक के जरिए लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अगर आपकी उम्र 18 साल से ऊपर है, तो आप बिजनेस शुरू करने के लिए या बिजनेस को बढ़ाने के लिए पीएम मुद्रा लोन ले सकते हैं।

कम इन्वेस्टमेंट

होमस्टे बिजनेस शुरू करने के लिए आपको मिनिमम कैपिटल की जरूरत होती है।

होमस्टे बिजनेस कैसे शुरू करें?

अगर आपके पास बड़ी जगह है, तो आपको होमस्टे बिजनेस शुरू कर देना चाहिए। आपके अपार्टमेंट में अगर कोई खाली कमरा है,तो आपको उसे होमस्टे बिजनेस के लिए तैयार करना चाहिए। आप होमस्टे बिजनेस में अपने लिविंग रूम के साथ अटैच बाथरूम को किराए पर देकर पैसा कमा सकते हैं। वहीं कुछ लोग पर्यटकों को अपने घर की पूरी एक मंजिल किराए पर दे देते हैं।

होमस्टे बिजनेस के लिए आपको अपने राज्य से उचित लाइसेंस लेने की जरूरत पड़ती है। इसके लिए, आपको अपने एरिया के टूरिज्म डिपार्टमेंट को सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ एक एप्लीकेशन फॉर्म देना होता है।

आपको अपने होमस्टे बिजनेस के लिए कुछ जरूरी सुविधाओं जैसे- हाई-स्पीड इंटरनेट, साफ पानी, मेहमानों के लिए शांत वातावरण, साफ-सुथरा कमरा और वॉशरूम को शामिल करना पड़ता है। अगर आपके घर में लिफ्ट नहीं है, तो आपको मेहमानों को पहले से ही बता देना होता है।

अगर आपने होमस्टे में कुछ चीजों को बैन किया हुआ है, तो पर्यटकों को सूचित करना जरूरी है। सुनिश्चित करें कि आपके होमस्टे में फायर सेफ्टी है और हर कमरा सैनिटाइज किया जा रहा है। अगर आपका होमस्टे शहर से दूर स्थित है, तो आप अपने मेहमानों के लिए ट्रैवेल सर्विस भी उपलब्ध करवा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें - इन बातों का रखेंगी ध्यान तो बिजनेस शुरू करना होगा आसान

होमस्टे बिजनेस को प्रमोट कैसे करें?

homestay business documents

आजकल सोशल मीडिया के जमाने में आप अपने होमस्टे बिजनेस को ऑनलाइन प्रमोट कर सकते हैं। आप मेहमानों के लिए ऑफर चलाकर अपने बिजनेस को प्रमोट कर सकते हैं। आप अपने होमस्टे में स्विमिंग पूल, इनडोर गेम, आउटडोर एक्टिविटी को जोड़कर पर्यटकों को लुभा सकते हैं। आप सोशल मीडिया पर होमस्टे में रहने वाले मेहमानों की फोटो और वीडियो को पोस्ट भी कर सकते हैं।

अगर आप टूरिज्म पोर्टल या वेबसाइट पर अपने होमस्टे बिजनेस का विज्ञापन करना चाहते हैं, तो आपको कमीशन फी देनी पड़ सकती है।

होमस्टे बिजनेस शुरू करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स

  • होमस्टे के ओनरशिप का प्रूफ
  • होमस्टे प्लान प्रपोजल
  • पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट
  • अपने होमस्टे के अंदर के कमरों की तस्वीरें
  • बिल्डिंग के बारे में सभी तरह की जानकारी
  • एक लोकेशन प्लान, जो यह दिखाए कि सड़क आपके होमस्टे के कितने पास है और आपके होमस्टे के आस-पास कौन-सी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP