इस समय भारत में झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है और उत्तर भारत में तापमान 45 से 50 डिग्री सेल्सियस पहुंच रहा है। हर साल गर्मी के मौसम में भारत के आधे से ज्यादा राज्यों को गंभीर जल संकट का सामना करना पड़ता है। वहीं, समर सीजन में सबसे ज्यादा AC का इस्तेमाल किया जाता है और जब AC चलता है तो उससे पानी भी निकलता है जिसे कंडेन्सेट पानी कहते हैं। AC से निकलने वाला पानी एयर कंडीशनिंग यूनिट के ऑपरेशन के दौरान हवा में मौजूद नमी को संघनित करके इकट्ठा किया जाता है।
अक्सर AC से निकलने वाले पानी को लोग बाहर फेंक देते हैं या बहा देते हैं। लेकिन, हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं कि AC से निकलने वाले पानी को आप कैसे दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं।
यहां कुछ तरीके दिए गए हैं जिनसे आप AC के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आजकल हर घर में AC और इन्वर्टर पाया जाता है। हालांकि आजकल की बैटरियों में डिस्टिल्ड वॉटर की जरूरत नहीं होती है, लेकिन पुरानी लेड-एसिड इन्वर्टर बैटरियों में डिस्टिल्ड वॉटर की जरूरत होती है। अगर आप डिस्टिल्ड वॉटर की बोतलें खरीदकर इन्वर्टर में पानी भरते हैं, तो आपको AC से निकलने वाले पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- AC का बिल बहुत ज्यादा आ रहा है, तो इन टिप्स को जरूर आजमाएं
कूलर की टंकी को भरने के लिए आप AC से निकले पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं। हममें से अधिकतर लोग अपने कूलर की टंकियों में पानी भरने के लिए मोटर का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप AC से निकलने वाले पानी को किसी जगह स्टोर कर लेती हैं, तो अगल दिन भी आप कूलर की टंकी को AC से निकले पानी से भर सकती हैं।
AC से निकले पानी का इस्तेमाल सफाई के लिए भी किया जा सकता है। आप इस पानी का इस्तेमाल घर, छत और गाड़ी साफ करने में कर सकती हैं। अगर आप रातभर AC चलाती हैं, तो पानी को बाल्टी में इकट्ठा कर सकती हैं और दूसरे दिन इसका इस्तेमाल सफाई में कर सकती हैं लेकिन आपको इसमें कुछ बूंदें फ्लोर क्लीनर की डाल लेनी चाहिए।
यह विडियो भी देखें
आमतौर पर हर दिन लगभग 5 से 7 लीटर साफ पानी को हम टॉयलेट में फ्लशिंग के लिए इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में AC से निकला पानी आपके लिए बढ़िया विकल्प हो सकता है। आप चाहें तो हर दिन बाल्टी में AC से निकलने वाले पानी को स्टोर कर सकती हैं और उसे बाथरूम में रखकर मैन्युअल तौर पर इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- AC के साथ पंखा चलाने का सही तरीका जानती हैं आप? कमरे की कूलिंग ज्यादा और बिजली बिल कम करने के लिए अपनाएं ये टिप्स
आप AC से निकलने वाले पानी को इकट्ठा करके लिक्विड प्लांट फर्टिलाइजर बनाकर इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। आप AC के पानी को अपने कम्पोस्ट में मिला सकती हैं और फिर इसे अपने पौधों के लिए लिक्विड फर्टिलाइजर के तौर पर इस्तेमाल कर सकती हैं। आप चाहे तो अपनी बालकनी या गार्डन को सीधे सींचने के लिए AC आउटलेट से एक नली या पाइप लगा सकती हैं।
हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - freepik, istock
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।