herzindagi
hair care hacks for woman who wear helmet daily

रोज हेलमेट के कारण स्कैल्प इरिटेशन और फ्रिजी बालों की होने लगी है समस्या, तो अपनाएं ये आसान हेयर केयर हैक्स

अगर आपको हर दिन हेलमेट पहनना पड़ता है तो ऐसे में स्कैल्प इरिटेशन और फ्रिजी बालों की समस्या होना आम है। इससे निपटने के लिए आप कुछ आसान हेयर केयर हैक्स अपना सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-10-05, 10:01 IST

हम सभी स्कूटी चलाती ही हैं। लेकिन ऐसी कई लड़कियां हैं जो अपने ऑफिस या कॉलेज हर दिन स्कूटी लेकर जाती हैं। अगर आपकी फील्ड जॉब है तो ऐसे में आपको पूरा दिन स्कूटी चलानी पड़ती होगी और उस दौरान हेलमेट लगाना बहुत जरूरी होता है। यह हमारी सेफ्टी के लिए भी है। लेकिन जब हर दिन हेलमेट लगाया जाता है, तो इसका हर्जाना कहीं ना कहीं बालों को भुगतना पड़ता है। हर दिन हेलमेट लगाने से ना केवल बाल पसीने में भीग जाते हैं, बल्कि स्कैल्प इरिटेशन, फ्रिजी हेयर व फ्लैट रूट्स जैसी अन्य भी कई समस्याएं शुरू हो जाती हैं। ऐसे में समझ में नहीं आता कि बालों का ख्याल किस तरह रखा जाए। हालांकि, आपको घबराने या परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। रोज़ की राइड्स के लिए आपके बालों को नुकसान नहीं पहुंचाएगी, अगर आप कुछ आसान हेयर हैक्स को आजमाती हैं। इन हैक्स की मदद से और थोड़ी देखभाल से आप अपने स्ट्रैंड्स को प्रोटेक्ट कर सकती हैं, फ्रिज कम कर सकती हैं और बालों को हेल्दी और स्मूद रख सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको कुछ ऐसे ही आसान हेयर हैक्स के बारे में बता रही हैं-

समझदारी से चुनें हेयरस्टाइल

जब आप हेलमेट पहन रही हैं तो आपको अपने हेयरस्टाइल को समझदारी से चुनना चाहिए। इस दौरान टाइट पोनीटेल या बन को अवॉयड करें। कोशिश करें कि आप लूज हेयरस्टाइल जैसे ढीला चोटी या लो पोनीटेल बनाएं। दरअसल, टाइट बाल हेलमेट के अंदर खिंचते हैं और टूट सकते हैं। जिससे आपको दोमुंहे बालों की समस्या हो सकती है। वहीं, लूज हेयरस्टाइल करने से बालों के रूट्स पर तनाव कम रहता है।

hair care hacks for woman who wear helmet daily1

इसे भी पढ़ें- बालों में क्लेचर लगाने के बजाय लगाएं ये हेयर एक्सेसरीज, दिखेंगी खूबसूरत

ड्राई शैम्पू या हेयर मिस्ट का करें इस्तेमाल

यह एक आसान हैक है, लेकिन आपके बेहद काम आ सकती है। कोशिश करें कि आप हेलमेट पहनने से पहले ड्राई शैम्पू या हेयर मिस्ट इस्तेमाल करें। जहां ड्राई शैम्पू पसीना और ऑयल सोख लेता है, बाल फ्रेश रहते हैं। हेयर मिस्ट ड्रायनेस और हेलमेट से पैदा होने वाली स्टैटिक को रोकता है। इससे बालों को हेलमेट से कम से कम नुकसान होता है।

hair care hacks for woman who wear helmet dailyss

हाइड्रेटिंग हो शैम्पू व कंडीशनर

आप अपने बालों की केयर करने के लिए किस तरह के हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, यह बहुत अधिक मायने रखता है। हर रोज हेलमेट पहनने से बाल रूखे व बेजान हो सकते हैं क्योंकि हेलमेट में गर्मी और पसीना फंस जाता है। इसलिए, हमेशा ऐसे शैम्पू और कंडीशनर को चुनें जो बालों को हाइड्रेट और रिपेयर करें। मॉइश्चराइजिंग प्रोडक्ट्स बालों की खोई नमी को वापस लाते हैं, जिससे बाल सिल्की व स्मूद बनते हैं। साथ ही साथ, इस तरह वे हेलमेट के अंदर रगड़ से टूटने से बचते हैं।

hair care hacks for woman who wear helmet daily2

यह भी पढ़ें: Accessories For Women: यंग लड़कियां श्रद्धा कपूर से लें एक्सेसरीज आइडिया, दिखेंगी खूबसूरत

बालों की सही तरह से करें केयर

हेलमेट हटाने के बाद बालों की सही तरह से केयर करना बेहद जरूरी है। इसके लिए बालों को धीरे-धीरे चौड़े दांत वाली कंघी से सुलझाएं और हल्का लीव-इन कंडीशनर लगाएं। जहां कंघी से उलझे बाल टूटने से बचते हैं और लीव-इन कंडीशनर पसीने और गर्मी से खोई नमी को वापस लाता है। इसके अलावा, बालों की सेहत का ध्यान रखने के लिए आप सप्ताह में एक बार हेयर मास्क या डीप कंडीशनिंग जरूर करें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।