
जब इंटरव्यू होता है तो इस दौरान एक सवाल सबसे ज्यादा पूछा जाता है। वह है कि आपकी सबसे बड़ी कमजोरी क्या है? यह सवाल उम्मीदवार को फंसाने के लिए नहीं बल्कि ये जानने के लिए पूछा जाता है कि वह खुद के बारे में कितने महत्वपूर्ण हैं और अपनी कमियों को दूर करने के लिए वे क्या प्रयास कर रही हैं। अगर आपने ऐसे समय पर कोई गलत जवाब दे दिया तो इससे न केवल सामने वाले व्यक्ति को लगेगा कि आप असक्षम हैं बल्कि आप रिजेक्ट भी हो सकती हैं। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि इंटरव्यू में स्मार्ट जवाब किस प्रकार से दिए जा सकते हैं। पढ़ते हैं आगे...
आप हाई क्वालिटी के उत्तरों का जवाब दें। ऐसे में आप सेल्फ इंप्रूवमेंट के लिए सक्रिय रूम से काम कर रही हैं, यह आपके जवाब में दिखना चाहिए। उदाहरण आप कह सकती हैं कि मेरी कमजोरी है, मैं हमेशा चीजों को परफेक्ट करने की कोशिश करती हूं, जिसके कारण मैं जरूर से ज्यादा खुद पर दबाव डाल लेती हूं।

ऐसे में मैंने इस पर काम किया है और करना चाहती हूं कि मैं रियलिस्टिक चीजों को अपनाऊं।
आप अपने उत्तर में बताएं कि आप किस प्रकार से काम की जिम्मेदारियों को लेने में सक्षम हैं और आपको परिणाम की फिक्र नहीं रहती है। बता दें कि यह उत्तर आपको एक अलग ही आत्मविश्वास दिलाएगा। उदाहरण के तौर पर आप कह सकती हैं कि मुझे कभी-कभी अपने काम को दूसरों को सौंपने में मुश्किल होती है क्योंकि मैं यह सुनिश्चित करती हूं कि मेरा काम सही प्रकार से हो लेकिन अब मैं अपनी टीम के कौशल पर विश्वास करना सीख रही हूं और अपनी योजनाओं को उनके साथ शेयर भी करती हूं।
इसे भी पढ़ें - जब जॉब इंटरव्यू में पूछा जाए,'Tell Me About Yourself', तो कुछ इस तरह से दें इसका जवाब
आप बताएं कि आपको ना कहना कितना संघर्ष भरा काम लगता है। इससे आपकी टीम ओरिएंटेड और सहायक प्रकृति नजर आएगी।

उदाहरण के तौर पर आप कह सकती हैं कि पहले में हर काम को हां कर देती थी इसके कारण मेरा खुद का काम बाधित हो जाता था लेकिन अब मैं इस पर भी काम कर रही हूं। मैं सबसे पहले अपनी प्राथमिकताओं को समझती हूं फिर स्मार्ट तरीके से अपने समय को बचाती हूं। उसके बाद दूसरे कार्य को करती हूं।
यदि आपको पब्लिक स्पीकिंग में दिक्कत होती है तो यह भी वीकनेस है। आप उनके सामने भी अच्छे तरीके से बता सकती हैं। यह न केवल आपकी ईमानदारी को बताता है बल्कि प्रोफेशनल ग्रोथ के लिए आपके इन्वेस्टमेंट को भी दिखाता है। ऐसे में आप कह सकती हैं कि मैं व्यक्तिगत मीटिंग में सहज हूं लेकिन अगर कोई बड़े ग्रुप पर मीटिंग होती है तो मुझे नर्वसनेस होती है। ऐसे में इसे दूर करने के लिए मैंने हाल ही में कम्युनिकेशन कोर्स लिया है और मैं मीटिंग में ज्यादा से ज्यादा सक्रिय रहती हूं।
इसे भी पढ़ें - जॉब इंटरव्यू में स्ट्रेंथ और वीकनेस पूछने पर, क्या देना चाहिए जवाब?
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: Freepik/pinterest
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।