फेस्टिवल सीजन शुरू हो चुका है और इस दौरान हम सभी अपने घर को बेहद ही खूबसूरत तरीके से सजाने की तैयारियों में जुट जाते हैं। फेस्टिवल में हम जिस तरह खुद को सजाते-संवारते हैं, ठीक उसी तरह घर को संवारना भी हम सभी को अच्छा लगता है। लेकिन कभी-कभी सजावट की तैयारियों के बीच में घर छोटा दिखने लगता है। हो सकता है कि पूरे घर में लाइट से लेकर सजावट का सामान इस्तेमाल करने की वजह से आपका घर काफी भरा-भरा महसूस हो रहा है। ऐसे में आप यकीनन यह सोच रहे होंगे कि अपने घर को अव्यवस्थित किए बिना सब कुछ कैसे मैनेज करें।
हालांकि आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। अगर आपका घर छोटा है तो भी आप उसे बेहद ही खूबसूरती के साथ सजा सकते हैं और अपने घर के स्पेस को भी मैनेज कर सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही आसान टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने घर को फेस्टिवल टाइम में डेकोरेट करते हुए स्पेस को मैनेज कर सकते हैं-
डेकोरेशन से पहले डिक्लटर
अगर आप चाहती हैं कि फेस्टिवल टाइम पर डेकोरेशन के बाद आपका घर बहुत अधिक भरा-भरा ना लगे तो इसका सबसे पहला व बेहतरीन तरीका है कि आप अपने घर को डेकोरेट करने से पहले डिक्लटर करें। जब आप ऐसा करते हैं तो इससे आप अपने घर का बहुत सारा टूटा-फूटा व बेकार सामान बाहर कर देते हैं और आपको अपना घर अधिक स्पेशियस दिखता है। इतना ही नहीं, आपको यह समझने में भी मदद मिलती है कि घर को बेहतरीन तरीके से सजाने के लिए आपको किन चीजों की जरूरत होगी।
कॉर्नर का करें इस्तेमाल
फेस्टिवल के दौरान घर को सजाते समय कॉर्नर को अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है, लेकिन इन्हें आप बेहद ही समझदारी से इस्तेमाल कर सकते हैं। मसलन, वहां पर एक लंबा फूलदान या छोटी मूर्ति रखी जा सकती है। इससे घर का लुक एकदम से बदल जाता है और आपको अपना घर भरा-भरा या फैला हुआ महसूस नहीं होता है।
इसे भी पढ़ें-करवा चौथ पर पुरानी चूड़ियों से तोरण बनाकर ऐसे डेकोरेट करें अपना घर, कहां से खरीदा पूछने पर मजबूर हो जाएंगी सहेलियां
वर्टिकल स्पेस का करें इस्तेमाल
यह भी एक बेहतरीन तरीका है घर के स्पेस को मैनेज करते हुए उसे बेहतरीन तरीके से सजाने का। अक्सर लोग ऐसी डेकोरेटिव आइटम्स खरीदते हैं, जिन्हें जमीन पर रखा जा सके। लेकिन आपके फ्लोर का स्पेस बचे, इसलिए आप वर्टिकल स्पेस का इस्तेमाल करने पर विचार कें। मसलन, आप अपने घर की दीवारों से लेकर दरवाजों और खिड़कियों पर फेस्टिव माला, फेयरी लाइट या सजावटी सामान लटकाएं। आप चाहें तो रिमूवेबल हुक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे फेस्टिवल सीजन के बाद आप अपने घर के लुक को आसानी से बदल सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-कम बजट में अपने घर को दोबारा डेकोरेट करने के लिए फॉलो करें ये शानदार टिप्स
एक जगह पर करें फोकस
अगर आपके घर में स्पेस प्रोब्लम है तो ऐसे में आपको अपने हर कमरे या हर एरिया को सजाने की जगह एक फोकस एरिया ढूंढना चाहिए। कोशिश करें कि वह ऐसी जगह हो, जहां पर हर कोई इकट्ठा हो। ऐसे में घर देखने में भी अच्छा लगेगा और आपके लिए स्पेस मैनेज करना भी आसान हो जाएगा। अगर आप पूरे घर को सजाने का मन बना रहे हैं तो बाकी जगहों पर वर्टिकल स्पेस में सजावट करें।
इसे भी पढ़ें-नवरात्रि में महंगी डेकोरेशन नहीं, पानी की बोतल के ढक्कनों से सजा सकती हैं घर के मंदिर की दीवारें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों