Reuse Old Helmet for Home Decor: होम डेकोरेशन के लिए ऐसे इस्तेमाल करें घर पर पड़ा पुराना हेलमेट

हेलमेट को दीवार पर लटका कर वॉल आर्ट के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। आप उसे अलग किस्म के रंगों, ग्लिटर, स्टिकर और अन्य सजावटी वस्तुओं का इस्तेमाल करके सजा सकते हैं।

reuse old helmet for home decor

क्या आपके घर में कोई पुराना हेलमेट पड़ा हुआ है और क्या आप उसे फेंकने की सोच रहे हैं, तो रुकिए! आप उस हेलमेट को फेंकने की बजाय उसे एक खूबसूरत डेकोर पीस में बदल सकते हैं। साथ ही आप अपने पुराने हेलमेट को रीसायकल कर सकते हैं या किसी जरूरतमंद को दे सकते हैं। पुराने हेलमेट का इस्तेमाल करके सुंदर प्लांटर भी बनाया जा सकता है। यहां कुछ आसान तरीके दिए गए हैं जिनसे आप अपने पुराने हेलमेट को घर की सजावट के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं:

गार्डन डेकोरेशन

सबसे पहले आपको यह तय करना होगा कि आप हेलमेट का असली रंग रखना चाहते हैं या नहीं। अगर रंगना चाहते हैं तो आप इसे चमकीला पीला रंग सकते हैं। फिर कुछ हिस्सों को रंगने के बाद ऐक्रेलिक स्प्रे पेंट करना चाहिए।

यह थोड़ा मुश्किल भरा हो सकता है, हेलमेट को आधार से जोड़ने के लिए एक पुराने मोमबत्ती स्टैंड का इस्तेमाल करें। इसमें हॉट ग्लू के बजाए आप दोनों हिस्सों को जोड़ने के लिए कील, स्क्रू या यहां तक कि एम-सील का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

What to do with expired helmet

आप ड्रिलिंग मशीन की मदद से आसानी से हेलमेट में छेद कर सकते हैं। यह आपके लिए पूरी प्रक्रिया को बहुत आसान बना देता है। आखिर में, अपने पौधे को उसके ऊपर रखने के लिए नीचे एक प्लेट या कंटेनर रखें। फ़िर क्या, बस इसमें एक सुंदर पौधा लगाएं और इसे अपने गेस्ट रूम में रखें ताकि कमरे में आने वाले किसी भी व्यक्ति का ध्यान आकर्षित हो सके।

फ्लोअर पॉट

हेलमेट को एक फ्लोअर पॉट बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। आप उसे पेंट करके या उसे अच्छे से साफ करके उसमें मिट्टी और पौधे डाल सकते हैं। हेलमेट को रंग दें और उसमें छोटे-छोटे पौधे लगाएं। आप हेलमेट को दीवार पर टांग सकते हैं या इसे टेबल पर रख सकते हैं।

ज्वेलरी बॉक्स

हेलमेट को रंग दें और उसमें गद्देदार अस्तर लगाएं। आप हेलमेट को अपनी ज्वेलरी, गहने या अन्य छोटी वस्तुओं को स्टोर करने के लिए उपयोग कर सकते हैं।

What do with expired helmet

इसे भी पढ़ें: Reuse Ideas: दवाई के खाली रैपर को किचन में ऐसे करें रियूज

वॉल आर्ट या लैंप

हेलमेट को दीवार पर लटका कर वॉल आर्ट के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। आप उसे अलग किस्म के रंगों, ग्लिटर, स्टीकर और अन्य सजावटी वस्तुओं का इस्तेमाल करके सजा सकते हैं। हेलमेट को एक लैंप के आधार के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। आप उसे एक लैंप शेड के साथ जोड़ सकते हैं और उसे अपने कमरे में कहीं भी रख सकते हैं।

with expired helmet

बुकेंड या पेन स्टैंड

हेलमेट को एक बुकेंड के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। आप इसमें किताबें रखने के लिए उपयुक्त स्थान के तौर पर उपयोग कर सकते हैं। हेलमेट के ऊपरी भाग में एक छेद ड्रिल करें और उसमें पेन स्टैंड डालें। आप हेलमेट को अपनी स्टडी टेबल या ऑफिस डेस्क पर रख सकते हैं।

मनी बैंक

हेलमेट के ऊपरी हिस्से में एक छोटा सा छेद ड्रिल करें और इसका इस्तेमाल पैसे सेव करने वाला बॉक्स तैयार करें। आप हेलमेट को अपनी स्टडी टेबल, ऑफिस डेस्क या ड्रेसिंग टेबल पर रख सकते हैं।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP