herzindagi
toothbrush hacks

घर में पड़े हैं बेकार टूथब्रश! फेंकने के बजाय यहां जानें जबरदस्त इस्तेमाल, वायरल हो रहा है जुगाड़

Toothbrush Hacks: पुराने और खराब टूथब्रश को अमूमन लोग बेकार समझ कर फेंक देते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आप इसका इस्तेमाल क्लीनिंग के काम के लिए कर सकती हैं।
Updated:- 2025-06-06, 14:01 IST

Toothbrush Reuse Ideas: सोशल मीडिया पर इन दिनों टूथब्रश से जुड़ा एक शानदार हैक वायरल हो रहा है, जिसमें एक लेडी पुराने टूथब्रश से एक ऐसा टूल बनाती हैं, जो कई कामों को आसान बनाता है। बदल देना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि 2-3 महीने बाद अपना टूथब्रश बदल देना चाहिए। अब ऐसे में हम सभी के घरों में कई ऐसे टूथब्रश पड़े हुए देखने को मिल जाते हैं होते हैं, जो पुराने और खराब हो चुके होते हैं। अब ऐसे में कई बार ये बाथरूम की रैक पर बेकार पड़े होते हैं। इतना ही नहीं जरूरत न होने पर अधिकतर लोग कचरा समझ कर कूड़ें में डाल देते है। लेकिन क्या आप जानती हैं कि वही पुराना-अकड़ा हुआ टूथब्रश आपके घर के कई छोटे-बड़े कामों में सुपरहीरो की तरह काम आ सकता है?

बता दें कि आप पुराने और खराब हुए ब्रश से उन जगहों जैसे खिड़की के किनारों, गैस बर्नर, टाइल्स के किनारे इत्यादि की सफाई कर सकती हैं, जिसके लिए बाजार से क्लीनिंग ब्रश खरीद कर लाना पड़ता है। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कि पुराने ब्रश का कैसे इस्तेमाल कर सकती हैं।

पुराने ब्रश का दोबारा से कैसे करें इस्तेमाल?

Reuse old toothbrush

टूथब्रश सिर्फ एक पर्सनल हाइजीन टूल नहीं है, बल्कि यह एक मल्टी-यूज हाउसहोल्ड जुगाड़ बन सकता है। इसका इस्तेमाल आप टाइल्स, फर्श, बाथरूम, सिंक, बेसिन और पाइप के किनारे पर जमे मैल को साफ करने में यूज कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले चाकू गर्म करें। अब टूथब्रश के ऊपरी हिस्से को काटकर अलग करें। अब टूथब्रश के नीचे वाले स्टिक को हल्का गर्म करें और उसके ऊपर ब्रश वाले हिस्से को चिपका दें।

इसे भी पढ़ें- पुराना टूथब्रश है बड़े काम की चीज, फेंके नहीं ऐसे करें इस्तेमाल

गहनों की बारीकी से सफाई के लिए

घर में पड़े पुराने ब्रश का इस्तेमाल गहनों की सफाई में इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए क्लीनिंग के लिए घोल तैयार करें। अब पुराने टूथब्रश को हल्का भिगोकर गहनों की बारीक डिजाइनों और कोनों को धीरे-धीरे ब्रश करें।

खिड़की की सफाई के लिए

toothbrush cleaning tips

खिड़की के किनारे पर जमी गंदगी को हटाना मुश्किल भरा काम होता है। खिड़की की डीप क्लीनिंग के लिए लोग बाजार से ब्रश खरीद कर लाते हैं। लेकिन आपको बता दें कि आप पुराने टूथब्रश की मदद से इसकी सफाई कर सकती हैं। इसके लिए सूखे ब्रश को खिड़की के किनारे पर रगड़कर साफ करें।

यह विडियो भी देखें

जूतों के किनारों को चमकाने के लिए

Toothbrush hacs for shoes cleaning

पुराना टूथब्रश की मदद से आप जूतों के सोल और किनारों की सफाई और चमक लाने के लिए इस्तेमाल कर सकती है। जूतों के कोने-किनारे और सिलाई वाली जगहों पर अक्सर धूल, कीचड़ और मैल जम जाती है जिसे कपड़े या हाथ से साफ करना मुश्किल होता है। ऐसे में टूथब्रश आपकी मदद कर सकता है।

पालतू जानवरों की ब्रशिंग के लिए

अगर आपके पास पालतू बिल्ली, कुत्ता या खरगोश है, तो आप पुराने टूथब्रश को ग्रूमिंग टूल की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं। यह तरीका खासकर छोटे जानवरों, पिल्लों या उन हिस्सों के लिए फायदेमंद है जहां बड़ी ब्रश नहीं पहुंच पाती जैसे कानों के पीछे, गर्दन के नीचे या पंजों के आसपास।

इसे भी पढ़ें- क्या है टूथब्रश को साफ करने का सही तरीका?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Freepik

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।