Reuse Ideas: घर में पड़ा कोई भी सामान बेकार नहीं होता है। हो सकता है कि उनमें थोड़ी बहुत कुछ खराबी आ जाए। पर, इसका इस्तेमाल आप घर के दूसरे कामों में तो कर ही सकते हैं। इन्हीं में से एक है- ट्रॉली बैग, जिसके चक्के खराब हो जाने के बाद लोग अक्सर इसे कबाड़ में फेंक देते हैं। लेकिन, आज हम आपको कुछ टिप्स बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आप अपने पुराने ट्रॉली बैग्स को घर के किसी दूसरे कामों में यूज कर सकते हैं। दरअसल, ट्रॉली बैग की व्हील्स खराब होने के बाद इसे ट्रिप पर ले जाना काफी मुश्किल होता है। यही कारण है कि लोग इसके खराब होने पर डस्टबीन में डाल देते हैं। हालांकि, आप चाहें तो पेपर-फाइल रखने के साथ-साथ इसका उपयोग अपने गार्डन को सजाने में भी कर सकती हैं। तो चलिए ट्रॉली बैग्स को रियूज करने के तरीके को विस्तार से जानते हैं।
अगर आपके ट्रॉली बैग्स खराब हो गए हैं, तो आप इसका इस्तेमाल अपने गार्डन को सजाने में कर सकती हैं। बैग की जिप काम करना बंद कर दे तो आप इसके दोनों भागों में अलग-अलग मिट्टी डालकर उसमें कोई भी पौधा लगा सकती हैं। आप चाहें तो बैग्स वाले पार्ट्स को पेंट भी कर सकती हैं। ये कलरफुल दिखने के साथ-साथ आपके बगीचे की खूबसूरती को बढ़ा देंगे।
अगर आपके ट्रॉली बैग्स के जिप और चक्के खराब हो गए हैं, तो भी आप इसका बर्तन रखने के बकेट के तौर पर इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले अपने ट्रॉली बैग के स्टैंड को निकाल कर हटा दें। फिर, इसमें किचन के छोटे-बड़े बर्तन रख सकती हैं। इससे आपके कीचन के सामानों को एक फिक्स जगह मिल जाएगी और आपके बर्तन भी एक जगह व्यवस्थित रहेंगे।(मिठाई के डिब्बे की मदद से ऐसे सजाएं अपना आशियाना)
इसे भी पढ़ें- Reuse of Old Hangers: अपने गार्डन में ऐसे करें पुराने हैंगर का सही इस्तेमाल
ट्रॉली बैग्स को आप पेपर-फाइल रखने के ऑर्गेनाइजर की तरह भी यूज कर सकती हैं। इससे आपके जरूरी कागजाद इधर-उधर फैलेंगे भी नहीं और आपको ढूंढने में भी आसानी होगी। आप चाहें तो इसमें सारे जरुरी दस्तावेज रखकर इसे अपनी अलमीरा में भी रख सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- आधी जली हुई अगरबत्ती को फेंकने के बजाए इस तरह से करें रियूज
यह विडियो भी देखें
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Jagran, Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।