herzindagi
smart salary negotiation m

जॉब इंटरव्यू के दौरान सैलरी के लिए इस तरह स्मार्टली करें नेगोशिएट, मिलेगी मनचाही सैलरी

अगर आप चाहती हैं कि आपको एक अच्छी जॉब के साथ-साथ मनचाही सैलरी भी मिले तो आप इंटरव्यू के दौरान कुछ इस तरह नेगोशिएट कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2019-11-19, 08:30 IST

जब भी कोई जॉब के लिए स्विच करता है तो यकीनन एक अच्छी सैलरी की उम्मीद करता है। भले ही आप कितनी भी टैलेंटेड हों, जरूरी नहीं है कि आपको मन-मुताबिक ही सैलरी ऑफर की जाए। खासतौर से, अधिकतर जगहों पर महिलाओं के साथ आज भी वेतन में पक्षपात किया जाता है। ऐसे में मनचाही सैलरी प्राप्त करना काफी कठिन हो जाता है। यह एक ऐसा मुद्दा है, जिस पर जॉब इंटरव्यू के दौरान आपको बहुत संभलकर बात करनी होती है। अगर आप सैलरी को स्मार्टली नेगोशिएट नहीं करतीं तो या तो आपको एक अच्छी जॉब से हाथ धोना पड़ता है या फिर ना चाहते हुए भी कम सैलरी में काम करना पड़ता है। 

इसे जरूर पढ़ें-ये 6 टिप्‍स working women की सैलरी से नहीं कटने देंगी ज्‍यादा टैक्‍स

अगर आप चाहती हैं कि आपको इन दोनों ही स्थिति का सामना ना करना पड़े तो आपको इस ट्रिकी टास्क को बेहद समझदारी से कंप्लीट करना होगा। ध्यान रखें कि आप एचआर से कुछ इस बात करें जिससे आप अपने द्वारा डिमांड की गई सैलरी को ना सिर्फ जस्टिफाई कर पाएं, बल्कि उन्हें यह भी नहीं लगना चाहिए कि आप बहुत अधिक लालची हो रही हैं या फिर आप काम से अधिक पैसों को महत्व दे रही हैं, क्योंकि किसी भी कंपनी के लिए उसके एंप्लाय का कंपनी व काम के प्रति प्रतिबद्धता बेहद महत्वपूर्ण होती है। तो चलिए आज हम आपको ऐसे ही कुछ आसान ट्रिक्स के बारे में बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप इंटरव्यू के दौरान सैलरी को आसानी से नेगोशिएट कर पाएंगी और साथ ही आपको मनचाही सैलरी भी मिलेगी-

करें मार्केट सर्च

how to smartly negotiate salary ()

किसी भी सैलरी की डिमांड या इच्छा करने से पहले मार्केट सर्च करना बेहद जरूरी है। इसलिए आप जॉब इंटरव्यू पर जाने से पहले अपनी पूरी तैयारी करके जाएं। आप अपनी ही फील्ड के कुछ लोगों से बात करें। साथ ही उन लोगों की सैलरी भी देखें, जिनका जॉब एक्सपीरियंस और एजुकेशनल क्वालिफिकेशन आपके समान है। इतना ही नहीं, आप जहां इंटरव्यू देने जा रही हैं, उस कंपनी का रिव्यू भी देखें। जरूरी नहीं है कि हर कंपनी एक समान वेतन ऑफर नहीं कर सकती। उदाहरण के तौर पर, अगर आप किसी स्टार्टअप के साथ जुड़ती हैं तो आपको मनमुताबिक सैलरी मिलने के चांसेज काफी कम हो जाते हैं। लेकिन वहां पर आप करियर को एक अच्छी ग्रोथ दे सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

 

सही हो उम्मीद

how to smartly negotiate salary ()

अगर आप चाहती हैं कि आपको मन मुताबिक सैलरी मिले तो पहले आपको यह भी तय करना होगा कि आपकी उम्मीदें सही हों और कंपनी का एचआर उस पर विचार करे। इसलिए हमेशा मार्केट सर्च करने के बाद ही उसके अनुसार अपनी सैलरी में बढ़ोतरी की उम्मीद करें। अगर आप आवश्यकता से अधिक उम्मीद करेंगी तो इससे आपकी सैलरी तो नहीं बढ़ेगी, साथ ही आप एक अच्छी जॉब से भी हाथ धो बैठेंगी।

 

टाइमिंग पर फोकस

how to smartly negotiate salary ()

जॉब इंटरव्यू के दौरान आपको सैलरी के बारे में कब बात करनी है, यह बेहद अहम् है। कोशिश करें कि आप हमेशा इंटरव्यू के अंत में इस बारे में बात करें। पहले आप अपने स्किल्स के बारे में एचआर को बताएं। साथ ही अपनी बातों से यह समझाने की भी कोशिश करें कि आप उस पद के लिए बिल्कुल फिट बैठती हैं। जब एचआर को यह लगता है कि उन्हें अपनी कंपनी के लिए एक बेहतरीन एंप्लाय मिल गया है, तब वह सैलरी के बारे में सोच सकते हैं और उस समय आपके लिए भी सैलरी को लेकर नेगोशिएट करना आसान हो जाता है।

इसे जरूर पढ़ें-अपनी राशि से जानें कि कौन सा बिजनेस है आपके लिए परफेक्ट

यह भी है तरीका

how to smartly negotiate salary

अगर आपको कंपनी की तरफ से ही मनचाही सैलरी ऑफर की जाती है तब भी कभी भी एकदम से हां ना कहें। थोड़ा समय लें। साथ ही एचआर को अपनी बातो से यह जताने का प्रयास करें कि आप अपने नए रोल को लेकर काफी उत्साहित हैं, लेकिन सैलरी आपके पद, वर्क एक्सपीरियंस और प्रोफेशनल अचीवमेंट्स के अनुरूप नहीं है। इस तरह एचआर सैलरी को रि-कंसीडर करता है। अगर आपको मनचाही सैलरी नहीं मिल पा रही है तो आप एचआर से अन्य बेनिफिट्स के बारे में पूछ सकती हैं। मसलन, वह आपको आने-जाने की सुविधा, मोबाइल का खर्च या अन्य सुविधाएं प्रदान करेगा या नहीं। अगर कंपनी इसके लिए तैयार है तो आप नई जॉब के बारे में सोच सकती हैं।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।