खराब और टूटे हुए इयररिंग्स को फेंके नहीं, ऐसे करें इस्तेमाल

खराब और पुराने इयररिंग्स का आप क्या करते हैं? इस आर्टिकल में जानें कुछ आसान टिप्स जिनकी मदद से आप इयररिंग्स को अलग-अलग कामों के लिए इस्तेमाल कर पाएंगे। 

 
What do you do with old earrings

आप अपनी हर एक चीज को अलग-अलग कामों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे अगर आपके घर का सामान या मेकअप का कोई सामान खराब या पुराना हो गया है, तो आप उसे भी फेंकने की बजाए अलग-अलग कामों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं इयररिंग्स को पहनने की बजाए आप कैसे अलग-अलग कामों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

इयररिंग्स से सजाएं अपना घर

how to decorate house with old earrings

इयररिंग्स बहुत बार पूरे ठीक होते हैं, लेकिन उनका कान में पहनने वाला हिस्सा टूट जाता है। ऐसा होने पर आप इयररिंग्स से अपने घर को सजा सकते हैं। हम सभी के घर के बहुत से हिस्से सिंपल होते हैं। ऐसे में घर को खास लुक देने के लिए आप अलग-अलग रस्सी और पुरानी चेन के नीचे इयररिंग्स का हिस्सा लगाकर घर सजाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

पुराने इयररिंग्स से बनाएं वॉल हैंगिंग

घर को खूबसूरत लुक देने के लिए आप इयररिंग्स की मदद से वॉल हैंगिंग बनाकर भी यूज कर सकते हैं। वॉल हैंगिग बनाने के लिए आपको एक कार्ड बोर्ड लेना है। अब इस कार्ड बोर्ड पर अलग-अलग रस्सी लगाएं और नीचे इयररिंग्स लगा दें। आपके पास जितने ज्यादा इयररिंग्स होंगे, उतना ही बड़ा वॉल हैंगिग बनेगा।

पुराने इयररिंग्स से सामान को खूबसूरत कैसे बनाएं

resue old earrings hacks

पुराने और खराब इयररिंग्स को आप चीजों को खूबसूरत लुक भी दे सकते हैं। दरअसल बहुत से इयररिंग्स में मोटे-मोटे स्टोन लगे होते हैं। इस स्टोन्स को आप सैंडल, पर्दे और घर के किसी भी शोपीस पर लगा सकते हैं।

खराब इयररिंग्स से बनाएं हेयरपिन

reuse hair pin

इन सभी टिप्स के अलावा आप पुरानी और खराब इयररिंग्स से हेयरपिन भी बना सकते हैं। आपको बस बॉबी पीन पर कलर करके उसके ऊपरी हिस्से पर इयररिंग्स का वो हिस्सा लगाना है, जो आप लगाना चाहते हैं।

इसे भी पढ़ेंःबोतल के ढक्कन को फेंके नहीं, ऐसे करें रियूज

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: HerZindagi, Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP