herzindagi
How To Reuse Silica Gel Packets

क्या आप भी फेंक देती हैं नई चीजों से निकला सिलिका का पैकेट? घर की इन चीजों में आ सकता है काम...कोई नहीं बताएगा ये शानदार जुगाड़

How To Reuse Silica Gel Packets: आपने देखा होगा कुछ कपड़ों, जूतों और बैग्स में से छोटे-छोटे दाने वाले पैकेट्स निकलते हैं। दरअसल, ये सिलिका के पैकेट होते हैं। ज्यादातर लोग इन पैकेट्स को फेंक देते हैं, लेकिन ये आपके काफी काम आ सकते हैं। घर के कई कामों को आसान करने के लिए आप सिलिका के इन पैकेट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानें, सिलिका के पैकेट किस काम आते हैं? 
Editorial
Updated:- 2025-07-10, 17:06 IST

How to Use Silica Packets in Household Work: जब भी आप नया बैग या जूते खरीदते हैं, तो आपने देखा होगा कि उनके अंदर से एक पैकेट निकलता है, जिसमें दाने जैसा कुछ होता है। ये सिलिका जेल के पैकेट होते हैं। इन पैकेट्स पर बड़े-बड़े अक्षरों में ‘Do not eat’ लिखा होता है। सिलिका जेल का पैकेट अक्सर लोग फेंक देते हैं। ज्यादातर लोग इसके इस्तेमाल के बारे में ही नहीं जानते हैं। इसे कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है। 

सिलिका जेल नमी को सोंखने का काम करता है। इससे चीजें खराब नहीं होती और ना ही सड़ती हैं। मानसून के दिनों में तो ये पैकेट बहुत ही ज्यादा काम आ सकते हैं। अगर आप भी अब तक सिलिका जेल के पैकेट्स को फेंकते आ रहे हैं, तो अब नहीं फेकेंगे। आइए जानें, सिलिका जेल के पैकेट को घर के कामों में कैसे इस्तेमाल करें?

यह भी देखें- बारिश के मौसम में ऐसे इस्तेमाल करें सिलिका जेल, सुरक्षित रहेंगे ये घरेलू सामान

जूलरी नहीं पड़ेगी काली

अगर आपको जूलरी का बहुत ज्यादा शौक है, तो सिलिका जेल का पैकेट आपकी जूलरी की लाइफ बढ़ा सकता है। इसे आर्टिफिशियल या चांदी की जूलरी के साथ स्टोर करें। इससे आपकी जूलरी काली नहीं पड़ेगी और उनका रंग भी फीका नहीं पड़ेगा। सिलिका जेल का पैकेट आप जूलरी के बॉक्स में रख सकते हैं। 

किचन की इन चीजों को खराब होने से रोके

Prevent these kitchen items from getting spoiled

बारिश के मौसम में नमी के कारण किचन में पड़ी कई चीजें बहुत जल्दी खराब होने लगती है। इस मौसम में मसाले, दाल और चावल सील जाते हैं। ऐसे में आप इनके डिब्बों में सिलिका का पैकेट रख सकते हैं। इससे किसी भी खाने की चीज में फफूंदी या नमी नहीं लगेगी। ध्यान रहे खाने की चीजों में इसका पैकेट फटे ना। अगर पैकेट फट जाए, तो उस चीज को खाने से बचें। 

मोबाइल को करें सही

अगर बारिश के मौसम में गलती से आपके मोबाइल या घड़ी में पानी चला गया है, तो आप सिलिका जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। एक डिब्बे में फोन को सिलिका जेल के साथ बंद करके कुछ घंटों के लिए रख दें। ये पानी और मॉइश्चर को सोंख लेगा। 

अलमारी की महक होगी दूर

The smell of the cupboard will go away

अगर आपकी लकड़ी की अलमारी से सीलन के कारण बदबू आने लगी है, तो इसे दूर करने के लिए भी आप सिलिका के पैकेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। 2-3 सिलिका के पैकेट अलमारी में रखने से कपड़ों की बदबू भी दूर रहेगी। 

यह भी देखें- मानसून में बेहद कारगर है Silica Gel, किचन की इन चीजों में ऐसे करें इस्तेमाल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।