बाथरूम की सफाई में सबसे ज्यादा अगर किसी चीज को इग्नोर किया जाता है, तो वह नल और शॉवर पाइप ही होते हैं। लोगों को लगता है कि नल और शॉवर पाइप क्या ही गंदे होते हैं। लेकिन, नल और शॉवर पाइप पर खारे पानी की वजह से सफेद और हल्के भूरे रंग के दाग जम जाते हैं। यह दाग समय के साथ ज्यादा और जिद्दी हो जाते है, जिन्हें साधारण पानी या साबुन से साफ करना मुश्किल हो सकता है।
नल और शॉवर पाइप पर जमे खारे पानी के दाग साफ करने के लिए ज्यादातर लोग हार्ड केमिकल्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, यह केमिकल्स आपके नल की चमक को फीका कर सकते हैं, साथ ही उन्हें नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। अब सवाल उठता है कि आखिर नल पर जमे खारे पानी के जिद्दी दाग कैसे साफ किए जा सकते हैं, तो यहां हम मोमबत्ती के वैक्स एक ऐसी ट्रिक लेकर आए हैं जो क्लीनिंग में आपकी मदद कर सकती है।
नल से खारे पानी के दाग साफ करने में कैसे मदद कर सकती है मोमबत्ती?
नल और शॉवर पाइप पर जमे खारे पानी के जिद्दी दाग साफ करने के लिए सबसे पहले एक पुरानी मोमबत्ती और एक माइक्रोफाइबर कपड़ा लें। अब इन दोनों की मदद से नल पर जमे खारे पानी के दाग साफ करने की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। आइए, यहां जानते हैं कि कैसे मोमबत्ती खारे पानी के दाग हटाने में मदद कर सकती है।
इसे भी पढे़ं: टाइम की है कमी? 20 मिनट में ऐसे साफ करें बाथरूम, हर कोई करेगा तारीफ
नल को सुखाएं
सबसे पहले एक सूखा कपड़ा लें और उससे नल को अच्छी तरह से पोछ लें। पोछने के बाद यह जरूर चेक करें कि नल पर पानी या गंदगी न हो। ऐसा इसलिए, क्योंकि अगर गंदगी जमी होगी तो वह भी मोम यानी वैक्स के साथ चिपक जाएगी।
मोमबत्ती रगड़ें
अब एक सफेद रंग की मोमबत्ती लें और उसे हल्के हाथों से नल की सतह पर रगड़ें। खासतौर पर उन जगहों पर ध्यान दें, जहां दाग ज्यादा जमा हुआ है। ऐसा करने से मोम यानी वैक्स, नल पर एक पतली परत बना देगा, जो खारे पानी के जमाव को हटाने में मदद कर सकता है।
15 मिनट के लिए छोड़ें
खारे पानी के जमे दागों पर मोमबत्ती को रगड़ने के बाद 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें। ऐसा करने से वैक्स यानी मोम अच्छी तरह से नल पर जम जाएगी और दाग को कमजोर करने में मदद करेगी।
पॉलिश करें
अब एक माइक्रोफाइबर कपड़ा लें और उसकी मदद से नल को हल्के हाथ से पोछें। अगर आपके पास माइक्रोफाइबर कपड़ा नहीं है, तो आप मुलायम सूती कपड़े की मदद भी ले सकती हैं। कपड़े से पोंछने के बाद नल के दाग हट सकते हैं। हालांकि, यह ट्रिक केमिकल्स के मुकाबले थोड़ी कम असरदार हो सकती है। ऐसे में जरूरत पड़ने पर आप इसे 15 से 20 दिन में एक से दो बार रिपीट कर सकती हैं।
इसे भी पढे़ं: इस 1 घोल को बनाकर रोजाना करें बाथरूम की सफाई, गंदे से गंदे फर्श में भी आ जाएगी चमक
इन जगहों से भी खारे पानी के दाग हटाने में मदद कर सकती है मोम
- स्टील का सिंक: खारे पानी के दाग केवल नल या शॉवर पाइप पर ही नहीं जमते हैं। घर में अगर स्टील का सिंक है तो उसपर भी खारे पानी के दाग जम सकते हैं। ऐसे में स्टील सिंक की सफाई में भी मोम आपकी मदद कर सकती है। इसके लिए सबसे पहले पुराना मोमबत्ती लें और उसे पूरी तरह से सिंक पर घिस दें। 10 से 15 मिनट छोड़ें और फिर सॉफ्ट कपड़े की मदद से सफाई करें।
- नाली की जाली: स्टील की नाली की जाली पर भी खारे पानी के दाग जम जाते हैं। ऐसे में उसे क्लीन करने के लिए पुरानी मोमबत्ती की मदद ली सकती है। हालांकि, ध्यान रहे कि जब भी जाली क्लीन करें तो उसपर 10 से 15 मिनट के लिए पानी न पड़ने दें। तब ही दाग अच्छी तरह से निकल सकते हैं।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों