हम सभी की वैनिटी में कई तरह के मेकअप प्रोडक्ट्स होते हैं, जिन्हें हम हर दिन इस्तेमाल करते हैं। लेकिन जब वे खत्म हो जाते हैं तो हम नया प्रोडक्ट ले आते हैं और पुराने खाली मेकअप कंटेनर को यूं ही बाहर फेंक देते हैं। लेकिन वास्तव में आपको उन कंटेनर को बिल्कुल भी नहीं फेंकना चाहिए, क्योंकि आप उन्हें कई अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल कर सकती हैं।
मेकअप कंटेनर का दोबारा इस्तेमाल करना न केवल कचरे को कम करने का एक बेहतरीन तरीका है, बल्कि यह आपको कई चीजों को आसानी से आर्गेनाइज करने में मदद करता है। आप इसकी मदद से अपने छोटे-छोटे गहनों को स्टोर करने से लेकर मेकअप प्रोडक्ट को रिफिल करने तक कई मजेदार काम का सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आप पुराने मेकअप प्रोडक्ट कंटेनर को किन-किन तरीकों से रियूज कर सकती हैं-
अगर आपका कॉम्पैक्ट केस खाली हो गया है तो आप उसे छोटे इयररिंग से लेकर रिंग या डेलीकेट नेकपीस तक को आसानी से रख सकती हैं। ये आर्गेनाइजर ट्रैवल फ्रेंडली भी हैं, इसलिए आप इन्हें कहीं बाहर भी बिना किसी परेशानी के ले जा सकते हैं। आपको बस इतना करना है कि आप कॉम्पैक्ट केस में से किसी भी बचे हुए प्रोडक्ट को अच्छी तरह साफ करें। अब अपनी ज्वेलरी को किसी भी तरह की स्क्रैच से बचाने के लिए नीचे कॉटन या कपड़े का एक टुकड़ा रखें। बस आपका कॉम्पैक्ट ज्वैलरी आर्गेनाइजर इस्तेमाल के लिए तैयार है।
खाली मेकअप प्रोडक्ट कंटेनर को इस्तेमाल करने का यह भी एक बेहतरीन आइडिया है। आप अपने डेली स्किन केयर व हेयर केयर प्रोडक्ट को इसमें दोबारा रिफिल कर सकती हैं। आजकल मार्केट में आपको पाउच में भी कई तरह के मेकअप प्रोडक्ट्स मिलते हैं, जिन्हें सही तरह से स्टोर करने के लिए किसी कंटेनर की जरूरत पड़ती है। इसके अलावा, कई बार हम खुद घर पर भी कई तरह के प्रोडक्ट्स बनाकर इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। ऐसे में आप इन्हीं खाली कंटेनर का इस्तेमाल करें। आप अपने खाली छोटे मेकअप कंटेनर को लिप बाम, बॉडी बटर या यहां तक कि होममेड आई क्रीम आदि को भी इसमें रखने का मन बना सकती हैं। बस इस्तेमाल से पहले आप साबुन और गर्म पानी की मदद से इसे अच्छी तरह से साफ करके पूरी तरह से सुखा लें।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: पॉमपॉम की मदद से बनाई जा सकती हैं ये अमेजिंग क्राफ्ट आइटम्स
अगर आपके घर में छोटे बच्चे हैं या फिर आप अक्सर क्राफ्ट करना पसंद करते हैं तो ऐसे में आप इसे मेकअप कंटेनर को बतौर क्राफ्ट आइटम स्टोरेज भी इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आपके पास आईशैडो या लिपस्टिक केस खाली हो गया है तो आप इसे अच्छी तरह क्लीन करके इसमें बीड्स, सेक्विन, बटन आदि को रख सकते हैं। साथ ही साथ, आप इन्हें अच्छी तरह लेबल करके रखें। इससे आपका क्राफ्ट स्पेस अधिक क्लीन व आर्गेनाइज नजर आएगा।
इसे भी पढ़ें: पेपर प्लेट की मदद से बनाए जा सकते हैं यह क्राफ्ट आइटम्स
पुराने मेकअप कंटेनर को बतौर गिफ्ट बॉक्स भी इस्तेमाल किया जा सकता है। बस आप उन्हें पेंट करें या फिर एक अलग तरह से डेकोरेट करें। अब आप इसमें कोई छोटी गिफ्ट आइटम आदि रखकर किसी खास को दे सकते हैं। यह यकीनन उन्हें काफी अच्छा लगेगा।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।