मेकअप करना हम सब पसंद करते हैं और इसके लिए हम इंटरनेट पर काफी तरह की रिसर्च भी करते हैं। वहीं बात अगर मेकअप ट्यूटोरियल्स की करें तो वो आपको इंटरनेट पर मिल ही जाएंगे और मेकअप करने के कई तरीके भी बता देंगे, लेकिन क्या आप यह बात आपको पता है की किन वजहों क्र कारण आपका मेकअप भद्दा नजर आने लगता है?
अगर नहीं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको बताने वाले हैं कि किन गलतियों के कारण आपका मेकअप खराब नजर आने लगता है। तो आइए जानते है-
आई मेकअप के समय
कई बार हम आई मेकअप जल्दबाजी में करते हैं, जिसके कारण आईलाइनर या काजल लगाते समय वह फैल जाता है। बता दें कि आई मेकअप करते समय आपको हमेशा हल्के हाथों के प्रेशर का इस्तेमाल करना होगा। साथ ही आई मेकअप करते समय जल्दबाजी बिल्कुल भी न करें ताकि आप सही तरीके से आईशैडो के कलर्स को ब्लेंड कर पाएं। ऐसा करने से आपका आई मेकअप क्रीजलेस नजर आएगा। (आई मेकअप करने के लिए टिप्स)
इसे भी पढ़ें :क्या 30 की उम्र के बाद रेटिनॉल है जरूरी? जानें एंटी-एजिंग स्किन केयर सीक्रेट
बेस मेकअप के लिए
आई मेकअप के बाद बारी आती है बेस मेकअप की। बता दें कि बेस मेकअप करते समय अगर आप सही तरीके से क्रीम प्रोडक्ट्स को ब्लेंड नहीं करेंगी तो चेहरे पर प्रोडक्ट इकठ्ठा हो जाएगा, जिसके कारण चेहरे पर क्रीज बनने लगेंगी और आपका मेकअप क्रैक होने लग सकता है। (न्यूड मेकअप करने का आसान तरीका)
स्किन केयर पर ध्यान न देना
हम जल्दबाजी में मेकअप तो कर लेते हैं, लेकिन मेकअप करने से पहले अपनी त्वचा के अनुसार स्किन केयर नहीं करते हैं। बता दें कि सही तरह से स्किन केयर न करने से भी आपका मेकअप बेस भद्दा नजर आ सकता है और यही छोटी सी गलती आपका पूरा लुक खराब भी कर सकती है।
इसे भी पढ़ें :अपनी उम्र से 10 साल बड़ी लगती हैं तो इस फेस मास्क को ट्राई करें
मेकअप फिनिशिंग को नजरअंदाज करना
कई बार हम मेकअप को सेट नहीं करते हैं, जिसके कारण हमारा मेकअप लॉन्ग-लास्टिंग नहीं रहता और कुछ ही समय में भद्दा नजर आने लगता है। इसलिए हमेशा आपको मेकअप को टच-अप देने के लिए सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करना चाहिए।
इसी के साथ अगर अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो कीजिए।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों